[2023] Get UP Police SI Syllabus in Hindi With PDF

यहां से UP Police SI Syllabus in Hindi को PDF में एवं UP Police SI 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP Police SI Syllabus in Hindi: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा में सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों के लिए भर्ती हेतु अधिसूचना को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं इस भर्ती में आवेदन कर सकते है उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सिलेबस UP Police SI Syllabus & Exam Pattern को जारी कर दिया गया है। यदि आप ऐसे उम्मीदवार हैं जो UP Police SI 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको UP Police SI Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern के बारे में जानना चाहिए।

UP SI Syllabus 2022 : UP Police SI की परीक्षा ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। इस परीक्षा में आपसे कुल 4 खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संविधान, मूल कानून, न्यूमेरिकल और मानसिक क्षमता, मानसिक योग्यता, आइक्यू, रिजनिंग एबिलिटी, जैसे विषय शामिल हैं। आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा के आधार पर किया जाता हैं।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UP Police SI Syllabus in Hindi के PDF तथा UP Police SI Exam Pattern और UP SI के चयन प्रक्रिया (Selection Process) के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की परीक्षा में कौन से विषय से कितने प्रश्न आते हैं तथा कुल परीक्षा कितने अंकों की होती है की जानकारी इन सब की जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं संपूर्ण जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

[2022] UP Police Constable Syllabus in Hindi PDF
[2022] UP Police Head Operator Syllabus in Hindi
[2022] UP Police Jail Warder Syllabus in Hindi
[2022] UP Police Assistant Operator Syllabus in Hindi PDF
[2022] Get UP Police ASI Syllabus in Hindi with PDF
Other Police Bharti Syllabus Detail

UP Police SI Syllabus in Hindi With PDF 2023

अब हम आपको नीचे तालिका के माध्यम से यूपी पुलिस एसआई परीक्षा UP Police SI Exam 2023 की संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं और परीक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

written-on-white-background-up-police-si-syllabus-in-hindi
UP Police SI Syllabus in Hindi
संस्था का नाम UP Police (उत्तर प्रदेश पुलिस)
परीक्षा का नाम UP Police SI 2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
पद का नाम (सब इंस्पेक्टर) SI
कुल चरण04
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशल वेबसाइट uppolice.gov.in
UP Police SI Exam Details

नोट – UP Police SI के Syllabus को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती होने के लिए किस प्रकार की चयन प्रक्रिया UP Police SI Selection Process तथा परीक्षा पैटर्न Exam Pattern को अपनाता है।

UP Police SI Selection Process in Hindi 2023

यदि हम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर UP Police SI के पदों पर भर्ती की चयन प्रक्रिया UP Police SI Selection Process की बात करें तो यूपी पुलिस एसआई का चयन चार चरणों में होता है जिसमें पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन किए हुए उम्मीदवारों की ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा कराई जाती है तथा दूसरे चरण में शारीरिक माप परीक्षा और तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन और अंतिम चरण में शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा होती है।

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक माप परीक्षा (PST)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा (Physical Efficiency Test)

UP Police SI Exam Pattern in Hindi 2023

अब हम आपको लिखित परीक्षा पैटर्न UP Police SI Exam Pattern in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं इसमें लिखित परीक्षा में आपसे कुल 4 खंड से प्रश्न पूछे जाते हैं इन चारों को मिलाकर कुल आप से 400 अंकों के 160 प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं अर्थात परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं है। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की की होगी। प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का होगा UP Police SI का पूरा विस्तृत परीक्षा पैटर्न Exam Pattern नीचे तालिका के माध्यम से दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय अवधि (Time)
सामान्य हिंदी 40 प्रश्न100
मूल कानून/ संविधान, सामान्य ज्ञान40 प्रश्न100
न्यूमेरिकल और मानसिक क्षमता 40 प्रश्न100
मानसिक योग्यता /आइक्यू टेस्ट /रीजनिंग एबिलिटी40 प्रश्न100
कुल (Total)160 प्रश्न 4002 घंटा अर्थात 120 मिनट
UP Police SI Exam Pattern in Hindi Details
  • UP SI की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।
  • UP Police SI की परीक्षा में आपसे कुल चार खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान सामान्य हिंदी, मूल कानून, संविधान, मानसिक क्षमता, मानसिक योग्यता, आइक्यू टेस्ट, रीजनिंग एबिलिटी जैसे विषय शामिल है।
  • लिखित परीक्षा में आपसे कोई 400 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा में आपसे कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का होगा।
  • यूपी पुलिस एसआई की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग Negative Marking का प्रावधान नहीं है परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • उम्मीदवार को प्रत्येक खंड में 35% अंक और कुल 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

UP Police SI Syllabus in Hindi 2023

यहां नीचे अब हम आपको यूपी पुलिस एसआई UP Police SI 2023 भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम UP Police SI Syllabus in Hindi को विषय वार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सहजता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकें तथा हमने सिलेबस UP Police SI Syllabus in Hindi PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से Download भी कर सकते हैं।

UP Police SI General knowledge Syllabus in Hindi

  • भारत का इतिहास
  • भारत का और उत्तर प्रदेश का भूगोल
  • प्रमुख आविष्कार
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत की संस्कृति
  • प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • भारतीय अनुसंधान
  • खेलकूद
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • भारतीय कृषि
  • व्यापार एवं वाणिज्य
  • उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व
  • पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था
  • मानवाधिकार विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
  • वस्तु एवं सेवा कर
  • आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन
  • साइबर अपराध
  • प्रदर्शन और उसका प्रभाव

UP Police SI General Hindi Syllabus

  • समास
  • संधि
  • कारक
  • विलोम
  • रस
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • तत्सम तद्भव
  • लोकोक्तियां और मुहावरे
  • समानार्थी शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • अपठित गद्यांश विशेषण

UP Police SI Basic Law And Constitution Syllabus in Hindi

  • मानव अधिकार
  • यातायात नियम
  • राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे
  • आत्मरक्षा का अधिकार
  • अपराध की सजा का सिद्धांत
  • भारतीय संविधान के बारे में सामान्य ज्ञान
  • संविधान का उद्देश्य
  • मौलिक अधिकार
  • निर्देशक सिद्धांत
  • अखिल भारतीय सेवा
  • वन्य जीव की बातचीत
  • महिला तथा बच्चों से संबंधित सामाजिक कानून के बारे में जानकारी

UP Police SI Numerical Ability Syllabus in Hindi

  • संख्या प्रणाली
  • एलसीएम एचसीएफ
  • प्रतिशत
  • कार्य समय
  • लाभ और हानि
  • अनुपात
  • मिश्रण और गठबंधन
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साधारण ब्याज
  • दशमलव और अंश
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • बीजगणित
  • टेबल और ग्राफ
  • समय और दूरी

UP Police SI Mental Ability Syllabus in Hindi

  • जनहित
  • कानून और व्यवस्था
  • सांप्रदायिक सद्भाव
  • अपराध नियंत्रण
  • कानून का नियम
  • अनुकूलता की क्षमता
  • व्यवसायिक जानकारी
  • समकालीन पुलिस मुद्दे
  • पुलिस प्रणाली
  • रुचि का पेसा
  • मानसिक कष्ट
  • लिंग संवेदनशीलता

UP Police Constable IQ Test Syllabus in Hindi

  • संबंध और सादृश्यता परीक्षण
  • डिसिमिलर को खोजना
  • श्रृंखला पूर्णता
  • परीक्षण
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट
  • संबंधों के आधार पर समस्याएं
  • टाइम सीक्वेंस
  • वेन आरेख
  • गणितीय क्षमता परीक्षण
  • क्रम व्यवस्था करना

UP Police SI Reasoning Ability Syllabus in Hindi

  • सादृश्य
  • समानताएं
  • मतभेद
  • स्पेस विजुलाइजेशन
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय निर्माण
  • विजुअल मेमोरी
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • अवधारणाएं अंकगणितीय तर्क
  • मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

UP Police SI Syllabus in Hindi PDF Download Link

UP Police SI Syllabus in Hindi PDF Link Click Here
Official Website Download Link Click Here
UP Police SI Syllabus PDF download link

UP Police SI Syllabus in Hindi 2023 से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहां UP Police SI Syllabus in Hindi का PDF हैं?

आपको बता दें कि हमने UP Police SI Syllabus in Hindi का PDF अपने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police SI के पेपर में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

UP Police SI की लिखित परीक्षा में आपसे चार खंड से कुल 160 प्रश्न पूछे जाते हैं

क्या UP Police SI की परीक्षा में Negative Marking होती हैं?

आपको बता दें कि यूपी पुलिस एसआई SI की परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है इसमें कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होता है।

UP Police SI की लिखित परीक्षा के लिए कितना समय मिलता हैं?

यूपी पुलिस एसआई की परीक्षा को पूर्ण करने के लिए आपको 2 घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाता है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UP Police SI Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस UP Police SI Exam 2022 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment