[2023] UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi

यहां से UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPSSSC Computer Operator 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSSSC Computer Operator Recruitment 2023 की अधिसूचना के साथ ही सिलेबस UPSSSC Computer Operator Syllabus जारी कर दिया है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi PDF को Download कर सकते हैं। Computer Operater चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, Typing Test, इंटरव्यू दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi 2023

UPSSSC Computer Operater 2023 : परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए आपको 1.5 घंटे अर्थात 90 मिनट का समय दिया जाएगा। कंप्यूटर ऑपरेटर की लिखित परीक्षा में आप से इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा ऑफलाइन वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी आधारित परीक्षा होगी और इस परीक्षा में आपसे चार विषयों सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, रीज़निंग तथा कंप्यूटर से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi 2023 के PDF और Exam Pattern और कंप्यूटर ऑपरेटर के चयन प्रक्रिया Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। विषयनुसार Computer Operator Syllabus And Exam Pattern को जानने के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।

[2022] Get UPSSSC PET Syllabus in Hindi With PDF
[2022] UPSSSC Lower PCS Syllabus in Hindi
[2022] UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi
[2022] UPSSSC VDO Syllabus in Hindi
[2022] UPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi
[2022] UPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi
UPSSSC ANM Syllabus 2022 in Hindi
[2022] UPSSSC Mandi Parishad Syllabus in Hindi
[2022] UPSSSC Mukhya Sevika Syllabus in Hindi
[2022] Get UPSSSC ASO Syllabus in Hindi With PDF
Other UPSSSC Syllabus Details

UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi With PDF

UPSSSC Computer Operator Recruitment 2023 की अधिसूचना 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी UPSSSC Computer Operator 2023 के परीक्षा का बारे संपूर्ण जानकारी ओवरव्यू नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi के PDF को नीचे दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सकतें हैं।

written-on-white-background-upsssc-computer-operator-syllabus-in-hindi
UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPSSSC (उत्तर प्रदेश अधिनस्त सेवा चयन आयोग)
परीक्षा का नामUPSSSC Computer Operator
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
पद का नाम कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
एग्जाम तारीख Soon
कुल चरण04 चरण
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in
UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi 2022 Detail

नोट – UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi को समझने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न को अपनाया जाता है।

UPSSSC Computer Operator Selection Process in Hindi 2023

यदि हम (UPSSSC) भर्ती बोर्ड द्वारा Computer Operator के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो UPSSSC Computer Operator 20223के Selection Process को कुल 04 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी तथा दूसरे चरण में परीक्षा को उत्तीर्ण किए हुए उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट (Typing Test) उसके बाद तीसरे चरण में इंटरव्यू और चौथे चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के लिए आयोजित किए जाने वाले चरणों की विस्तृत चर्चा नीचे की गई है।यह दोनो चरण इस प्रकार हैं –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
  3. साक्षात्कार (Interview)
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

Written Exam (लिखित परीक्षा) :- उत्तर प्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2022 के प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए उम्मीदवारों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी लिखित परीक्षा कुल 100 प्रश्नों की होगी। प्रश्नपत्र कुल 100 अंको का होगा जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में आपसे चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें आपसे हिंदी से 20 प्रश्न, रीज़निंग से 20 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 25 प्रश्न तथा कंप्यूटर से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।

टाइपिंग टेस्ट (Typing Test) :- लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण में हिंदी और अंग्रेजी भाषा मैं टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Interview (साक्षात्कार) :- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद आपकी मेरिट लिस्ट बनेगी।

Document Verification (दस्तावेज सत्यापन) :- जिन उम्मीदवारों ने अधिकारी कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और उनके नाम मेरिट लिस्ट में शामिल हैं अर्थात लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चौथे चरण में दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। जहां उम्मीदवारों से संबंधित दस्तावेज जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड फोटो आदि को मांगा जाता है जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की जाती है।

UPSSSC Computer Operator Exam Pattern in Hindi 2023

हम आपको लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे है लिखित परीक्षा मे आप से कुल 04 विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चारो को मिलाकर कुल आप से 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। UPSSSC Computer Operator 2023 का पूरा विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे देख सकते है।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य हिंदी (General Hindi)20 प्रश्न20
रीजनिंग (Reasoning)20 प्रश्न20
सामान्य ज्ञान (General knowledge)20 प्रश्न20
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)40 प्रश्न40
कुल (Total)1001001.5 घंटा अर्थात 90 मिनट
UPSSSC Computer Operator Exam Pattern in Hindi 2022
  • Computer Operator की परीक्षा में आपसे 4 विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका संपूर्ण पाठ्यक्रम हमने नीचे दिया है।
  • लिखित परीक्षा बहुविकल्पी वस्तुनिष्ठ प्रकार आधारित परीक्षा होगी।
  • इस परीक्षा में आपसे सामान्य हिंदी विषय से 20 प्रश्न और रीजनिंग से 20 प्रस्न और सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न तथा कंप्यूटर विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
  • UPSSSC Computer Operator लिखित परीक्षा के लिए आपको कुल 1.5 घंटे का समय अर्थात 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन हैं।

UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi With PDF

यहां नीचे अब हम आपको UPSSSC Computer Operator भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को विषयवार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकें तथा हमने UPSSSC Computer Operator Syllabus 2023 के PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

UPSSSC Computer Operator General Hindi Syllabus

  • रस
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • वर्तनी
  • वचन
  • समास
  • कारक
  • विलोम
  • विशेषण
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • तत्सम तद्भव
  • लोकोक्तितिया और मुहावरे
  • अनेकार्थी शब्द
  • समानार्थी शब्द

UPSSSC Computer Operator General knowledge Syllabus in Hindi

  • विज्ञान आविष्कार और खोज
  • वर्तमान घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
  • पुरस्कार और सम्मान
  • आर्थिक समाचार
  • बैंकिंग समाचार
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और लेखक
  • महत्वपूर्ण दिन
  • इतिहास भूगोल
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • सरकारी तिथियां
  • महत्वपूर्ण संगठन और उनके नाम

UPSSSC Computer Operator Reaosining Syllabus in Hindi

  • पहेलियां और बैठने की व्यवस्था
  • डायरेक्शन सेंस
  • ब्लड रिलेशन
  • युक्तिवक्त
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • अंकगणितीय तर्क
  • वेन डायग्राम
  • संख्या श्रृंखला
  • विजुलाइजेशन
  • समांतर
  • उपमा
  • समानताएं
  • अल्फा न्यूमेरिक

UPSSSC Computer Operator Computer Syllabus

  • Computer Basic Knowledge
  • MS. Excel
  • MS. Word
  • MS. PowerPoint
  • Windows And The Internet.
  • Lotus/Smartsuite Software Knowledge.

UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official website linkClick Here
UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi PDF

UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi 2023 से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

UPSSSC Computer Operator का सिलेबस क्या हैं?

UPSSSC Computer Operator का Syllabus हमने अपने पोस्ट में दिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं तथा इस परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण से पाठक्रम उपलब्ध कराया है। UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi 2022 को पढ़े।

क्या Computer Operator की परीक्षा में Negative Marking है?

आपको बताया था कि UPSSSC Computer Operator की परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है इस परीक्षा में 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

लिखित परीक्षा में आप के कुल 4 सब्जेक्ट होते हैं हिंदी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग तथा कंप्यूटर आपसे कुल 120 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण सिलेबस हमने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है।

UPSSSC Computer Operator की सैलेरी कितनी होती है?

आपको बता दें कि Computer Operator की सैलरी 35000-55000 तक होती है

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPSSSC Computer Operator Syllabus in Hindi 2023 के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPSSSC Computer Operator 2022 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment