[2022] UPPSC BEO Syllabus in Hindi

यहां से UPPSC BEO Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPSC BEO Exam 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPPSC BEO Syllabus in Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार Block Education Officer के पदों पर भर्ती होने के लिए पात्रता मानदंड को स्थापित करते हैं ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। यदि आप इस UPPSC BEO 2022 भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके UPPSC BEO Syllabus in Hindi से परिचित होना चाहिए जिसे हम आपको यहां समझाने वाले है।

UPPSC Block Education Officer (BEO) का चयन कुल 3 चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है इन चरणों से होकर आपको गुजर ना होगा जिनकी विस्तृत चर्चा हम नीचे करने वाले हैं।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPPSC BEO Syllabus in Hindi And Exam Pattern 2022 और BEO के Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

UPPSC BEO Syllabus in Hindi With PDF

Written-on-white-background-uppsc-beo-syllabus-in-hindi
UPPSC BEO Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग)
परीक्षा का नामUPPSC BEO 2022
पद का नामBEO (Block Education Officer)
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
चयन03 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.gov.in
UPPSC BEO Syllabus in Hindi Details

UPPSC BEO Selection Process & Exam Pattern 2022

किसी भी उम्मीदवार को किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले उस भर्ती परीक्षा की संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है जैसे वह परीक्षा कैसे होगी, कितने नंबर की होगी, इस भर्ती आपका चयन कैसे किया जाएगा ये सारी जानकारी आपको होनी चाहिए। इसलिए हम आपको आपके UPPSC BEO Exam के Question Paper Pattern और Selection Process की जानकारी को आपको देने जा रहे है।

UPPSC BEO Selection Process in Hindi

आपको बता दे की UPPSC द्वारा BEO का चयन तीन चरण की चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमे प्रथम चरण में प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims Exam) दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और अंत में उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Examination)
  • (Interview)

UPPSC BEO Exam Pattern in Hindi

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के लिखित परीक्षा पैटर्न की बात करें तो लिखित परीक्षा दो भागों में बांटा गया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है जिसका की विस्तृत परीक्षा पैटर्न हमने अलग-अलग आपको नीचे समझाया है जिसे उम्मीदवार पढ़ सकते हैं।

UPPSC BEO Prelims Exam Pattern 2022

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य अध्ययन (General Studies)150 प्रश्न3002 घंटा
UPPSC BEO Prelims Exam Pattern
  • UPPSC BEO की परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • इसमें आपसे कोई 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रीलिम्स परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें आपको यह परीक्षा पूर्ण करनी होगी।

UPPSC BEO Mains Exam Pattern 2022

सामान्य अध्ययन (General Studies)Section A (100 प्रश्न – 100 अंक)
Section B (10 प्रश्न – 60 अंक)
Section C (20 प्रश्न – 40 अंक)
सामान्य हिंदी (General Hindi)Section A (General Hindi – 100 mark)
Section B (Essay – 100 mark)
UPPSC BEO Mains Exam Pattern
  • UPPSC BEO की Mains परीक्षा पेन कॉपी आधारित होगी।
  • इस परीक्षा में दो विषयों में बाटा गया है जिसमे पहले भाग सामान्य अध्ययन में तीन section में बाटा गया है और दूसरे भाग सामान्य हिंदी को दो भागों में बाटा गया है।
  • दोनो भागो से 200-200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPPSC BEO Syllabus in Hindi 2022

UPPSC BEO Syllabus in Hindi PDF

UPPSC BEO Prelims Exam General Studies Syllabus

  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था और संस्कृति
  • भारतीय कृषि, वाणिज्य और व्यापार
  • जनसंख्या, पारिस्थितिकी और शहरीकरण (भारत के संदर्भ में)
  • विश्व भूगोल और भारतीय भूगोल और भारत के प्राकृतिक संसाधन
  • वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • तर्क और तर्क सहित सामान्य बुद्धि
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग व्यापार, रहन-सहन एवं सामाजिक परम्पराओं का विशिष्ट ज्ञान
  • कक्षा 10वीं तक प्रारंभिक गणित:-अंकगणित, बीजगणित और ज्यामिति।

UPPSC BEO Mains Exam Syllabus PDF

सामान्य अध्ययन (General Studies)भारत का इतिहास 2. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भारतीय संस्कृति 3. भारत का भूगोल 4. भारतीय राजव्यवस्था 5. भारतीय कृषि 6. वर्तमान राष्ट्रीय मुद्दे और सामाजिक प्रासंगिकता के विषय, भारत और दुनिया 7. भारतीय अर्थव्यवस्था 8. अंतर्राष्ट्रीय मामले और संस्थान 9. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास, संचार और अंतरिक्ष 10. शिक्षा में हालिया विकास (भारतीय संदर्भ) 11. उत्तर प्रदेश की संस्कृति, कृषि, उद्योग व्यापार, रहन-सहन एवं सामाजिक परम्पराओं का विशिष्ट ज्ञान
हिंदी और निबंधसामान्य हिंदी :- 1. अपठित गद्यांश का संक्षेपण, उससे सम्बन्धित प्रश्न, रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक । 2. शासकीय एवं अर्द्धशासकीय पत्र, कार्यालय आदेश / ज्ञाप, अधिसूचना, प्रेस विज्ञप्ति और परिपत्र सम्बन्धी पत्रलेखन / आलेखन 3. वाक्यों का हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद | 4. अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द पर्यायवाची शब्द तत्सम एवं तद्भव, क्षेत्रीय, विदेशी ( शब्द भण्डार), वर्तनी, अर्थबोध, शब्द-रूप, संधि, समास, क्रियायें, हिन्दी वर्णमाला, विराम चिन्ह, शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, उ०प्र० की मुख्य बोलियाँ तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ ।
हिंदी निबंध :- इसके अन्तर्गत दो उपखण्ड होंगें। प्रत्येक उपखण्ड से एक-एक निबन्ध (कुल मिलाकर दो निबन्ध) लिखने होंगें। प्रत्येक निबन्ध की विस्तार सीमा 700 शब्द होगी। निबन्ध हेतु निम्नवत् क्षेत्र होंगें:- (अ) (i) साहित्य, संस्कृति (ii) राष्ट्रीय विकास योजनायें / क्रियान्वयन (iii) राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय, सामयिक सामाजिक समस्यायें / निदान (ब) (i) विज्ञान, पर्यावरण (ii) प्राकृतिक आपदायें एवं उनके निवारण (iii) कृषि, उद्योग एवं व्यापार
UPPSC BEO Syllabus in Hindi

UPPSC BEO Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPPSC BEO Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official Website Download Link Click Here
UPPSC BEO Syllabus in Hindi PDF Download

UPPSC BEO Syllabus in Hindi से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

UPPSC BEO का सिलेबस क्या है?

UPPSC BEO के Prelims और Mains दोनो परीक्षा का सिलेबस हमने इस पोस्ट में दिया जिसे आप पढ़ सकते हैं।

UPPSC BEO का Selection कैसे होता हैं?

UPPSC BEO का चयन तीन चरण में होता है जिसे हमने इस पोस्ट में विस्तृत रूप में समझाया है।

UPPSC BEO की लिखित परीक्षा कितने नंबर की होती है?

UPPSC BEO की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 200-200 अंक की होती है।

क्या यहां UPPSC BEO Syllabus in Hindi का PDF है?

आपको बता दें कि हमने इस पोस्ट में UPPSC BEO Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPSC BEO Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment