यहां से UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPCL Account Clerk 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL Account Clerk) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिए गए लिंक से सीधा आवेदन कर सकते हैं UPPCL में Account Clerk के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को साथ साथ जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।
लेखा लिपिक चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को दो चरणों का सामना करना पड़ेगा। चयन प्रक्रिया में पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दूसरे चरण में कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। UPPCL Account Clerk की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा मैं 02 भाग होंगे भाग एक 50 अंकों का होगा और भाग दो 150 अंकों का होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UPPCL ARO Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern और लेखा लिपिक चयन प्रक्रिया Selection Process के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। विषयनुसार UPPCl Account Clerk Syllabus PDF 2022 और Exam Pattern 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।
UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi With PDf
UPPCl Account Clerk 2023 की अधिसूचना को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी UPPCL Account Clerk Exam 2023 के परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी ओवरव्यू नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है। UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi 2023 के PDF को नीचे दिया गया है जिसे आप Download कर सकतें हैं।

संस्था का नाम | UPPCL |
परीक्षा का नाम | UPPCl Account Clerk 2023 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
पद का नाम | Account Clerk (AO) |
एग्जाम तारीख | Soon |
कुल चरण | 02 चरण |
नौकरी करने का स्थान | उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | upenergy.in |
नोट – UPPCL Account Clerk Syllabus PDF 2023 in Hindi को समझने से पहले हमें यह जानना होगा की उत्तर प्रदेश सहायक लेखा लिपिक के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया UPPCL Account Clerk Selection Process एवं परीक्षा पैटर्न UPPCL Account Clerk Exam Pattern अपनाया जाता है।
UPPCl Account Clerk Selection Process in Hindi 2023
यदि हम UPPCL भर्ती बोर्ड द्वारा लेखा लिपिक के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो UPPCL Account के Selection Process को कुल 02 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी तथा दूसरे चरण में कौशल परीक्षा कराई जाएगी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है –
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
लिखित परीक्षा (Written Exam) :- लिखित परीक्षा में दो भाग हैं पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा दूसरे भाग में आपसे 4 वर्षों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
कौशल परीक्षा : प्रथम चरण में उत्तरण हुए अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा उम्मीदवारों को 30WPM की गति से 5 मिनट के लिए हिंदी में टाइप करना होगा।
UPPCL Account Clerk Exam Pattern in Hindi 2023
UPPCL Account Clerk की लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे है लिखित परीक्षा मे दो भाग है भाग 1 में आपसे पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न अंक के पूछे जाते है।और भाग दो में आपसे कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चारो को मिलाकर कुल आप से 150 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव का भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। UPPCL Account Clerk का पूरा विस्तृत Exam Pattern नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे देख सकते है।
भाग 1 परीक्षा पैटर्न :-
लेखा लिपिक के लिखित परीक्षा भाग 1 में डीओएसीसी के अस्तर CCC पाठ्यक्रम के प्रश्न शामिल होंगे इस परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार है :-
- इसमें आप से कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा कुल प्रश्न पत्र 50 अंक का होगा।
- इस में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इस परीक्षा में एक बटे चार अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
- यह क्वालीफाइंग प्रकृत की परीक्षा है।
भाग 2 परीक्षा पैटर्न :-
विषय (Subject) | प्रश्न (Question) | अंक (Mark k) |
अंकगणित | 25 | 25 |
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी | 50 | 50 |
लेखा और सामान्य बहीखाता पद्धति | 75 प्रश्न | 75 |
कुल (Total) | 150 | 150 |
- UPPCL Account Clerk परीक्षा को दो भागों में बाटा गया है।
- यह परीक्षा दोनो भाषा अर्थात हिंदी और अंग्रेजी दो में होगी।
- इस परीक्षा में आपसे अंकगणित विषय से 25 प्रश्न और समान्य हिंदी और अंग्रेजी से 50 प्रस्न और लेखा और सामान्य बहीखाता पद्धति विषय से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगी कुल प्रश्न पत्र 150 अंको का होगा।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi PDF
यहां नीचे अब हम आपको UPPCL Account Clerk भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम Syllabus को विषयवार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं और आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है। हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को सरल कर सकें तथा हमने UPPCl Account के Syllabus की PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
UPPCL Account Clerk Computer Knowledge Syllabus 2023
- Computer Basic Knowledge
- MS. Excel
- MS. Word
- MS. PowerPoint
- Windows And The Internet.
- Lotus/Smartsuite Software Knowledge.
UPPCL Account Clerk General Hindi Syllabus 2023
- रस
- अलंकार
- पर्यायवाची
- विलोम
- वर्तनी
- वचन
- समास
- संधिया
- कारक
- विलोम
- विशेषण
- रस
- अलंकार
- पर्यायवाची
- तत्सम तद्भव
- लोकोक्तितिया और मुहावरे
- अनेकार्थी शब्द
- समानार्थी शब्द
UPPCL Account Clerk English Syllabus 2023
- Sentence
- verb
- direct indirect
- comprehension passage
- Voice change
- Adjective
- Adverb
- Noun
- Pronoun
- Spelling mistake
- Fill in the blanks
- Passage
- Synonyms
- Antonyms
- Idioms And Phrases
- Active Passive
UPPCL Account Clerk Arithmetic Syllabus in Hindi
- दसमलव
- प्रतिशत
- लाभ हानि
- एलसीएम एचसीएफ़
- माप
- भिन्न
- त्रिकोणमिति
- संख्या प्रणाली
- Bodmas
- अनुपात और समानुपात
- पाइप की टंकी
- समय और दूरी
- समय और माप
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
- वर्गमूल
- लाभ और हानि
- बीजगणित
UPPCL Account Clerk Accountancy Syllabus 2023
- Account Receivable
- Inventory
- Accounts Payable
- loan Payable
- Sales
- Payroll Earnings
- Owners Equity
- Balance Book
- Understand Buisness Accounts
- Prepare Financial Book
- Stick To a Schedule
- Purchase
UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi 2023 PDF Download Link
UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi PDF Download Link | Click Here |
Official website Download link | Click Here |
UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ सवालों के जवाब
UPPCL Account Clerk का Syllabus क्या हैं?
UPPCL Account Clerk 2023 का सिलेबस हमने अपने पोस्ट में दिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं तथा इस परीक्षा में भाग 1 से कंप्यूटर से 50 प्रश्न और भाग 2 में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण से पाठक्रम उपलब्ध कराया है। UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi को पढ़े।
क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?
आपको बताया था कि UPPCL Account Clerk की परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है इस परीक्षा में 1/4 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
लेखा लिपिक की लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
लिखित परीक्षा में आप के कुल 4 सब्जेक्ट होते हैं हिंदी और अंग्रेजी, अंकगणित तथा लेखा और सामान्य बहीखाता आपसे कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण सिलेबस हमने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है।
UPPCL Account Clerk की सैलेरी कितनी होती है?
आपको बता दें कि Account Clerk की सैलरी 35000-55000 तक होती है
प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPCL Account Clerk Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UPPCL Account Clerk 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।