[2023] UPSSSC ANM Syllabus in Hindi & Exam Pattern

यहां से UPSSSC ANM Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPSSSC ANM 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC ANM Syllabus in Hindi: UPSSSC ने ANM के पद के लिए अधिसूचना और पाठ्यक्रम जारी किया है जो उम्मीदवार ग्राम विकास अधिकारी (UPSSSC ANM) के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले पूरे सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना होता है इससे उम्मीदवारों को या जानने में मदद मिलती है कि उन्हें परीक्षा के लिए किन-किन विषयों को पढ़ाना है जिससे वह इस परीक्षा को बड़े ही आसानी से पास कर सकें।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSSSC ANM 2023 का UPSSSC ANM Syllabus सिलेबस जारी कर दिया है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPSSSC ANM Syllabus in Hindi PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। स्वास्थ कार्यकर्ता (ANM) लिखित परीक्षा में आप से एएनएम डिप्लोमा लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर आधारित परीक्षा होगी और इस परीक्षा में आप से कई विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

आज हम आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPSSSC ANM Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की परीक्षा में कौन-कौन से विषय पर कितने प्रश्न आते हैं और कितने नंबर के प्रश्न आते हैं तथा Selection Process क्या है इन सब की जानकारी हम यहां आपको देने जा रहे हैं। विषयनुसार ग्राम विकास अधिकारी (UPSSSC ANM) के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2023 जाने के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।

UPSSSC ANM Syllabus in Hindi With PDF

UPSSSC ANM 2023 की अधिसूचना 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी UPSSSC ANM 2022 के परीक्षा का बारे संपूर्ण जानकारी ओवरव्यू नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPSSSC ANM Syllabus in Hindi के PDF को नीचे दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सकतें हैं।

written-on-white-background-upsssc-anm-syllabus-in-hindi
UPSSSC ANM Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPSSSC
परीक्षा का नामUPSSSC ANM
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
पद का नाम स्वास्थ कार्यकर्ता
एग्जाम तारीख August
कुल चरण02 चरण
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in
UPSSSC ANM Syllabus in Hindi Detail

UPSSSC ANM 2023 के Syllabus को समझने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश स्वास्थ कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा किस प्रकार की UPSSSC ANM Selection Process चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न UPSSSC ANM Exam Pattern अपनाया जाता है।

UPSSSC ANM Exam Pattern in Hindi 2023

हम आपको लिखित परीक्षा पैटर्न UPSSSC ANM Exam Pattern के बारे में बताने जा रहे है लिखित परीक्षा मे आप से कई विषयों से मिलाकर कुल आप से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में Negative Marking भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। यूपीएसएससीसी स्वास्थ कार्यकर्ता का पूरा विस्तृत Exam Pattern नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे देख सकते है।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
विषयगत ज्ञान100 प्रश्न100
कुल (Total)100100120 मिनट
UPSSSC ANM Exam Pattern in Hindi Details
  • इस परीक्षा में आपसे कई विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका संपूर्ण पाठ्यक्रम हमने नीचे दिया है।
  • लिखित परीक्षा बहुविकल्पी वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) आधारित परीक्षा होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है परीक्षा 100 अंकों की होगी।
  • प्रश्न पत्र कुल 100 अंकों का होगा।
  • UPSSSC ANM लिखित परीक्षा के लिए आपको कुल 2 घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है प्रत्येक चार गलत उत्तरों के लिए एक सही उत्तर के अंक को काटा जाएगा। अर्थात 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन है।

UPSSSC ANM Syllabus in Hindi 2023

यहां नीचे अब हम आपको UPSSSC ANM भर्ती परीक्षा के विस्तृत Syllabus 2022 को विषयवार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए Topic Wise सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को सरल कर सकें तथा हमने सिलेबस की पीडीएफ को उपलब्ध कराया है जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

  • स्वास्थ्य के लिए निर्धारक तत्व
  • भारतीय स्वास्थ समस्याओं का बाह रूप एवं योजनाए
  • एससी, पीएचसी, सीएससी और जिला अस्पताल का संगठन
  • स्वास्थ्य संगठन : WHO, UNICEF, US Aid etc
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्य एवं दायित्व
  • एएनएम के लिए आचार संहिता
  • समुदाय में लोगों की सलाह देने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका
  • स्वास्थ्य के लिए पोषण की आवश्यकता पोषण एवं बीमारी का आपसी संबंध
  • खाद्य पदार्थों का पोषण के आधार पर वर्गीकरण
  • विभिन्न आयु वर्ग के लिए संतुलित आहार
  • विटामिन और खनिज की कमी से होने वाले रोग और महिलाओं में पोषण जनित रक्तप्लता
  • 5 वर्ष तक के बच्चों का पोषण पोषण में एनम एफएसडब्ल्यू आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका
  • मानव शरीर की संरचना और शारीरिक प्रणालियां और उनके कार्य
  • शरीर की स्वच्छता
  • मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा
  • संक्रामक रोगों के नियंत्रण और रोकथाम हेतु सामान्य उपाय
  • संक्रामक रोग के लक्षण बचाव एवं उपचार संक्रामक रोग कुछ ऐसे डिप्थीरिया काली खांसी टिटनेस पोलियो खसरा और तपेदिक चिकन पॉक्स कट माला रजवार हेपेटाइटिस रेबीज मलेरिया डेंगू मलेरिया कालाजार ट्रेकोमा खुजली स्थिति और एचआईवी इंसेफलाइटिस श्वसन संक्रमण दस्त रोग कुष्ठ रोग आदि।
  • समुदाय में बीमारों की देखभाल, बीमारों की जानकारी लेना उनका शारीरिक परीक्षण करना और महत्वपूर्ण लक्षण का पता लगाना।
  • ज्वर : महत्वपूर्ण संकेत तापमान नाड़ी स्वसन रक्तचाप
  • स्वास्थ्य में आयुष की भूमिका एवं घरेलू उपचार
  • दवाओं का वर्गीकरण
  • प्राथमिक शिक्षा की अवधारणा
  • सामान्य चोट और बीमारी
  • कट और घाव के प्रकार, सिद्धांत और प्राथमिक चिकित्सा
  • शिशुओं और बच्चों में वृद्धि और विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • बच्चों का शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक विकास
  • दुर्घटनाओं के कारण सावधानियां और रोकथाम
  • विशेष स्तनपान
  • विद्यालय स्वास्थ्य की उद्देश्य, समस्याएं और कार्यक्रम एवं विद्यालय का वातावरण
  • किशोरों के लिए यौन शिक्षा
  • मासिक चक्र और उसके दौरान स्वच्छता
  • किशोरावस्था में गर्भधारण और गर्भपात संबंधी जानकारियां
  • भ्रूण और नाल
  • सामान्य गर्भावस्था में गर्भावस्था के चिन्ह और लक्षण
  • सामान्य प्रसव के दौरान देखभाल
  • गर्भावस्था की असमानताएं
  • गर्भपात के प्रकार एवं गर्भपात के कारण

UPSSSC ANM Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPSSSC ANM Syllabus PDF Link Click Here
Official Website Download Link Click Here
UPSSSC ANM Syllabus in Hindi PDF

UPSSSC ANM Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ सवालों के जवाब

क्या यहां UPSSSC ANM Syllabus PDF उपलब्ध हैं?

आपको बता दे की यह पर UPSSSC ANM Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

आपको बताया था कि यूपीएसएसएससी स्वास्थ कार्यकर्ता परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है इस परीक्षा में 1/4 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

UPSSSC ANM कितने नंबर की परीक्षा होती हैं?

UPSSSC ANM की परीक्षा को 100 अंकों की होती है जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPSSSC ANM Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPSSSC ANM 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment