[PDF] UPPSC APO Syllabus in Hindi 2022

इस लेख में हम आपको भर्ती UPPSC APO Syllabus in Hindi 2022 सिलेब्स के साथ Exam Pattern और Selection Process के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

UPPSC APO Syllabus in Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने Assistant Procecution Officer (APO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है इसके साथ ही सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी को भी जारी कर दिया है जिसे आज हम यहां समझने वाले जो भी उम्मीदवार पात्रता मानदंड को स्थापित करते हैं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC APO Syllabus 2022 : सहायक अभियोजन अधिकारी के लिखित परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) और मुख्य परीक्षा (Mains Examination) शामिल है। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप इसके सिलेबस UPPSC APO Syllabus in Hindi और Exam Pattern के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आज हम आपको यहां इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस लेख के माध्यम से UPPSC APO Syllabus in Hindi के PDF के साथ-साथ Exam Pattern और Selection Process की विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसे UPPSC APO Bharti की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

UPPSC APO Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-uppsc-apo-syllabus-hindi
UPPSC APO Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग)
परीक्षा का नामUPPSC APO 2022
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
पोस्ट का नामAssistant Procecution Officer (सहायक अभियोजन अधिकारी)
चयन प्रक्रिया 04 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in
UPPSC APO Syllabus in Hindi 2022

UPPSC APO Selection Process 2022

UPPSC भर्ती बोर्ड द्वारा APO का चयन भर्ती प्रक्रिया के 04 चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता हैं जिसमे प्रथम चरण में प्रारम्भिक परीक्षा दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा तीसरे चरण में साक्षात्कार और चौथे चरण में चिकित्सा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह चारों चरण निम्नलिखित हैं: –

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Examination)
  • (Interview)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

UPPSC APO Exam Pattern in Hindi

UPPSC APO की परीक्षा दो चरण में होगी जिसमें पहले चरण में प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और दूसरे चरण में मु्ख्य परीक्षा (Mains) का आयोजन किया जाएगा। इन दोनो चरण की परीक्षाओं के लिखित परीक्षा पैटर्न को हमने नीचे सारणी के माध्यम से समझाया है UPPSC APO का विस्तृत Exam Pattern निम्नलिखित हैं:

UPPSC Prelims Exam Pattern

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य ज्ञान (General knowledge)5050
कानून (Law)100100
कुल (Total)1501502 घंटा
UPPSC APO Prelims Exam Pattern
  • UPPSC APO की प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार प्रश्न होंगे।
  • यह परीक्षा कुल 150 प्रश्न के 150 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्न पत्र को दो भागों में बांटा गया है जिसमें प्रथम भाग में समान्य ज्ञान विषय और भाग में कानून विषय शामिल हैं।
  • प्रश्न पत्र को पूरा करने के लिए आपको 2 घण्टे का समय दिया जाएगा जिसमे आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होगा।

UPPSC APO Mains Exam Pattern

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य ज्ञान (General knowledge)100100
सामान्य हिंदी (General Hindi)100100
(Criminal Law & Procedure)100100
(Law of Evidence)100100
कुल (Total)4004003 घंटा
UPPSC APO Mains Exam Pattern in Hindi
  • UPPSC APO Mains परीक्षा पेन एवं कॉपी आधारित होगी।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल चार खंड से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा कुल 400 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • सहायक अभियोजन अधिकारी की लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

UPPSC APO Syllabus in Hindi 2022

जैसा की हम जानते हैं कि यदि हम किसी भी लिखित परीक्षा मे सफलता प्राप्त करनी हो तो उसके लिए उसके पाठ्यक्रम के बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे की हम एक रणनीति तैयार कर उस भर्ती परीक्षा में सफल हो सके। इसलिए उम्मीदवार की सहायता के लिए हम यह UPPSC APO के विस्तृत Syllabus को Topic wise समझाया है और इसके साथ ही हमने UPPSC APO Syllabus in Hindi के PDF को भी दिया है जिसे उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं।

UPPSC APO General knowledge Syllabus in Hindi

  • सामान्य विज्ञान – 08 अंक
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं – 10 अंक
  • भारत का इतिहास – 08 अंक
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन – 08 अंक
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र – 08 अंक
  • विश्व भूगोल और जनसंख्या – 08 अंक

UPPSC APO Law Syllabus in Hindi

  • भारतीय दंड संहिता (Indian Penal code) – 35 अंक
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) – 25 अंक
  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता (Criminal Procedure Code) – 25 अंक
  • यूपी पुलिस अधिनियम और विनिमय (UP Police Act And Regulations) – 15 अंक

UPPSC APO Hindi Syllabus

  • समास
  • संधि
  • कारक
  • विलोम
  • रस
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • तत्सम तद्भव
  • लोकोक्तियां और मुहावरे
  • समानार्थी शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • अपठित गद्यांश
  • विशेषण

UPPSC APO Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPPSC APO Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official Website Download Link Click Here
UPPSC APO Syllabus in Hindi PDF

UPPSC APO Syllabus in Hindi 2022 से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

UPPSC APO का Syllabus क्या हैं?

UPPSC APO का सम्पूर्ण Syllabus इस पोस्ट में समझाया गया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए

क्या यहां UPPSC APO Syllabus in Hindi का PDF है?

आपको बता दें कि जी हां यहां हमने UPPSC APO Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

UPPSC APO का Selection कैसे होता है?

UPPSC APO का Selection चार चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता हैं।

प्रिय अभ्यार्थी अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPSC APO Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment