[2023] Official UPPCL Technician Syllabus in Hindi PDF

यहां से UPPCL Technician Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPCL Technician 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPPCL Technician Syllabus in Hindi: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने Technician (Electrical) की भर्ती के लिए अधिसूचना 2023 जारी किया है उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वह नोटिफिकेशन को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीधे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं तो आपको परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी होना चाहिए। UPPCl ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर UPPCL Technician Syllabus PDF 2023 in Hindi और Exam Pattern को जारी कर दिया आप यहां से UPPCL Technician Syllabus in Hindi PDF को डाउनलोड कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में दो चरण है पहला चरण में आप की लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में कौशल परीक्षण होगा।

आज Syllabushindi.in आपको इस लेख के माध्यम से UPPCL Technician Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern और टेक्नीशियन चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे की Exam में कौन-कौन से विषय पर कितने प्रश्न आते हैं और कितने अंक के प्रश्न आते हैं तथा चयन प्रक्रिया क्या है इन सब की जानकारी हम यहां आपको देने जा रहे हैं। विषयनुसार UPPCL Technician Syllabus 2023 और Exam Pattern 2023 जानने के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।

[2022] Get UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi With PDF
[2022] UPPCL Assistant Engineer Syllabus in Hindi
[2022] UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi
[2022] UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi
[2022] UPPCL Stenographer syllabus in Hindi PDF
[2022] UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi
[2022] UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi
Other UPPCL Syllabus Details

UPPCl Technician Syllabus in Hindi With PDF 2023

UPPCL Technician (Electrical) 2023 की अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी UPPCL Technician 2023 के एग्जाम के बारे में विस्तृत जानकारी ओवरव्यू नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPPCL Technician Syllabus in Hindi के PDF को नीचे दिया गया है जिसको यहां से आप Download कर सकतें हैं।

written-on-white-background-uppcl-technician-syllabus-in-hindi
UPPCL Technician Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPPCL
परीक्षा का नामUPPCL Technician (Electrical)
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
पद का नाम Technician
एग्जाम तारीख Soon
कुल चरण02 चरण
1. लिखित परीक्षा
2. कौशल परीक्षा
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in
UPPCL Technician Syllabus in Hindi Detail

Note – UPPCL Technician Syllabus in Hindi 2023 को समझने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश तकनीशियन के पदों पर भर्ती होने के लिए UPPCL भर्ती बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया UPPCL Technician Selection Process एवं परीक्षा पैटर्न UPPCL Technician Exam Pattern अपनाया जाता है।

UPPCL Technician Selection Process in Hindi 2022

अगर हम UPPCL भर्ती बोर्ड द्वारा Technician के पदों पर bharti के चयन प्रक्रिया के बारे में बात करें तो UPPCL Technician (Electrical) के Selection Process को कुल 02 चरण में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन किए हुए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी तथा दूसरे चरण में उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। दोनो चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी यहां पढ़ें :-

01 लिखित परीक्षा (Written Exam)

02 कौशल परीक्षा (Skill Test)

UPPCL Technician (Electrical) Exam Pattern in Hindi 2023

UPPCL Technician 2023 की लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे है लिखित परीक्षा मे 02 भाग है भाग 1 में आपसे पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न अंक के पूछे जाते है और भाग दो में आपसे कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चारो को मिलाकर कुल आप से 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। UPPCL Technician Electrical का संपूर्ण विस्तृत Exam Pattern नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे देख सकते है।

भाग 1 परीक्षा पैटर्न :-

तकनीसियन के लिखित परीक्षा भाग 1 मे NIELIT के अस्तर CCC पाठ्यक्रम के प्रश्न शामिल होंगे इस परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार है :-

  • पहले भाग में आप से कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा कुल प्रश्न पत्र 50 अंक का होगा।
  • इस में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इस परीक्षा में 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • यह क्वालीफाइंग प्रकृत की परीक्षा है।

भाग 2 परीक्षा पैटर्न :-

विषय (Subject)प्रश्न (Question) अंक (Mark) समय (Time)
तकनीकी ज्ञान 150 प्रश्न150
सामान्य अध्ययन और तर्क क्षमता20 प्रश्न20
समान्य अंग्रेजी15 प्रश्न15
समान्य हिंदी15 प्रश्न15
कुल (Total)200 2003 घंटा
UPPCL Technician Exam Pattern in Hindi
  • UPPCL Technician की परीक्षा में आपसे चार विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जिसमे पहले भाग से आप से कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और भाग दो की लिखित परीक्षा में आपसे चार विषय से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इस परीक्षा में 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • इसमें आप से तकनीकी ज्ञान, सामान्य अध्ययन और तर्क क्षमता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPPCL Technician Syllabus in Hindi 2023

अब हम आपको यहां पर UPPCL Technician भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को विषयवार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं और आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है। हमने आपकी सरलता के लिए Topic Wise सारे Subject को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को सरल कर सकें तथा हमने UPPCL Technician Syllabus in Hindi के PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

UPPCL Technician Technical Knowledge Syllabus

  • Theveian theorem
  • Norton’s Theorem
  • Superposition Theorem
  • Maximum power transfer theorem
  • Biot-savert’s law
  • Faraday’s law
  • Ampere’s law
  • Lorentz Force
  • Inductance, Reluctance
  • Magnetomotive Force & Magnetic Circuit
  • Self and mutual
  • Inductance of simple configuration
  • Network graph
  • Transition response of DC and ac network
  • KCL, Kvl node and waves Analysis
  • Two Part network
  • Three face circuit
  • Effect of di-electric medium

UPPCL Technician General knowledge Syllabus

  • करंट अफेयर्स
  • इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • आधुनिक इतिहास
  • भारत की अर्थव्यवस्था
  • भारतीय राज्य व्यवस्था
  • भारतीय संस्कृति
  • भूगोल
  • भारत की राजनीति
  • खेलकूद
  • महत्वपूर्ण तिथियां आदि

UPPCL Technician Reasoning Ability Syllabus

  • वेन डायग्राम
  • संख्या श्रृंखला
  • विजुलाइजेशन
  • समांतर
  • स्थानिक दृस्यता
  • विश्लेषण
  • अंक गणितीय तर्क
  • मौखिक और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

UPPCL Technician General Hindi Syllabus

  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • वर्तनी
  • वचन
  • समास
  • संधिया
  • कारक
  • विलोम
  • विशेषण
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • तत्सम तद्भव
  • लोकोक्तितिया और मुहावरे
  • अनेकार्थी शब्द
  • समानार्थी शब्द

UPPCL Technician General English Syllabus

  • Sentence
  • verb
  • direct indirect
  • comprehension passage
  • Voice change
  • Adjective
  • Adverb
  • Noun
  • Pronoun
  • Spelling mistake
  • Fill in the blanks
  • Passage
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Idioms And Phrases
  • Active Passive

UPPCL Technician Syllabus in Hindi 2023 PDF Download Link

UPPCL Technician Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official website Download linkClick Here
UPPCL Technician Syllabus in Hindi PDF 2022

UPPCL Technician Syllabus in Hindi 2023 से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहां पर UPPCL Technician Syllabus in Hindi का PDF है?

बता दें कि यहां पर UPPCL Technician Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं जिसे आप डॉउनलोड कर सकते है।

UPPCL Technician की लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

लिखित परीक्षा में आप के कुल 4 सब्जेक्ट होते हैं हिंदी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग तथा सामान्य अंग्रेजी आपसे कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण सिलेबस हमने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है।

क्या इस परीक्षा में Negative Marking है?

आपको बता दें कि UPPCL Technician की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में 1/4 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

UPPCL Technician की सैलेरी कितनी होती है?

आपको बता दें कि Technician की सैलरी 35000-55000 तक होती है

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPCL Technician Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPPCL Technician 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment