[PDF] Official UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi 2023

यहां से UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPSC Medical Officer Allopathy 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद (Medical Officer (Allopathy) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। UPPSC ने करीब 2382 पदो पर भर्ती हेतु अधिसूचना को जारी किया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती UPPSC Medical Officer Allopathy Recruitment 2023 में आवेदन करना चाहते हैं वे 6 दिसंबर आधिकारिक वेबसाइट uppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही UPPSC ने लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern को भी जारी कर दिया हैं।

UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus 2023 : UPPSC Medical Officer (Allopathy) का चयन दो चरण में किया जाएगा। लिखित परीक्षा 150 अंको के लिए आयोजित की जाएगी जिसमे निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। इस भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको अच्छे से इसके Question Paper Pattern और Syllabus को समझ लेना चाहिए।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi & Exam Pattern तथा मेडीकल ऑफीसर के चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi 2023

Written-on-white-background-uppsc-medical-officer-allopathy-syllabus
संस्था का नामUPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission)
परीक्षा का नामUPPSC Medical Officer Allopathy 2023
पोस्ट का नामMedical Officer (Allopathy)
कुल पोस्ट 2382
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
चयन02 चरफ
ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.gov.in
UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi Details

UPPSC Medical Officer Allopathy Selection Process 2023

UPPSC Medical Officer Allopathy Selection Process: उम्मीदवारों का चयन दो चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है यह दोनों चरण कुछ इस प्रकार हैं:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

UPPSC Medical Officer Allopathy Exam Pattern 2023

अब हम आपको इसके Exam Pattern के बारे मे बताने जा रहे है आपको बता दे लिखित परीक्षा कुल 150 अंको की होगी परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे UPPSC Medical Officer Allopathy का विस्तृत Exam Pattern निम्नलिखित हैं जिसे उम्मीदवार पढ़ सकते हैं।

क्रम संख्या विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
1सामान्य अध्ययन (General Studies)30 प्रश्न30
2चिकित्सा अधिकारी एलोपैथी विषय (Alopathy Streme Sub)120 प्रश्न 120
कुल (Total) 150 प्रश्न 1502 घंटा अर्थात 120 मिनट
UPPSC Medical Officer Allopathy Exam Pattern
  • UPPSC Medical Officer की लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को दो खंडों में विभाजित किया गया है जिसमें प्रथम खंड से 30 प्रश्न और द्वितीय खंड से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • इसमें आप से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • Medical Officer Allopathy की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 0.33 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi PDF

किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले हमें उसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ताकि हम एक रणनीति को बनाकर उसके तहत इस परीक्षा में सफल हो सके और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इसलिए उम्मीदवारों की सहायता के लिए हम यह सभी विषयों के सिलेबस UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus को विषय वार टॉपिक वाइज समझा रहे हैं और इसके साथ आप UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi के PDF को Download कर सकते हैं।

UPPSC Medical Officer General Studies Syllabus

Sr.noSyllabus
01भारतीय अर्थव्यवस्था
02सामाजिक विकास
03राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आंदोलन
04भारतीय और विश्व भूगोल
05भारतीय राजनीति
06भारतीय राजव्यवस्था और शासन
07भारत का भूगोल
08करंट अफेयर्स
09खेल
10भारतीय अर्थव्यवस्था
11प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
12महत्वपूर्ण तिथियां
13सरकारी योजनाएं

UPPSC Medical Officer (Allopathy) Syllabus

Sr.noSyllabus
01एनाटॉमी (Anatomy)
02पैथालॉजी (Pathalogy)
03O & G
04शरीर क्रिया विज्ञान (Physiology)
05दवा (Medicine)
06नेत्र विज्ञान (Ophthalmology)
07बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)
08माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology)
09चिकित्सकीय
10ENT
11बच्चो की दवा करने की विद्या (Pediatrics)
12हड्डी रोग (Orthopedics)
13सामुदायिक चिकित्सा (Community Medicine)
14सल्प चिकित्सा (Surgery)
15मनोचिकित्सा (Psychiatry)
16एनएसथीसियोलॉजी (Anesthesiology)
UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus

UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi PDF Download Click here
Official Website Download Link Click here
UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus PDF download

UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

UPPSC Medical Officer Allopathy का Syllabus क्या हैं?

UPPSC Medical Officer Allopathy के Syllabus में सामान्य जागरूकता और एलोपैथिक स्ट्रीम से संबंधित विषय शामिल है।

क्या यहां UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi का PDF हैं?

बता दें कि हमने अपने इस पोस्ट में सिलेबस UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड करके बात कर सकते हैं।

UPPSC Medical Officer की परीक्षा कितने अंकों की होती है?

आपको बता दे UPPSC Medical Officer Allopathy की परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है जिसमें दो खंड शामिल है।

UPPSC Medical Officer Allopathy का चयन कैसे होता हैं?

आपको बता दें कि मेडीकल ऑफीसर का चयन कुल दो चरण में किया जाता हैं।

प्रिय उम्मीदवार हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा प्रदान किए गए इस सिलेबस UPPSC Medical Officer Allopathy Syllabus in Hindi के PDF को डाउनलोड करके अपनी तैयारी को शुरू करेंगे और इसके साथ ही आप इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं तथा यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न हो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं (धन्यवाद)!

Leave a Comment