[PDF] Official UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi 2023

यदि आप UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi के PDF को खोज रहे हैं तो यहां से Download कर सकते हैं और साथ ही Exam Pattern और Selection Process के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi : हाल ही में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा पर्सनल ऑफिसर (Personal Officer) के पदों की भर्ती हेतु अधिसूचना को जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं UPPCL ने साथ ही सिलेबस UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi 2023 और Exam Pattern को भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यहां हम इस लेख में कार्मिक अधिकारी के सिलेब्स UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi PDF के साथ-साथ चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं।

UPPCL Personal Officer 2023 की चयन प्रक्रिया में 02 चरण शामिल हैं। प्रथम चरण में उम्मीदवारों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी तथा द्वितीय चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार होगी इसमें आपसे कुल पांच खंडों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

आज यहां Syllabushindi.in इस पोस्ट के माध्यम से UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi 2023 PDF के साथ ही एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) और चयन प्रक्रिया (Selection Process) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

[2022] UPPCL Assistant Engineer Syllabus in Hindi
[2022] UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi
[2022] Get UPPCL Technician Syllabus in Hindi With PDF
[2022] UPPCL Stenographer syllabus in Hindi PDF
[2022] UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi
[2022] UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi
Other UPPCL Syllabus Details

UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi PDF

UPPCL Personal Officer 2023 की अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। हमने यहां UPPCL Personal Officer Exam के बारे में विस्तृत जानकारी यहां नीचे दिया है।आप देख सकते हैं।

Written-on-white-background-uppcl-personal-officer-syllabus-in-hindi
UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi
संस्था का नाम UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड)
परीक्षा का नाम UPPCL Personal Officer 2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
पद का नाम Personal Officer (कार्मिक अधिकारी)
कुल चरण02
UPPCL Personal Officer Eligibility 1.Indian
2.Graduate
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशल वेबसाइट www.upenergy.in
UPPCL Personal Officer Exam Details

NOTE – UPPCL Personal Officer syllabus 2023 in Hindi को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कार्मिक अधिकारी के पदों पर भर्ती होने के लिए यूपीपीसीएल बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया (Selection Process) एवं परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) को अपनाया जाता है।

UPPCL Personal Officer Selection Process 2023

यदि हम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा कार्मिक अधिकारी के पदों की भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया के बाद का है कार्मिक अधिकारी (Personal Officer) की चयन प्रक्रिया (UPPCL Personal Officer Selection Process) में दो चरण शामिल है जिसमें प्रथम चरण में आपकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी तथा द्वितीय चरण में आपका साक्षात्कार अर्थात इंटरव्यू होगा यह दोनों चरण कुछ इस प्रकार हैं –

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. साक्षात्कार (Interview)

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) : UPPCL Personal Officer कार्मिक अधिकारी की परीक्षा ऑनलाइन आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) की परीक्षा होगी कार्मिक अधिकारी की परीक्षा में आपसे कुल पांच विषयों से विषयो 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

साक्षात्कार (Interview) : प्रथम चरण कि कंप्यूटर भाई परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए दूसरे चरण में बुलाया जाएगा जिसमें अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा।

UPPCL Personal Officer Exam Pattern 2023

अब हम आपको UPPCL Personal Officer Exam Pattern के बारे में बताने जा रहे हैं। कार्मिक अधिकारी की लिखित परीक्षा में आपसे कुल 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते। जिसमे जिसमें सामान्य जागरूकता/सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी और पोस्ट से संबंधित विषय शामिल है जिनसे आप से कुल 200 अंक के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा इस परीक्षा में 30 % अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

विषय (Sunject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
समान्य ज्ञान/जागरूकता (GK & GS)40 प्रश्न
समान्य अंग्रेजी (General English) 40 प्रश्न40
समान्य हिंदी (General Hindi)40 प्रश्न40
लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning)40 प्रश्न40
पोस्ट संबंधित विषय (Streme Sub)40 प्रश्न40
कुल2002003 घंटा
UPPCL Personal Officer Exam Pattern in Hindi
  • UPPCL Personal Officer Exam मैं लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा में आपसे पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Personal Officer की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र कुल 200 अंको का होगा।
  • लिखित परीक्षा को पूर्ण करने के लिए आपको 3 घंटे का समय अर्थात 180 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • UPPCL Personal Officer परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • UPPCL Personal Officer की लिखित परीक्षा में आपको 30% अर्हक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi 2023

यहां हम आपको UPPCL Personal Officer भर्ती परीक्षा के विस्तृत Syllabus को Topic Wise हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषयों को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को सरल कर सकें तथा हमने UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi के PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

UPPCL Personal Officer General knowledge Syllabus in Hindi

01भारत का इतिहास
02भारत का भूगोल
03प्रमुख आविष्कार
04भारतीय अर्थव्यवस्था
05सामान्य विज्ञान
06भारत की संस्कृति
07प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
08वनस्पति विज्ञान
09महत्वपूर्ण तिथियां
10भारतीय अनुसंधान
11खेलकूद
12वैज्ञानिक अनुसंधान
13करंट अफेयर्स
14राज्य और राजधानी
UPPCL Personal Officer General knowledge Syllabus

UPPCL Personal Officer General Awerness Syllabus

01संक्षिप्तकार
02वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
03भूगोल
04संस्कृति
05सामान्य राजनीति
06भारतीय अर्थव्यवस्था
07भारतीय संविधान
08वैज्ञानिक अनुसंधान
09पुरस्कार और सम्मान
10किताबें और लेखक
11इतिहास
12महत्वपूर्ण खेल
13राज्य और राजधानियां
14देश और मुद्राएं
UPPCL Personal Officer General Awerness Syllabus

UPPCL Personal Officer General Hindi Syllabus

01समास
02संधि
03कारक
04विलोम
05रस
06अलंकार
07पर्यायवाची
08तत्सम तद्भव
09लोकोक्तियां और मुहावरे
10समानार्थी शब्द अनेकार्थी
11 विलोम शब्द
12वाक्यांशों के लिए एक शब्द
13अपठित गद्यांश
14विशेषण
UPPCL Personal Officer General Hindi Syllabus

UPPCL Personal Officer General English Syllabus

01Sentence Arrangement
02verb
03direct indirect
04comprehension passage
05Voice change
06Adjective
07Adverb
08Spelling mistake
09Fill in the blanks
10Idioms And Phrases
UPPCL Personal Officer English Syllabus

UPPCL Personal Officer Logical Reasoning Syllabus

01श्रृंखला
02वेन डायग्राम
03अंकगणितीय तर्क
04संख्या श्रृंखला
05समानता
06कोडिंग डिकोडिंग
07समस्या सुलझाने की तकनीक
08कथन और निष्कर्ष
09विजुअल मेमोरी
10नॉनवर्बल सीरीज, सीटिंग अरेंजमेंट
UPPCL Personal Officer Logical Reasoning Syllabus

UPPCL Personal Officer Post Realated Syllabus in Hindi

इसमें उम्मीदवारों को अपने पद से संबंधित विषयों का अध्ययन करना है उम्मीदवारों को इन विषयों पर ध्यान केंद्रित करना है।

01मानव संसाधन प्रबंधन
02सामान्य कानून और श्रम कानून
03औद्योगिक कानून
UPPCL Personal Officer Streme Subject Syllabus

UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi PDF Download LinkClick Here
Official Download LinkClick Here
UPPCL Personal Officer Syllabus PDF Download

UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi से सम्बन्धित कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहां UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi का PDF हैं?

आपको बता दें कि हमने UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi 2023 का PDF अपने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPCL Personal Officer परीक्षा में कितने विषय है?

आपको बता दें कि इस परीक्षा मे कुल चार विषय सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और लॉजिकल रीजनिंग विषय शामिल है।

UPPCL Personal Officer के पेपर में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

UPPCL Personal Officer की लिखित परीक्षा में आपसे पांच विषयों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।

UPPCL Personal Officer की लिखित परीक्षा कितने नंबर की होती है?

कार्मिक अधिकारी के लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है जिसमें आप से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या कार्मिक अधिकारी की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कृषि कार्मिक अधिकारी भर्ती के लिए नेगेटिव मार्किंग मार्किग का प्रवधान है इसमें
0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPPCL Personal Officer 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment