यहॉ से UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi 2023 को PDF में एवं UPPCL Assistant Accountant Exam 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UPPCL Assistant Accountant Syllabus 2023 : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधा अप्लाई कर सकते हैं UPPCL ने सहायक लेखाकार के नोटिफिकेशन के साथ ही सिलेबस UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi और परीक्षा पैटर्न को भी जारी कर दिया है उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से Syllabus PDF और Exam Pattern को डाउनलोड कर सकते हैं।
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं उन्हें सिलेबस (UPPCL Assistant Accountant Syllabus And Exam Pattern के बारे मैं जानना होगा। UPPCL Assistant Accountant 2023 की परीक्षा दो भाग में है प्रथम भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित आपसे 50 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा दूसरे भाग में आपसे कुल तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
UPPCL Assistant Accountant 2023 की चयन प्रक्रिया (Selection Process) कुल 02 चरणों में आयोजित की जाएगी प्रथम चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसकी विस्तार से चर्चा हमने अपने इस लेख में की है।
आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi 2023 के PDF के साथ-साथ Exam Pattern और Selection Process के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में जानने के पूरा लेख पढ़ें।
UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi 2023
UPPCL Assistant Accountant 2022 की अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी UPPCL Assistant Accountant 2023 के परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi 2022 And Exam Pattern के PDF को नीचे दिया गया है जिसे आप Download कर सकतें हैं।

संस्था का नाम | UPPCL |
परीक्षा का नाम | UPPCl Assistant Accountant 2023 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
पद का नाम | Assistant Accountant (AA) |
एग्जाम तारीख | Soon |
कुल चरण | 02 चरण |
नौकरी करने का स्थान | उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.upenergy.in |
Note – UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi को जानने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश सहायक लेखाकार के पदों पर Bharti होने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड बोर्ड (UPPCL) द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न को अपनाया जाता है।
UPPCL Assistant Accountant Selection Process in Hindi 2023
यदि हम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) भर्ती बोर्ड द्वारा सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो UPPCL Assistant Accountant 2023 के Selection Process को कुल 02 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी तथा दूसरे चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार परीक्षा कराई जाएगी और अंत में मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा विस्तृत जानकारी इस प्रकार है –
लिखित परीक्षा (Written Exam) :- UPPCL Assistant Accountant परीक्षा दो भाग में है प्रथम भाग में आपकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी तथा दूसरे भाग में वस्तुनिष्ठ प्रकार के लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा (Computer Knowledge) : इसमें आप से कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा यह क्वालीफाई प्रकृति है प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा इसमें नेगेटिव मार्किंग है इसमें 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। आप पास होने के लिए अधिकतम 25 अंक लाने होंगे अर्थात 50% अंक लाने होंगे।
मेरिट सूची (Merit list) :- प्रथम और द्वितीय भाग को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित किया जाता है।
UPPCL Assistant Accountant Exam Pattern in Hindi 2023
UPPCL Assistant Accountant की लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी पहले चरण में उम्मीदवार को DOEACC “O” स्तर के कंप्यूटर ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षा में 50 प्रश्नों में से प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा। कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित परीक्षा में उम्मीदवारों को कम से कम 25 अंक लाने होंगे या परीक्षा क्वालीफाई प्रकृति की है। लिखित परीक्षा के दूसरे भाग में आपसे समान्य हिंदी और अंग्रेजी, अंकगणित, लेखा, लेखा परीक्षा और आयकर जैसे विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।
UPPCL Assistant Accountant Computer Knowledge Exam Pattern in Hindi
परीक्षा प्रकार | CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) |
परीक्षा स्तर | DOEACC “O” Level |
अधिकतम अंक | 50 अंक |
नेगेटिव मार्किंग | 1/4 अंक |
पासिंग अंक | 25 अंक 50% |
- UPPCL Assistant Accountant की कंप्यूटर परीक्षा में आपसे कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा में आपको पास होने के लिए कम से कम 50% अंक अर्थात 25 अंक लाने होंगे।
- इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है अर्थात 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
UPPCL Assistant Accountant Exam Pattern Part-2
विषय (Subject) | प्रश्न (Question) | अंक (Mark) |
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी | 50 प्रश्न | 50 |
अंकगणित | 50 प्रश्न | 50 |
लेखा, लेखा परीक्षा आयकर | 50 प्रश्न | 50 |
कुल (Total) | 150 प्रश्न | 150 |
- भाग 2 में आपसे सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, अंकगणित, लेखा, लेखा परीक्षा आयकर जैसे विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा कुल परीक्षा 150 अंकों की होगी।
- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
- यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi 2023
यहां नीचे अब हम आपको UPPCL Assistant Accountant भर्ती परीक्षा के विस्तृत Syllabus 2023 को विषयवार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओ से समझ सकते है और आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है। हमने आपकी सरलता के लिए Topic Wise सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को सरल कर सकें तथा हमने UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi 2023 के PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
UPPCL Assistant Accountant Computer Knowledge Syllabus in Hindi
- कंप्यूटर हार्डवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- एमएस एक्सेल
- एमएस वर्ल्ड
- एमएस पावर प्वाइंट
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
- इंटरनेट का उपयोग कार्य
- कंप्यूटर की सामान्य जानकारी
- विंडोज और इंटरनेट
UPPCL Assistant Accountant General Hindi Syllabus 2023
- अलंकार
- पर्यायवाची
- विलोम
- वर्तनी
- वचन
- समास
- कारक
- विलोम
- विशेषण
- अलंकार
- पर्यायवाची
- तत्सम तद्भव
- लोकोक्तितिया और मुहावरे
- अनेकार्थी शब्द
- समानार्थी शब्द
UPPCL Assistant Accountant General English Syllabus
- Sentence
- verb
- direct indirect
- comprehension passage
- Voice change
- Adjective
- Adverb
- Noun
- Pronoun
- Spelling mistake
- Fill in the blanks
- Passage
- Synonyms
- Antonyms
- Idioms And Phrases
- Active Passive
UPPCL Assistant Accountant Accountancy Syllabus in Hindi
- व्यापार तथा लाभ और हानि
- विनिमय सीट
- सेल्फ बैलेंसिंग
- लेजर्स और सेक्शन बैलेंसिंग
- पूंजी और राजस्व प्राप्तियां और भुगतान
- आय और व्यय खाते
- मूल्यहास, रिजर्व और प्रावधान
- शाखा और विभागीय लेखा
- डबल अकाउंट सिस्टम
- बैंक समाधान विवरण
- त्रुटियों का सुधार
- बैलेंस शीट प्रारूप और वर्गीकरण
UPPCL Assistant Accountant Accountancy Audity And Income Tax Syllabus in Hindi
- लेखा परीक्षण का उद्देश्य
- वाउचिंग और सत्यापन
- लेखा परीक्षकों के अधिकार, कर्तव्य और दायित्व
- आयकर, वेतन स्वरूप आय से संबंधित प्रावधान और आयकर
- अधिनियम 1961 के अध्याय -VI से संबंधित प्रावधान
- आयकर विभाग के साथ टीडीएस और फार्म भरने से संबंधित प्रावधान।
UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi PDF Download Link
UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi PDF | Click Here |
Official PDF Download Link | Click Here |
UPPCL Assistant Accountant Cut off
Category | Cut off mark Out of 200 |
General | 133.75 |
OBC | 113.50 |
SC | 103.00 |
ST | NA |
UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi 2023 से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर
क्या यहां UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध है?
यहां हमने UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPCL Assistant Accountant की लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न होते है?
इसमें UPPCL Assistant Accountant लिखित परीक्षा में दो भाग होते है प्रथम भाग में आपकी कंप्यूटर ज्ञान की परीक्षा होती हैं उसके बाद दूसरे चरण मेवकुल चार विषयो से 150 प्रश्न पूछे जाते है।और जानने के लिए पूरा लेख पढ़े।
UPPCL Assistant Accountant परीक्षा कितने नंबर की होती है?
UPPCL Assistant Accountant की परीक्षा दो भाग में होती है दोनो को मिलाकर कुल 200। अंको की परीक्षा होती है।
UPPCL Assistant Accountant के कितने पेपर होते हैं?
इसमें आपकी लिखित परीक्षा दो भाग में होती है पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा से 50 प्रश्न और दूसरे भाग में आपसे हिंदी, अंग्रेजी, अंकगणित, लेखा/लेखा आयकर से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है।
प्रिय उम्मीदवार हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPCL Assistant Accountant Syllabus in Hindi 2023 के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPPCL Assistant Accountant 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं