[2023] Get UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi With PDF

यहां से UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPCL Junior Engineer 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (Junior Engineer) के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। जो भी उम्मीदवार पात्रता और मानदंड को पूरा करते हैं वह इस UPPCL Junior Engineer Electrical 2023 भर्ती में भाग ले सकते हैं हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UPPCL ने भर्ती 2023 के साथ-साथ सिलेबस UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi के PDF और परीक्षा पैटर्न को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।

UPPCL Junior Engineer Syllabus 2022 : जो भी उम्मीदवार है इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं उन्हें UPPCL JE Syllabus 2023 और UPPCL Junior Engineer Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। UPPCL Junior Engineer 2023 की चयन प्रक्रिया को 02 चरणों में आयोजित किया जाता है। प्रथम चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आज SyllabusHindi.in यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi 2023 के PDF के साथ – साथ Exam Pattern और UPPCL Junior Engineer Selection Process चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानने के लिए पुरा लेख पढ़े।

UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi 2023

UPPCL JE 2023 की अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी UPPCL Junior Engineer Electrical 2023 के परीक्षा के बारे मे संपूर्ण जानकारी नीचे साड़ी के माध्यम से दिया गया है। UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi 2023 के PDF को नीचे दिया गया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

written-on-white-background-uppcl-junior-engineer-syllabus-in-hindi
UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited)
परीक्षा का नामUPPCL Junior Engineer (Electrical) 2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
पोस्ट का नाम Junior Engineer (JE)
एग्जाम तारीख Soon
कुल चरण02 चरण
1. लिखित परीक्षा
2. दस्तावेज़ सत्यापन
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइट www.upenergy.in
UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi Details

Note – UPPCL Junior Engineer Syllabus 2022 को जानने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश जुनियर इंजिनियर इलेक्ट्रिकल के पोस्ट पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड बोर्ड (UPPCL) द्वारा किस प्रकार की UPPCL Junior Engineer Selection Process चयन प्रक्रिया (Selection Process) एवं परीक्षा पैटर्न UPPCL Junior Engineer Exam Pattern (Exam Pattern) अपनाया जाता है।

UPPCL Junior Engineer Selection Process in Hindi 2023

यदि हम यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती बोर्ड द्वारा Junior Engineer के पोस्ट के भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया (Selection Process) की बात करें तो UPPCL Junior Engineer के Selection Process को कुल 02 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चारण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। चयन प्रक्रिया के दोनो चरण इस प्रकार है :-

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

लिखित परीक्षा (Written Exam) :- लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। इस परीक्षा में कुल चार विषय तकनीकी ज्ञान, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग और सामान्य हिंदी से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए आपको तीन घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) :- प्रथम चरण की लिखित परीक्षा को पास कर लेना वाले उम्मीदवारों को द्वितीय चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा जिसमें उनसे उनके फोटो, आईडी कार्ड, आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक जैसे दस्तावेजों को मांगा जाएगा और उन्हें वेरीफाई किया जाएगा।

UPPCL Junior Engineer Exam Pattern in Hindi 2023

UPPCL Junior Engineer 2023 की लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे है लिखित परीक्षा मे आप से कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चारो सामान्य हिंदी, सामान्य जागरूकता, टेक्निकल ज्ञान और रीजनिंग को मिलाकर कुल आप से 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में negative marking का भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी प्रत्येक प्रश्न 1अंक का होगा। UPPCL Junior Engineer का पूरा विस्तृत Exam Pattern 2022 नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे देख सकते है।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
तकनीकी ज्ञान (Technical Knowledge)150 प्रश्न150
सामान्य हिंदी (General Hindi)10 प्रश्न10
समान्य जागरूकता (General Awerness)20 प्रश्न20
रीजनिंग (Reasoning)20 प्रश्न20
कुल (Total)200 प्रश्न 2003 घंटा अर्थात 180 मिनट
UPPCL Junior Engineer Exam Pattern in Hindi Details
  • UPPCL Junior Engineer के पेपर में आपसे कुल चार सामान्य जागरूकता, सामान्य हिंदी, रीजनिंग और तकनीकी ज्ञान से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा कुल प्रश्न पत्र 200 अंको का होगा इसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसमें आपसे तकनीकी ज्ञान से 150 प्रश्न, समान्य जागरूकता से 20 प्रश्न, सामान्य हिंदी से 10 प्रश्न और रीजनिंग से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • UPPCL junior EngineerElectrical की लिखित परीक्षाको पूर्ण करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi 2023 PDF Download

यहां पर नीचे अब हम आपको UPPCL Junior Engineer भर्ती परीक्षा के विस्तृत Syllabus को Subject Wise हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकें तथा हमने UPPCL Junior Engineer Syllabus को PDF में उपलब्ध कराया है जिसे Download भी कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

UPPCL Junior Engineer General Awerness Syllabus in Hindi

  1. भारतीय इतिहास
  2. भारतीय संविधान
  3. भारतीय अर्थव्यवस्था
  4. करंट अफेयर्स
  5. भारतीय और विश्व भूगोल
  6. भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंध
  7. भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित कार्यक्रम
  8. सामान्य राजनीति
  9. भारतीय संस्कृति और विरासत
  10. विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि

UPPCL Junior Engineer General Hindi Syllabus

  1. समानार्थी शब्द
  2. विलोम शब्द
  3. संधि
  4. समास
  5. पर्यायवाची
  6. रिक्त स्थानों को भरना
  7. मुहावरे
  8. लोकोक्तिया
  9. अनेकार्थी शब्द
  10. अलंकार
  11. वाक्यों का अनुवाद
  12. गलती पहचानना
  13. वाक्यांश
  14. बहुवचन रूप आदि

UPPCL Junior Engineer Reasoning Syllabus in Hindi

  1. समझ
  2. वर्गीकरण
  3. दिशा परीक्षण
  4. समस्या सुलझाना
  5. कोडिंग डिकोडिंग
  6. अंकगणित तर्क
  7. युक्तिवक्य
  8. समानताएं
  9. कथन-तर्क
  10. पहेली
  11. पात्रता परीक्षा
  12. डेटा पर्याप्तता
  13. संख्या श्रृंखला
  14. अल्फा न्यूमेरिक अनुक्रम पहेली
  15. नंबर रैंकिंग
  16. घड़ियां और कैलेंडर
  17. स्थित प्रतिक्रिया परिक्षण
  18. लॉजिक
  19. वेन डायग्राम
  20. शब्दो का तार्किक क्रम
  21. पैसेज से निस्कर्ष निकालना

UPPCL Junior Engineer Electrical Syllabus in Hindi

  1. औद्योगिक उपकरण
  2. कंप्यूटर नियंत्रण प्रक्रिया
  3. नेटवर्क
  4. संचार इंजीनियरिंग
  5. पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव
  6. शक्ति तंत्र
  7. इलेक्ट्रिकल समिट और फील्ड्स
  8. बिजली की मशीनें
  9. अंकीय संकेत प्रक्रिया
  10. माप
  11. इंस्ट्रूमेंशन और ट्रांसड्यूसर
  12. विश्लेषणात्मक उपकरण।

UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official Website Download LinkClick Here
UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi PDF

UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहां UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं।

आपको बता दें कि यहां हमने अपनी इस पोस्ट में UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPCL Junior Engineer कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

UPPCL JE की परीक्षा मैं आपसे कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें इलेक्ट्रिकल विषय से 150 प्रश्न देर शाम को के पूछे जाते हैं और सामान्य हिंदी से 10 प्रश्न सामान्य जागरूकता से 20 प्रश्न तथा रीजनिंग से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं कुल 200 प्रश्न इसमें पूछे जाते हैं।

क्या UPPCL JE की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती हैं?

आपको बता दें कि यूपीपीसीएल जेई की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

UPPCL Junior Engineer की परीक्षा कुल कितने अंको की होती है?

UPPCL JE की लिखित परीक्षा कुल 200 अंको की होती है।

प्रिय उमीदवार हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPPCL Junior Engineer Exam 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment