[2023] Official UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi

यहां से UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPSSSC Lower PCS 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC ने Lower PCS के पद के लिए अधिसूचना और पाठ्यक्रम जारी किया है जो उम्मीदवार लोअर पीसीएस (UPSSSC Lower PCS) के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले पूरे सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना होता है इससे उम्मीदवारों को या जानने में मदद मिलती है कि उन्हें परीक्षा के लिए किन-किन विषयों को पढ़ाना है जिससे वह इस परीक्षा को बड़े ही आसानी से पास कर सकें।

UPSSSC Lower PCS परीक्षा में Prelims तथा Mains दो चरणों में पेपर होता है जिसका परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) हमने अपने इस लेख में आपको नीचे दिया है से आप पढ़ सकते हैं। UPSSSC Lower PCS की प्रारंभिक परीक्षा में 4 भाग होते हैं जिसमें परीक्षा में आपसे सामान्य इंटेलिजेंस, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान/ अंकगणित, सामान्य हिंदी जैसे विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

वही मुख्य परीक्षा में दो भाग होता है जिसमें आप से पहले भाग से सामान्य इंटेलिजेंस और सामान्य ज्ञान से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा दूसरे भाग से सामान्य विज्ञान/अंकगणित, सामान्य हिंदी विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं परीक्षा के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है। अच्छा रायपुर पसंद का पद पाने के लिए उम्मीदवारों को दोनों चरणों में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे परीक्षा के दोनों चरणों के लिए विषय समान हैं

UP Lowe PCS भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू शामिल है। UPSSSC Lower PCS भर्ती 2023 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा की तैयारी करने से पहले UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi और UPSSSC Lower PCS Exam Pattern के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा को पास करने में मदद मिलेगी।

[2022] UPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi
[2022] Get UPSSSC PET Syllabus in Hindi With PDF
UPSSSC Van Daroga Syllabus PDF 2022 in Hindi
[2022] UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi
[2022] UPSSSC VDO Syllabus in Hindi
[2022] UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi
UPSSSC ANM Syllabus 2022 in Hindi
Other UPSSSC Syllabus Details

UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi With PDF

UPSSSC Lower PCS 2023 की अधिसूचना 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी UPSSSC Lower PCS 2023 के परीक्षा का बारे संपूर्ण जानकारी ओवरव्यू नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi के PDF को नीचे दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सकतें हैं।

Written-on-white-background-upsssc-lower-pcs-syllabus-in-hindi
UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPSSSC
परीक्षा का नामUPSSSC Lower PCS
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
पद का नाम Lower PCS
एग्जाम तारीख August
कुल चरण02 चरण
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in
UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi Detail

UPSSSC Lower PCS 2023 के Syllabus को समझने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा किस प्रकार की UPSSSC Lower PCS Selection Process चयन प्रक्रिया (Selection Process) एवं परीक्षा पैटर्न UPSSSC Lower PCS Exam Pattern (Exam Pattern) अपनाया जाता है।

UPSSSC Lower PCS Selection Process in Hindi

यदि हम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा लोअर पीसीएस (Lower PCS) के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो UPSSSC Lower PCS 2023 के Selection Process को कुल 03 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की Prelims अर्थात प्रारंभिक परीक्षा कराई जाएगी तथा दूसरे चरण में Mains अर्थात मुख्य परीक्षा कराई जाएगी उसके बाद दोनो परीक्षा को उत्तीर्ण किए हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के लिए आयोजित किए जाने वाले चरणों की विस्तृत चर्चा नीचे की गई है।यह तीनो चरण निम्न है:

  1. Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. Mains (मुख्य परीक्षा)
  3. Interview (साक्षात्कार)

Prelims (प्रारंभिक परीक्षा) :- UPSSSC Lower PCS की प्रारंभिक परीक्षा में आप से कुल 4 विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे या परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Mains (मुख्य परीक्षा) :- मुख्य परीक्षा में पेपर 2 पार्ट में है पेपर 1 और पेपर 2 जिसमें पेपर 1 में आपसे 2 विषयों से प्रश्न तथा paper-2 में आप से दो विषयों से प्रश्न कुल आपसे मेंस परीक्षा में दोनो पेपर से 400 सौ अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Interview (साक्षात्कार) :- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद आपकी मेरिट लिस्ट बनेगी।

UPSSSC Lower PCS [Pre+Mains] Exam Pattern in Hindi 2023

हम आपको लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे है प्रारंभिक परीक्षा मे आप से कुल 4 विषयों से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें पहला विषय है सामान्य ज्ञान जिससे 50 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा दूसरा विषय है सामान्य हिंदी जिससे 25 प्रश्न और सामान्य इंटेलिजेंस से 25 प्रश्न और सामान्य विज्ञान/अंकगणित से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं इन सब को मिलाकर कुल आप से 150 प्रश्न पूछे जाते हैं वही मुख्य परीक्षा में 2 भाग होता है जिसमें पहले भाग से आप से सामान में इंटेलिजेंस और सामान्य ज्ञान से कुल मिलाकर 100 पुरुष तथा दूसरे भाग से सामान्य विज्ञान और सामान्य हिंदी से 100 प्रश्न Mains परीक्षा कुल 400 अंक की होगी। इस परीक्षा में नेगेटिव का भी प्रावधान है। यूपीएसएससीसी लोअर पीसीएस का पूरा विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे देख सकते है।

UPSSSC Lower PCS Prelims Exam Pattern in Hindi

भाग (Part)विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
भाग 1सामान्य इंटेलिजेंस 2550
भाग 2सामान्य ज्ञान50100
भाग 3सामान्य विज्ञान/ अंकगणित 50100
भाग 4सामान्य हिंदी 2550
कुल (Total)1503002 घंटे
UPSSSC Lower PCS Pre Exam Pattern in Hindi
  • UPSSSC Lower PCS के Pre Exam का पेपर कुल चार खंडों में विभक्त है प्रत्येक खंड उपरोक्त दिए गए तालिका के आधार पर बांटे गए हैं
  • UPSSSC Lower PCS परीक्षा में 300 अंकों के लिए कुल 150 प्रश्न होते हैं।
  • परीक्षा के लिए आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाता है।
  • UPSSSC Lower PCS की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंक 25% नकारात्मक अंकन होगा

UPSSSC Lower PCS Mains Exam Pattern in Hindi

भाग (Part)विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)
भाग 11.सामान्य इंटेलिजेंस
2.सामान्य ज्ञान
25
75
50
150
भाग 21.सामान्य विज्ञान/अंकगणित
2.सामान्य हिंदी
75
25
150
50
कुल100200
UPSSSC Lower PCS Mains Exam Pattern in Hindi
  • UPSSSC Lower PCS Pre प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
  • आपको बता दूं कि मैं इस परीक्षा में पेपर को दो भागों में बांटा गया है पेपर बन और पेपर को प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • यूपीएसएससी लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों 200 200 अंको का होता है। यह पेपर दोसा में होता है हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आप परीक्षा को दे सकते हैं तथा Mains की परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है।
  • प्रीलिम्स के लिए नेगेटिव मार्किंग स्कीम मुख्य परीक्षा के लिए भी लागू होगा।

UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi PDF

नीचे दी गई तालिका में सिलेबस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत किया है आप यहां से सिलेबस और परीक्षा पैटर्न डाउनलोड कर सकते हैं पूरा विषय वार सिलेबस UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi जानने के लिए पूरा विस्तृत लेख पढ़ें लिखित परीक्षा का सिलेबस नीचे दिया गया लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है हमने इसका संपूर्ण सिलेबस नीचे उपलब्ध कराया है जिसे आप PDF के रूप आप में डाउनलोड भी कर सकते हैं

UPSSSC Lower PCS General Intelligence Syllabus in Hindi

  • आंकड़ा निर्वाचन
  • संख्या रैंकिंग
  • शब्दों का तार्किक क्रम
  • सीरीज
  • दिशा परीक्षण
  • डाटा पर्याप्तता
  • तार्किक वेन आरेख
  • रक्त संबंध
  • युक्तिवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा निर्देश
  • नॉन वर्बल श्रृंखला
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • समानताएं
  • कथन और तर्क
  • अंकगणितीय तर्क
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली

UPSSSC Lower PCS General Knowledge Syllabus in Hindi

  • विज्ञान आविष्कार और खोज
  • उत्तर प्रदेश संस्कृति
  • उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
  • सामान्य विज्ञान
  • वर्तमान घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
  • पुरस्कार और सम्मान
  • आर्थिक समाचार
  • बैंकिंग समाचार
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और लेखक
  • महत्वपूर्ण दिन
  • इतिहास भूगोल
  • खेल शब्दावली
  • सौर प्रणाली
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • सरकारी तिथियां
  • महत्वपूर्ण संगठन और उनके नाम

UPSSSC Lower PCS General Hindi Syllabus

  • रस
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • वर्तनी
  • वचन
  • समास
  • संधिया
  • कारक
  • विलोम
  • विशेषण
  • रस
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • तत्सम तद्भव
  • लोकोक्तितिया और मुहावरे
  • अनेकार्थी शब्द
  • समानार्थी शब्द

UPSSSC Lower PCS General Arithmetic Syllabus in Hindi

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि
  • आंकड़े
  • बहुपद
  • माध्यिका और बहुलक
  • बार चार्ट
  • पाई चार्ट
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • एलसीएम एचसीएफ
  • समीकरण का क्षेत्र
  • आयत और वर्ग
  • समलंब
  • समांतर चतुर्भुज की परिभाषा क्षेत्रफल
  • त्रिभुज और पाइथागोरस प्रमेय
  • परिधि और वेद का क्षेत्रफल
  • बीजगणित

UPSSSC Lower PCS Syllabus in PDF कैसे डाउनलोड करे?

यदि आप UPSSSC Lower PCS Syllabus in PDF को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां हम आपको दो तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप पीडीएफ (PDF) को डाउनलोड कर सकते हैं।

हम आपको सबसे पहले पहले तरीके के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-1:- सर्वप्रथम आपको UPSSSC के ऑफिशियल वेबसाइट को खोल लेना है।

Step-2:- अब आपको UPSSSC Lower PCS Syllabus PDF के लिंक पर क्लिक करना है।

Step-3:- आपको UPSSSC Lower PCS Syllabus PDF फाइल डाउनलोड होने लगेगी जिसे आप भविष्य के लिए रख सकते हैं।

Step-4:- चौथा स्टेप है कि आप हमारी द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official website linkClick Here
UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi PDF

UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi 2023 से संबंधित कुछ सवालों के जवाब

UPSSSC Lower PCS का सिलेबस क्या हैं?

UPSSSC Lower PCS का सिलेबस हमने अपने पोस्ट UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi में दिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं तथा इस परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका विस्तृत पाठ्यक्रम हमने उपलब्ध कराया है।

क्या Lower PCS की परीक्षा में Negative Marking है?

आपको बता दें कि लोअर पीसीएस की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में 25% अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

UPSSSC Lower PCS लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

लिखित परीक्षा में आप के कुल 4 सब्जेक्ट होते हैं हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अंकगणित, सामान्य इंटेलिजेंस इसमें आपसे कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण सिलेबस हमने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है।

UPSSSC Lower PCS पेपर कब होगा?

आपको बता दें कि UPSSSC Lower PCS का पेपर 24 जुलाई 2023 को होगा।

UP Lower PCS में कितने पेपर होते हैं?

आपको बता दें कि Lower Pcs परीक्षा दो चरणों में होती है जिसमें पहला चरण है प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण है मुख्य परीक्षा।

UPSSSC Lower PCS मैं कौन कौन से पद आते हैं?

आपको बता दें कि pcs में SDM, DSP,ARTO, BDO जैसे पद शामिल हैं।

पीसीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

UP Lower Pcs के लिए आपको स्नातक होना अनिवार्य है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPSSSC Lower PCS 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment