[PDF] Official UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2023

यहां से UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPSSSC Forest Guard 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi PDF: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSSSC Forest Guard Exam 2023 की अधिसूचना के साथ ही UPSSSC Forest Guard Syllabus सिलेबस जारी कर दिया है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi PDF को Download कर सकते हैं। UPSSSC उन उम्मीदवारों के लिए एकल परीक्षा आयोजित करेगा जिन्होंने UPSSSC Forest Guard 2023 के लिए आवेदन किया है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग केवल उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया गा जिन्होंने शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वनरक्षक लिखित परीक्षा में आप से इंटरमीडिएट लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा ऑफलाइन और पेन पेपर आधारित परीक्षा होगी और इस परीक्षा में 3 विषयों हिंदी भाषा और निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान और सामान्य मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPSSSC Forest Guard भर्ती 2023 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा की तैयारी करने से पहले UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2023 और UPSSSC Forest Guard Exam Pattern तथा Physical Test के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा को पास करने में मदद मिलेगी

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi PDF

UPSSSC Forest Guard 2022 की अधिसूचना 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी UPSSSC Forest Guard 2023 के परीक्षा का बारे संपूर्ण जानकारी ओवरव्यू नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2023 के PDF को नीचे दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सकतें हैं।

written-on-white-background-upsssc-forest-guard-syllabus-in-hindi
UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)
परीक्षा का नामUPSSSC Forest Guard
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
एग्जाम तारीख August
कुल चरण03 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in
UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi Detail

नोट – UPSSSC Forest Guard Syllabus 2023 को समझने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती होने के लिए (UPSSSC) भर्ती बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया (Selection Process) एवं परीक्षा पैटर्न को अपनाया जाता है।

[2022] Get UPSSSC PET Syllabus in Hindi With PDF
[2022] UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi
[2022] UPSSSC VDO Syllabus in Hindi
[2022] UPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi
UPSSSC ANM Syllabus 2022 in Hindi
Other UPSSSC Syllabus Details

UPSSSSC Forest Guard Selection Process in Hindi 2023

यदि हम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा वनरक्षक के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो UPSSSC Forest Guard 2023 के Selection Process को कुल 03 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह तीनों चरण इस प्रकार हैं –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

लिखित परीक्षा (Written Exam):- लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की और पेपर आधारित परीक्षा होगी इस परीक्षा में आपसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में आपसे हिंदी भाषा और निबंध लेखन सामान्य ज्ञान और सामान्य मानसिक क्षमता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा का स्तर इंटरमीडिएट का होगा।

UPSSSC Forest Guard Physical Test in Hindi 2023

शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test) :- लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का शारीरिक मापन दिया जाता है जिसमें अभ्यार्थियों इस शारीरिक माप जैसे लंबाई, सीना, वजन इन सब की माप की जाती है शारीरिक माप निम्नलिखित शारीरिक मानक के अनुरूप होना आवश्यक है जो निम्नलिखित है –

  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक निम्नवत है ऊंचाई – सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के लिए न्यूनतम 168 सेंटीमीटर तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर आवश्यक है।
  • सीना :- सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के लिए सीने की माप 84cm सेंटीमीटर तथा अनुसूचित जातियों के लिए सीने की माप 82cm सेंटीमीटर होनी चाहिए इसके साथ न्यूनतम 5cm सेंटीमीटर सीने का फूलाव अनिवार्य है।
  • वजन :- वजन लंबाई कितनी होना चाहिए।
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानव निर्मित है। ऊंचाई :- सामान्य 1 पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के लिए न्यूनतम 452 सेंटीमीटर तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • वजन :- अगर बात करें वजन की तो इसमें आपका कम से कम 40 से 58 किलोग्राम वजन होना अनिवार्य है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) :- शारीरिक मानक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जाएगी।इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 10kg वजन के साथ 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी तथा महिला अभ्यर्थियों को 10 किलो वजन के साथ 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी।

UPSSSC Forest Guard Exam Pattern in Hindi 2023

UPSSSC Forest Guard की लिखित परीक्षा विस्तृत चयन प्रक्रिया के सबसे महत्वपूर्ण भाग में से एक है बात करे लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बात करे तो परीक्षा में आप से कुल 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिससे आप से कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे जो हमने नीचे तालिका के माध्यम से आपको विस्तृत रूप में समझाया है।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Question) अंक (Mark)समय अवधि (Time)
हिंदी और निबंध 80 प्रश्न80
सामान्य ज्ञान 60 प्रश्न60
सामान्य मानसिक क्षमता 60 प्रश्न60
कुल (Total)2002002 घंटे 30 मिनट
UPSSSC Forest Guard Exam Pattern in Hindi
  • UPSSSC Forest Guard 2023 की परीक्षा में कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे अर्थात (Multipl Choice Based) MCQ आधारित प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में अलग-अलग अंको के साथ कुल 200 अंकों की परीक्षा होगी।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 1/4 अंक ऋणात्मक अंकन होगा।
  • यूपी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में आपसे कुल 03 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस UP Forest Guard परीक्षा में आपको कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा अर्थात 150 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में प्रश्न की कठिनाई का स्तर इंटरमीडिएट लेवल का होगा।

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2023

यहां हम आपको UPSSSC Forest Guard 2023 परीक्षा के पाठ्यक्रम UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2023 को विषय अनुसार हिंदी में नीचे उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार में समझ सकते हैं की किस विषय से कौन-कौन से टॉपिक से प्रश्न हमसे परीक्षा में पूछे जाएंगे जिनकी हमे तैयारी करनी है इस भर्ती परीक्षा में कई विषयों से आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका संक्षेप में विवरण हम उपलब्ध करा रहे हैं।

UPSSSC Forest Guard Hindi Language & Essay Syllabus in Hindi

  • फिलर्स
  • समझ बूझ कर पढ़ना
  • परीक्षण बंद करें
  • जंबल्ड पैराग्राफ़
  • काल
  • विशेषण
  • क्रिया विशेषण
  • पूर्वसर्ग
  • वाक्य पूरा करना
  • विलोम और पर्यायवाची
  • व्याकरण संबंधी त्रुटि आधारित प्रश्न
  • नवीनतम राष्ट्रीय पर आधारित निबंध या उत्तर प्रदेश राज्य पर आधारित मुद्दे

UPSSSC Forest Guard General Knowledge Syllabus in Hindi

  • पिछले छः महीने का करंट अफेयर्स
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीतिक संगठन
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान

UPSSSC Forest Guard General Intelligence Syllabus in Hindi

  • आंकड़ा निर्वाचन
  • रक्त संबंध
  • युक्तिवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा निर्देश
  • नॉन वर्बल श्रृंखला
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • समानताएं
  • कथन और तर्क
  • अंकगणितीय तर्क
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली

UPSSSC Forest Guard Syllabus in PDF कैसे डाउनलोड करे?

यदि आप UPSSSC Forest Guard Syllabus 2023 in Hindi PDF को Download करना चाहते हैं तो यहां हम आपको दो तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।

हम आपको सबसे पहले पहले तरीके के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-1:- सर्वप्रथम आपको UPSSSC के ऑफिशियल वेबसाइट को खोल लेना है।

Step-2:- अब आपको UPSSSC Forest Guard Syllabus PDF के लिंक पर क्लिक करना है।

Step-3:- आपको UPSSSC Forest Guard Syllabus PDF फाइल डाउनलोड होने लगेगी जिसे आप भविष्य के लिए रख सकते हैं।

Step-4:- चौथा स्टेप है कि आप हमारी द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2023 PDF Download Link

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official website linkClick Here
UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi PDF

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ सवालों के जवाब

UPSSSC Forest Guard का सिलेबस क्या हैं?

UPSSSC Forest Guard का सिलेबस हमने अपने पोस्ट में दिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं तथा इस परीक्षा में 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण सिलेबस उपलब्ध कराया है।

क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

आपको बताया था कि UPSSSC Forest Guard की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में 1/4 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

UPSSSC Forest Guard की लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

लिखित परीक्षा में आप के कुल 3 सब्जेक्ट होते हैं हिंदी भाषा और निबंध, सामान्य ज्ञान, सामान्य इंटेलीजेंस हमसे आपसे कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण सिलेबस हमने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है।

UPSSSC Forest Guard की Sailary कितनी होती है?

आपको बता दें कि फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी 35000-55000 तक होती है

वनरक्षक की लंबाई कितनी होनी चाहिए?

आपको बता दे की फॉरेस्ट गार्ड के पद के उम्मीदवारों की लंबाई 163 cm होनी चाहिए।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPSSSC Forest Guard 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment