[2023] UPSC EPFO Syllabus in Hindi & Exam Pattern

यहां से UPSC EPFO Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPSC EPFO 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPSC EPFO Syllabus in Hindi: लोक सेवा आयोग ने के UPSC Enforcement Officer/ Accounts Officer के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 160 नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार पात्रता मानदंड को स्थापित करते हैं वह UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस UPSC EPFO, AO, APFO Recruitment 2023 में आवेदन कर रहे है उन्हे इसके Syllabus तथा Exam Pattern के बारे मे पता होना जरूरी है इसलिए हम आपको इसके UPSC EPFO Syllabus in Hindi के PDF तथा Exam Pattern की विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में किया जाना है जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से UPSC EPFO Syllabus in Hindi के PDF के साथ Exam Pattern तथा Selection Process की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

UPSC EPFO Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-upsc-epfo-syllabus-in-hindi
UPSC EPFO Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPSC
परीक्षा का नामUPSC EPFO
पोस्ट का नामEPFO , AO, APFO
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
चयन2 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in
UPSC EPFO Syllabus in Hindi Details

UPSC EPFO Selection Process in Hindi 2023

आपको बता देंगे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भर्ती बोर्ड द्वारा Enforcement Officer/Accounts Officer के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन किए हुए उम्मीदवारों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्रथम चरण में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा यह दोनों चरण कुछ इस प्रकार है:-

  • लिखित परीक्षा (Written Test) – 300 अंक
  • साक्षात्कार (Interview) – 100 अंक

UPSC EPFO Exam Pattern in Hindi 2023

परीक्षा (Paper अंक (Mark)समय (,Time)Qualifying Mark %
Written Test3002 घंटा 75%
Interview 10025%
UPSC EPFO Exam Pattern in Hindi 2023
  • UPSC EPFO की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार होगी जिसमें MCQ प्रकार प्रश्न पूछे जाएंगे
  • Enforcement Officer/Accounts Officer की लिखित परीक्षा कुल 300 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • EPFO की लिखित परीक्षा के लिए आपको दो घंटे का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा।
  • UPSC EPFO की परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान है इसमें 0.25अंक का नाकारात्मक अंकन किया जाएगा।

UPSC EPFO Syllabus in Hindi 2023 : Topic Wise

  1. सामान्य अंग्रेजी (General English)
  2. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (Indian Freedom Struggle)
  3. वर्तमान घटनाएं और विकास संबंधी मुद्दे (Current Events and Developmental Issues)
  4. भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था (Indian Polity & Economy)
  5. समान्य लेखा सिद्धांत (General Accounting Principles)
  6. आओद्योगिक संबंध और श्रम कानून (Industial Relations & Labour Lawa)
  7. सामान्य विज्ञान और कंप्यूटर अनुप्रयोग के ज्ञान (General Science & knowledge of Computer applications)
  8. सामान्य मानसिक क्षमता और मात्रात्मक योग्यता (General Mental Ability & Quantitative Aptitude)
  9. भारत में सामाजिक सुरक्षा (Social Security in India.)

UPSC EPFO Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPSC EPFO Syllabus in Hindi PDF Download Click Here
Official Website Download Click Here
UPSC EPFO Syllabus in Hindi PDF Download

UPSC EPFO Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

UPSC EPFO का Syllabus क्या हैं?

UPSC EPFO के Syllabus में सामान्य अंग्रेजी भारतीय अर्थव्यवस्था और राजनीति स्वतंत्रता संग्राम सामान्य विज्ञान सामान्य ज्ञान आदि जैसे विषय शामिल है जिन का विस्तृत वर्णन हमने अपने इस लेख में किया है।

क्या यहां UPSC EPFO Syllabus in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां हमने इस पोस्ट में UPSC EPFO Syllabus in Hindi का PDF दिया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

UPSC EPFO की परीक्षा कितने नंबर की होती हैं?

आपको बता दें कि यूपीएससी ईपीएफओ की परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है।

UPSC EPFO का चयन कैसे होता हैं?

UPSC EPFO का Selection दो चरण में किया जाता है जिसमें पहले चरण में लिखित परीक्षा कराई जाती है और दूसरे चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPSC EPFO Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPSC EPFO, AO APFO 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment