यहां से UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPCL Executive Assistant 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कार्यकारी सहायक (Executive Assistant) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPPCL Executive Assistant 2023 की अधिसूचना के साथ ही सिलेबस UPPCL Executive Assistant Syllabus PDF जारी कर दिया है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi PDF को डाउनलोड कर सकते हैं। एक्जीक्यूटिव एसिस्टेंट चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन शामिल है।
UPPCL ने Executive Assistant के पद के लिए पाठ्यक्रम जारी किया है परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। UPPCL Executive Assistant की लिखित परीक्षा में आप से डिप्लोमा स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और इस परीक्षा में आपसे चार विषयों सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, रीज़निंग तथा सामान्य अंग्रेजी से कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern और कार्यकारी सहायक चयन प्रक्रिया Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की परीक्षा में कौन-कौन से विषय पर कितने प्रश्न आते हैं और कितने नंबर के प्रश्न आते हैं तथा चयन प्रक्रिया क्या है इन सब की जानकारी हम यहां आपको देने जा रहे हैं। विषयनुसार UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi को जानने के लिए नीचे दिया गया विस्तृत लेख पढ़ें।
UPPCL Executiuve Assistant Syllabus in Hindi : Overview
UPPCL Executive Assistant 2023 की अधिसूचना 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी UPPCL Executive Assistant 2023 के परीक्षा का बारे संपूर्ण जानकारी ओवरव्यू नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPPCL Executive Assistant Syllabus 2023 in Hindi के PDF को नीचे दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सकतें हैं।

संस्था का नाम | UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड) |
परीक्षा का नाम | UPPCL Executive Assistant |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
पद का नाम | कार्यकारी सहायक |
एग्जाम तारीख | Soon |
कुल चरण | 03 चरण |
नौकरी करने का स्थान | उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | upenergy.in |
नोट – UPPCL Executive Assistant के Syllabus को समझने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश कार्यकारी सहायक के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड बोर्ड द्वारा किस प्रकार की UPPCL Executive Assistant Selection Process चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न UPPCL Executive Assistant Exam Pattern अपनाया जाता है।
UPPCL Executive Assistant Selection Process in Hindi 2023
यदि हम UPPCL भर्ती बोर्ड द्वारा कार्यकारी सहायक के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो UPPCL Executive Assistant के Selection Process को कुल 03 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी तथा दूसरे चरण में परीक्षा को उत्तीर्ण किए हुए उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट (Typing Test) उसके बाद तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के लिए आयोजित किए जाने वाले चरणों की विस्तृत चर्चा नीचे की गई है। यह दोनो चरण इस प्रकार हैं –
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
Written Exam (लिखित परीक्षा) :- उत्तर प्रदेश कार्यकारी सहायक परीक्षा 2022 के प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए उम्मीदवारों की ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी। प्रश्नपत्र कुल 180 अंको का होगा जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में आपसे चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें आपसे हिंदी से 55 प्रश्न, रीज़निंग से 45 प्रश्न, सामान्य जागरूकता/ज्ञान से 25 प्रश्न तथा सामान्य अंग्रेजी से 55 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Typing Test (टाइपिंग टेस्ट) :- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दूसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसमें उन्हें 60 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार से टाइपिंग करनी होगी। टाइपिंग टेस्ट को पार कर लेने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
Document Verification (दस्तावेज सत्यापन) :- जिन उम्मीदवारों ने अधिकारी कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और उनके नाम मेरिट लिस्ट में शामिल हैं अर्थात लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को तीसरे चरण में दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। जहां उम्मीदवारों से संबंधित दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मार्कशीट,फोटो आदि को मांगा जाता है जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की जाती है।
UPPCL Executive Assistant Exam Pattern in Hindi 2023
UPPCL Executive Assistant की लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे है लिखित परीक्षा मे आप से कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चारो को मिलाकर कुल आप से 180 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। UPPCL Executive Assistant का पूरा विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे देख सकते है।
विषय (Subject) | प्रश्न (Question) | अंक (Mark) | समय (Time) |
समान्य हिंदी (General Hindi) | 55 प्रश्न | 55 | |
सामान्य अंग्रेजी (General English) | 55 प्रश्न | 55 | |
सामान्य ज्ञान/जागरूकता (Gk & GA) | 25 प्रश्न | 25 | |
Reasoning (तर्क क्षमता) | 45 प्रश्न | 45 | |
कुल (Total) | 180 | 180 | 3 घंटा अर्थात 180 मिनट |
- UPPCL Executive Assistant Exam में आपसे 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका संपूर्ण पाठ्यक्रम हमने नीचे दिया है।
- लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार आधारित परीक्षा होगी।
- इस परीक्षा में आपसे सामान्य हिंदी विषय से 55 प्रश्न और रीजनिंग से 45 प्रस्न और सामान्य जागरूकता/ज्ञान से 25 प्रश्न तथा सामान्य अंग्रेजी विषय से 55 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
- UPPCL Assistant Engineer लिखित परीक्षा के लिए आपको कुल 3 घंटे का समय अर्थात 180 मिनट का समय दिया जाएगा।
- इस परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन हैं।
UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi PDF
यहां नीचे अब हम आपको UPPCL EA भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को विषयवार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को सरल कर सकें तथा हमने UPPCL Executive Assistant Syllabus PDF in Hindi की PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
UPPCL Executive Assistant General knowledge Syllabus in Hindi
- विज्ञान आविष्कार और खोज
- वर्तमान घटनाएं
- करंट अफेयर्स
- पुरस्कार और सम्मान
- आर्थिक समाचार
- बैंकिंग समाचार
- भारतीय संविधान
- किताबें और लेखक
- महत्वपूर्ण दिन
- इतिहास भूगोल
- खेल शब्दावली
- सौर प्रणाली
- भारतीय राज्य और राजधानियां
- देश और मुद्राएं
- महत्वपूर्ण तिथियां
- सरकारी तिथियां
- महत्वपूर्ण संगठन और उनके नाम
UPPCL Executive Assistant General Hindi Syllabus
- रस
- अलंकार
- पर्यायवाची
- विलोम
- वर्तनी
- वचन
- समास
- संधिया
- कारक
- विलोम
- विशेषण
- रस
- अलंकार
- पर्यायवाची
- तत्सम तद्भव
- लोकोक्तितिया और मुहावरे
- अनेकार्थी शब्द
- समानार्थी शब्द
UPPCL Executive Assistant Reasoning Syllabus in Hindi
- पहेलियां और बैठने की व्यवस्था
- डायरेक्शन सेंस
- ब्लड रिलेशन
- युक्तिवक्त
- कोडिंग डिकोडिंग
- अंकगणितीय तर्क
- वेन डायग्राम
- संख्या श्रृंखला
- विजुलाइजेशन
- समांतर
- उपमा
- समानताएं
- अल्फा न्यूमेरिक
UPPCL Executive Assistant General Awerness Syllabus in Hindi
- भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न
- खेल
- इतिहास
- संस्कृति
- भूगोल
- आर्थिक दृश्य
- भारतीय सहित सामान्य राजनीति
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव
- भारतीय रिजर्व बैंक
- भारत में बैंकिंग का इतिहास
- खेल रत्न पुरस्कार
- बजट
- सरकारी योजनाएं
- सरकारी नीतियां
UPPCL Executive Assistant General English Syllabus
- Sentence
- verb
- direct indirect
- comprehension passage
- Voice change
- Adjective
- Adverb
- Noun
- Pronoun
- Spelling mistake
- Fill in the blanks
- Passage
- Synonyms
- Antonyms
- Idioms And Phrases
- Active Passive
UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi PDF Download Link
UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi PDF | Click Here |
Official website link | Click Here |
UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर
UPPCL Executive Assistant का सिलेबस क्या हैं?
UPPCL Executive Assistant 2022 का सिलेबस हमने अपने पोस्ट में दिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं तथा इस परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण से पाठक्रम उपलब्ध कराया है। UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi को पढ़े।
क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?
आपको बताया था कि UPPCL Executive Assistant की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
कार्यकारी सहायक लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
लिखित परीक्षा में आप के कुल 4 सब्जेक्ट होते हैं हिंदी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग तथा सामान्य अंग्रेजी आपसे कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण सिलेबस हमने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है।
UPPCL Executive Assistant की सैलेरी कितनी होती है?
आपको बता दें कि Executive Assistant की सैलरी 35000-55000 तक होती है
प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPPCL Executive Assistant 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।