यहां से UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPSSSC Tubewell Operator 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSSSC Tubewell Operator 2023 की अधिसूचना के साथ ही UPSSSC Tubewell Operator Syllabus सिलेबस जारी कर दिया है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi PDF को डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने PET (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) परीक्षा में शामिल होंगे।
UPSSSC Tubewell Operator Syllabus: UPSSSC ने नलकूप चालक के पद के लिए पाठ्यक्रम जारी किया है परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए आपको 1.5 घंटे अर्थात 90 मिनट का समय दिया जाएगा। नलकूप चालक लिखित परीक्षा में आप से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा ऑफलाइन वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी आधारित परीक्षा होगी और इस परीक्षा में आपसे तीन विषयों हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता, सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं प्रारंभिक अंकगणित तथा ट्रेड से संबंधित प्रश्न से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की परीक्षा में कौन-कौन से विषय पर कितने प्रश्न आते हैं और कितने नंबर के प्रश्न आते हैं तथा चयन प्रक्रिया क्या है इन सब की जानकारी हम यहां आपको देने जा रहे हैं। विषयनुसार नलकूप चालक पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2022 जाने के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।
UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi PDF 2022
UPSSSC Tubewell Operator 2022 की अधिसूचना 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी UPSSSC Tubewell Operator 2022 के परीक्षा का बारे संपूर्ण जानकारी ओवरव्यू नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi के PDF को नीचे दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सकतें हैं।

संस्था का नाम | UPSSSC |
परीक्षा का नाम | UPSSSC Tubewell Operator 2023 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
पद का नाम | नलकूप चालक (Tubewell Operator) |
एग्जाम तारीख | Soon |
कुल चरण | 02 चरण |
नौकरी करने का स्थान | उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | upsssc.gov.in |
Note – UPSSSC Tubewell Operator के Syllabus को समझने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश नलकूप चालक के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बोर्ड द्वारा किस प्रकार की UPSSSC Tubewell Operator Selection Process चयन प्रक्रिया (Selection Process) एवं परीक्षा पैटर्न UPSSSC Tubewell Operator Exam Pattern (Exam Pattern) अपनाया जाता है।
UPSSSC Tubewell Operator Selection Process in Hindi
यदि हम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा नलकूप चालक के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो UPSSSC Tubewell Operator 2022 के Selection Process को कुल 02 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी तथा दूसरे चरण में परीक्षा को उत्तीर्ण किए हुए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के लिए आयोजित किए जाने वाले चरणों की विस्तृत चर्चा नीचे की गई है।यह दोनो चरण इस प्रकार हैं –
- Written Exam (लिखित परीक्षा)
- Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
Written Exam (लिखित परीक्षा) :- उत्तर प्रदेश नलकूप चालक परीक्षा 2022 के प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए उम्मीदवारों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी लिखित परीक्षा कुल 120 प्रश्नों की होगी। प्रश्नपत्र कुल 120 अंको का होगा जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में आपसे तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें आपसे हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता विषय से 25 अंक के 25 प्रश्न और सामान्य बुद्धि परीक्षण से 35 अंकों के 35 प्रश्न तथा आपके ट्रेड से संबंधित 60 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Document Verification (दस्तावेज सत्यापन) :- जिन उम्मीदवारों ने अधिकारी कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और उनके नाम मेरिट लिस्ट में शामिल हैं अर्थात लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण में दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। जहां उम्मीदवारों से संबंधित दस्तावेज जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड फोटो आदि को मांगा जाता है जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की जाती है।
UPSSSC Tubewell Operator Exam Pattern in Hindi
हम आपको लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे है लिखित परीक्षा मे आप से कुल 3 विषयों से 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें पहला विषय है हिंदी परिज्ञान लेखन योग्यता जिससे 25 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा दूसरा विषय है सामान्य बुद्धि परीक्षण एवंग प्रारंभिक अंकगणित जिससे 35 प्रश्न तथा आपके ट्रेड से संबंधित 60 प्रश्न पूछे जाते हैं इन तीनों को मिलाकर कुल आप से 120 प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में नेगेटिव का भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। UPSSSC Tubewell Operator का पूरा विस्तृत परीक्षा पैटर्न Exam Pattern नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे देख सकते है।
विषय (Subject) | प्रश्न की संख्या (Question) | अंक (Mark) | समय (Time) |
हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता | 25 प्रश्न | 25 | |
सामान्य बुद्धि और प्रारंभिक गणित | 35 प्रश्न | 35 | |
ट्रेड से संबंधित प्रश्न | 60 प्रश्न | 60 | |
कुल (Total) | 120 | 120 | 1.5 घंटा अर्थात 90 मिनट |
- इस परीक्षा में आपसे 3 विषयों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका संपूर्ण पाठ्यक्रम हमने नीचे दिया है।
- लिखित परीक्षा बहुविकल्पी वस्तुनिष्ठ प्रकार आधारित परीक्षा होगी।
- इस परीक्षा में आपसे हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता विषय से 25 प्रश्न तथा सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं प्रारंभिक अंकगणित विषय से 35 प्रश्न और पेट से संबंधित 60 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
- UPSSSC Tubewell Operator लिखित परीक्षा के लिए आपको कुल 1.5 घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग काफ प्रावधान है। दो प्रश्न के उत्तर गलत होने पर एक प्रश्न के उत्तर का अंक काटा जाएगा।
UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi 2022
यहां नीचे अब हम आपको UPSSSC Tubewell Operator भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को विषयवार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को सरल कर सकें तथा हमने सिलेबस UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi की PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
UPSSSC Tubewell Operator Hindi Knowledge & Writing Skill Syllabus
हिंदी भाग में विद्यार्थियों से हिंदी भाषा के ज्ञान समाज तथा लेखन योग्यता संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे या भाग उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा के स्तर का होगा।
- संधि
- विलोम शब्द
- वाक्यांशों के लिए एक शब्द
- मित्रवाची
- लिंग
- मुहावरे
- लोकोक्तियां
- सामान्य शब्द
- अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद
- अपठित गद्यांश से पांच प्रश्न
- पत्र लेखनीय
UPSSSC Tubewell Operator General Intelligence Syllabus in Hindi
इस भाग मे पूछे जाने वाले प्रश्नों का उद्देश्य किसी नवीन परिस्थिति को समझने, उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण कर पहचान करने एवं तर्क करने की योग्यता को मापना है। इस भाग मे ऐसे प्रश्न भी पूछे जाएंगे, जो अनुदेशों को समझने, सम्बन्धों / समानताओ/संगतताओं का पता लगाने, निष्कर्ष निकालने तथा बौद्धिक क्रियाओं से संबन्धित हो ।
भिन्न भिन्न, दशमलव भिन्न, एलसीएम, एचसीएम, भिन्न एवं दशमलव के गुणा तथा भाग, भिन्न का दशमलव में रूपान्तरण एवं दशमलव का भिन्न में रूपान्तरण, वैज्ञानिक कैलकुलेटर के प्रयोग मे साधारण समस्याएँ। वर्गमूल– वर्ग एवं वर्गमूल, वर्गमूल निकालने की विधि, कैलकुलेटर के प्रयोग मे साधारण समस्या। अनुपात एवं समानुपात संबन्धित समस्याओं पर साधारण गणना प्रतिशत परिचय, साधारण गणना, प्रतिशत को दशमलव तथा भिन्न मे रूपान्तरण एवं दशमलव तथा भिन्न को प्रतिशत में रूपान्तरण। बीजगणित- जोड़, घटाना, गुणा, भाग, बीजीय सूत्र, रेखीय समीकरण (द्विचरीय) । क्षेत्रमिति- वर्ग, आयत, समानान्तर चतुर्भुज, त्रिभुज, वृत्त, अर्धवृत्त का क्षेत्रफल तथा परिधि ठोस का आयतन घन, घनाभ, सिलेन्डर, स्फीयर । ठोस का सतहीय क्षेत्रफल– घन, घनाभ, सिलेन्डर, स्फीयर त्रिकोणमिती – त्रिकोणमितीय अनुपात, कोण की माप, त्रिकोणमितीय टेबल।
यह भाग उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा के स्तर का होगा
UPSSSC Tubewell Operator Trade Related Syllabus in Hindi
इस भाग में अभ्यर्थियों से आई0टी0आई0 ट्रेड सम्बन्धी समान्य जानकारी के प्रश्न पूछे जायेंगे यथा (1) आधारभूत सुरक्षा परिचय व्यक्तिगत सुरक्षा, आधारभूत चोट निवारण, आधारभूत प्राथमिक चिकित्सा, जोखिम की पहचान और परिहार, खतरा चेतावनी, सावधानी के लिए सुरक्षा चिन्ह और निजी सुरक्षा संदेश, अग्निशामक यन्त्र का प्रयोग, उद्योगों में सम्मिलित विभिन्न सुरक्षा मानका विद्युत की मौलिक अवधारणायें- इलेक्ट्रान सिद्धान्त, मुक्त इलेक्ट्रान, मूलभूत तत्व, परिभाषा, विद्युत प्रवाह का प्रभाव एवं इकाई, व्याख्या, कंडक्टर की परिभाषा एवं गुण, इन्सुलेटर एवं सेमी कन्डक्टर सोल्डर्स, फ्लक्स एवं सोल्डरिंग तकनीक, ब्रेजिंग प्रतिरोधक के प्रकार एवं गुण, विशिष्ट प्रतिरोध, ओम का नियम, साधारण विद्युत सर्किट एवं समस्यायें प्रतिरोधक प्रतिरोध के नियम सीरीज, समानान्तर एवं कम्बीनेशन सर्किट । किरचॉफ का नियम एवं अनुप्रयोग, स्वीटस्टोन ब्रिज सिद्धान्त एवं उसका अनुप्रयोग इंजीनियरिंग धातु के भौतिक गुण रंग, भार, संरचना एवं चालकता, चुम्बकीय फ्यूजिबिलिटी, विशिष्ट गुरुत्व, यौन्त्रिक गुण लचीलापन, विस्तारण योग्यता (मैलियेबिलिटी), कठोरता (हार्डनेस), भंगुरता (ब्रिटिलनेस), ठोसपन (टफनेस), टेनेसिटी एवं एलास्टिसिटी। डिजिटल माइक्रोमीटर वर्नियर कैलीपर्स, सिद्धान्त, निर्माण, श्रेणीकरण, वाचन, अनुप्रयोग एवं देखरेख वर्नियर बेवेल प्रोटेक्टर, निर्माण, श्रेणीकरण, वाचन, अनुप्रयोग एवं देखरेख । डायल, वर्नियर कैलीपर्स, डिजिटल वर्नियर कैलीपर्स
(2) इकाई इकाई प्रणाली- एफपीएस, सीजीएस, एमकेएस / एसआई यूनिट, लम्बाई की इकाई, द्रव्यमान एवं समय, इकाई का रूपान्तरण पदार्थ विज्ञान भौतिक एवं यान्त्रिक गुण, प्रकार- लौह एवं अलौह, लौह एंव अलौह में अन्तर आयरन, कास्ट आयरन, राट आयरन, स्टील का परिचय, आयरन तथा स्टील में अन्तर
मित्र धातु स्टील, कार्बन स्टील, स्टेनलेस स्टील, अलौह धातुएं, अलौह मिश्र धातुए। द्रव्यमान, भार तथा घनत्व द्रव्यमान, द्रव्यमान तथा भार की इकाई, द्रव्यमान तथा भार में अन्तर, घनत्व, घनत्व की इकाई, धातुओं का विशिष्ट गुरुत्व चाल एवं वेग- विधान्ति एवं गति, चाल, वेग, चाल एवं वेग में अन्तर, त्वरण, मन्दता, गति के समीकरण, सम्बन्धित सरल समस्यायें कार्य, शक्ति तथा ऊर्जा कार्य, कार्य की इकाई, 3 शक्ति, शक्ति की इकाई, इंजन की अश्वशक्ति, यान्त्रिक दक्षता, ऊर्जा, ऊर्जा का उपयोग, पोटेन्शियल एण्ड काइनेटिक एनर्जी, पोटेन्शियल एण्ड काइनेटिक एनर्जी के उदाहरण । ऊष्मा और तापमान ऊष्मा और तापमान, ऊष्मा और तापमान की इकाईयां, ऊष्मा और तापमान में अन्तर क्वथनांक, गलनांक, तापमान का पैमाना, तापमान के विभिन्न पैमानों के बीच सम्बन्ध, थर्मामीटर, पायरोमीटर, ऊष्मा का संचरण, चालन, संवहन, विकिरण बल- बल की परिभाषा, कम्प्रेसिव, टेन्साइल, शीयर बल तथा साधारण समस्यायें । स्ट्रेस, स्ट्रेन, अल्टीमेट स्ट्रेन्थ, सुरक्षा के कारका एमएस के लिए स्ट्रेस स्ट्रेन वक्र का बुनियादी अध्ययन । तापमान मापी उपकरण ठोस एवं द्रव की विशिष्ट ऊष्मा ऊष्मीय चालकता – ऊष्मा हानि, ऊष्मा अर्जन। चक्रीय गति- चक्रीय गति एवं रेखीय गति के बीच सम्बन्ध, केन्द्रापसारक बल, केन्द्राभिमुख बल।
UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi PDF Download Link
UPSSSC Tubewell Operator Syllabus PDF | Click Here |
Official website link | Click Here |
UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर
UPSSSC Tubewell Operator का सिलेबस क्या हैं?
UPSSSC Tubewell Operator का सिलेबस हमने अपने पोस्ट में दिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं तथा इस परीक्षा में 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण से पसंद है उपलब्ध कराया है। UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi को पढ़े।
क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?
आपको बताया था कि UPSSSC Tubewell Operator की परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है इस परीक्षा में 1/2 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
Tubewell Operator की लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
लिखित परीक्षा में आप के कुल 3 सब्जेक्ट होते हैं हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता और सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं प्रारंभिक अंकगणित तथा ट्रेड सम्बन्धित प्रश्न इसमें आपसे कुल 120 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण सिलेबस हमने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है।
Tubewell Operator की सैलेरी कितनी होती है?
आपको बता दें कि Tubewell Operator की सैलरी 35000-55000 तक होती है
प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPSSSC Tubewell Operator Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPSSSC Tubewell Operator 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।