[2023] UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi

यहां से UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPCL Camp Assistant 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने कैंप सहायक पदों के लिए भर्ती हेतु 24 नौकरियों के लिए अधिसूचना को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPPCL Camp Assistant Grade III 2023 की अधिसूचना के साथ ही UPPCL Camp Assistant Syllabus सिलेबस जारी कर दिया है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi PDF को डाउनलोड कर सकते हैं कैंप सहायक चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, कम्प्यूटर टेस्ट शामिल है।

इसकी परीक्षाएं यथासंभव मेरठ, लखनऊ, नोएडा, आगरा एवं वाराणसी में कराई जाएगी। UPPCL Camp Assistant III 2023 की परीक्षा में चयन लिखित परीक्षा एवं दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। UPPCL Camp Assistant Grade III की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों में होगा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा तथा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी परीक्षा में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी भाग ले सकते हैं।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern और कार्यकारी सहायक चयन प्रक्रिया Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की परीक्षा में कौन-कौन से विषय पर कितने प्रश्न आते हैं और कितने नंबर के प्रश्न आते हैं तथा चयन प्रक्रिया क्या है इन सब की जानकारी हम यहां आपको देने जा रहे हैं। विषयनुसार UPPCL Camp Assistant Syllabus परीक्षा पैटर्न 2023 जाने के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।

[2022] Get UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi With PDF
[2022] UPPCL Assistant Engineer Syllabus in Hindi
[2022] UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi
[2022] Get UPPCL Technician Syllabus in Hindi With PDF
[2022] UPPCL Stenographer syllabus in Hindi PDF
[2022] UPPCL Junior Engineer Syllabus in Hindi
[2022] UPPCL Personal Officer Syllabus in Hindi
Other UPPCL Syllabus Details

UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi : Overview

UPPCL Camp Assistant 2023 की अधिसूचना 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी UPPCL Camp Assistant 2022 के परीक्षा का बारे संपूर्ण जानकारी ओवरव्यू नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi के PDF को नीचे दिया गया है जिसे डाउनलोड कर सकतें हैं।

Written-on-white-background-uppcl-camp-assistant-syllabus-in-hindi
UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPPCL
परीक्षा का नामUPPCL Camp Assistant
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
पद का नाम कैंप सहायक
एग्जाम तारीख Soon
कुल चरण02 चरण
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in
UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi Detail

नोट – UPPCL Camp Assistant के Syllabus को समझने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश इंजीनियर सहायक के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड बोर्ड द्वारा किस प्रकार की UPPCL Camp Assistant Selection Process चयन प्रक्रिया (Selection Process) एवं परीक्षा पैटर्न UPPCL Camp Assistant Exam Pattern (Exam Pattern) अपनाया जाता है।

UPPCL Camp Assistant Selection Process in Hindi

यदि हम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती बोर्ड द्वारा कार्यकारी सहायक के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो UPPCL Camp Assistant के Selection Process को कुल 02 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी तथा दूसरे चरण में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 अंकों की परीक्षा कराई जाएगी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है –

01 लिखित परीक्षा (Written Exam) :- UPPCL Camp Assistant के लिए चयन लिखित परीक्षा एवं दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों में होगा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा तथा या परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी।

02 प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में NIELIT के CCC घर का कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे वह प्रत्येक 1 अंक का होगा अर्थात या परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी।

03 द्वितीय चरण की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर हिंदी आंसू लेखन तथा हिंदी टंकण परीक्षा हेतु आमंत्रित किए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या का निर्धारण विद्युत सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा प्रतिबंध होगा की किन्ही भी परीक्षार्थियों में आमंत्रित किए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों के सापेक्ष 3 गुने से कम नहीं होगी।

Stenographer And Hindi Typing Test in Hindi

1 आशुलेखन परीक्षा

Stenographer Test :- हिंदी आशु लेखन परीक्षा के लिए दिए जाने वाले श्रुतलेख 5 मिनट का समय निर्धारित होगा उस 5 मिनट में दिए गए श्रुतलेख के लिए कंप्यूटर पर संकट हेतु 30 मिनट का समय निर्धारित होगा और इस प्रकार 35 मिनट की अवधि में लिए गए श्रुतलेख एवं किए गए टंकण के आधार पर आशुलेख गति का निर्धारण किया जाएगा।

02 टंकण परीक्षा (Hindi Typing) :- (i) हिंदी टाइपिंग की परीक्षा Kruti Devol या 016 फोंट में ली जाएगी (ii) टाइपिंग हेतु अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर 5 मिनट की परीक्षा में प्रतिभाग लेना होगा जिसके आधार पर टंकण गति अर्थात टाइपिंग गति का निर्धारण किया जाएगा।

प्रतिबंध :- चयन हेतु आशु लेखन में 60 शब्द प्रति मिनट की गति एवं हिंदी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा इस गति को प्राप्त न करने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

UPPCL Camp Assistant Exam Pattern in Hindi

UPPCL Camp Assistant जाम पटाने की बात करें तो परीक्षा पैटर्न में कंप्यूटर आधारित भाग 1 और 2 तथा एक लघु टाइपिंग निबंध परीक्षा शामिल है हम आपको UPPCL Camp Assistant के कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1 और Computer Based Test 2 दोनो परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं कि इस परीक्षा में कौन से विषय से कितने अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल प्रश्न पत्र कितने अंको का होगा समय कितना मिलेगा जानकारी हम आपको नीचे अपने इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
  • प्रतीक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • यह परीक्षा एक वास्तुनिष्ठ MCQ आधारित परीक्षा है।
विषयप्रश्नअंक
समान्य अध्ययन25 प्रश्न25
समान्य हिंदी 65 प्रश्न65
समान्य अंग्रेजी 65 प्रश्न65
तार्किक ज्ञान45 प्रश्न45
कुल200200
UPPCL Camp Assistant Exam Pattern in Hindi
  • इस परीक्षा में आपसे 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका संपूर्ण पाठ्यक्रम हमने नीचे दिया है।
  • लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार आधारित परीक्षा होगी।
  • इस परीक्षा में आपसे सामान्य हिंदी विषय से 65 प्रश्न और तार्किक ज्ञान से 45 प्रस्न और सामान्य अंग्रेजी से 65 प्रश्न तथा सामान्य अध्ययन विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
  • UPPCL Camp Assistant लिखित परीक्षा के लिए आपको कुल 2 घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन हैं।

UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi PDF

यहां नीचे अब हम आपको UPPCL CA भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को विषयवार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को सरल कर सकें तथा हमने सिलेबस की पीडीएफ को उपलब्ध कराया है जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

UPPCL Camp Assistant General Hindi Syllabus

  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • वर्तनी
  • वचन
  • समास
  • संधिया
  • कारक
  • विलोम
  • विशेषण
  • रस
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • तत्सम तद्भव
  • लोकोक्तितिया और मुहावरे
  • अनेकार्थी शब्द
  • समानार्थी शब्द

UPPCL Camp Assistant General English Syllabus

  • Sentence
  • verb
  • direct indirect
  • comprehension passage
  • Voice change
  • Adjective
  • Adverb
  • Noun
  • Pronoun
  • Spelling mistake
  • Fill in the blanks
  • Passage
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Idioms And Phrases
  • Active Passive

UPPCL Camp Assistant General Studies Syllabus in Hindi

  • भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • संसदीय प्रक्रिया
  • न्यायपालिका
  • त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था
  • भारतीय संविधान की विशेषताएं
  • भारतीय भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य ज्ञान
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • ग्रामीण विकास और अन्य विकास संबंधी मुद्दों पर नीतियां
  • संस्कृति
  • कृषि उद्योग और व्यापार से संबंधित विकासात्मक नीतियां
  • प्रारंभिक गणित
  • कंप्यूटर ऑपरेशन

UPPCL Camp Assistant Reaosining Syllabus in Hindi

  • पहेलियां और बैठने की व्यवस्था
  • डायरेक्शन सेंस
  • ब्लड रिलेशन
  • युक्तिवक्त
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • अंकगणितीय तर्क
  • वेन डायग्राम
  • संख्या श्रृंखला
  • विजुलाइजेशन
  • समांतर
  • उपमा
  • समानताएं
  • अल्फा न्यूमेरिक

UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi PDF Download Link

UPPCL Camp Assistant Syllabus PDF Click Here
Official website linkClick Here
UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi PDF 2022

UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

UPPCL Camp Assistant का सिलेबस क्या हैं?

UPPCL Camp Assistant 2023 का सिलेबस हमने अपने पोस्ट में दिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं तथा इस परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण से पाठक्रम उपलब्ध कराया है। UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi को पढ़े।

क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

आपको बताया था कि UPPCL Camp Assistant की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में 1/4 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

कैंप सहायक लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

लिखित परीक्षा में आप के कुल 4 सब्जेक्ट होते हैं हिंदी, सामान्य अध्ययन, रीजनिंग तथा सामान्य अंग्रेजी आपसे कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण सिलेबस हमने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है।

UPPCL Camp Assistant की सैलेरी कितनी होती है?

आपको बता दें कि Camp Assistant Grade III की सैलरी 35000-55000 तक होती है

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPCl Camp Assistant Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPPCL Camp Assistant 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment