[2022] UP Police SI Selection Process in Hindi With All Details

यदि आप UP Police SI के Selection Process के बारे में जानना चाहते है तो यहां से आप UP Police SI Selection Process in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यदि आप भी UP Police में भर्ती होने का सपना देखते है तो UP Police SI bharti आपके लिए बहुत ही अच्छा रास्ता है जिसके तहत आप यूपी पुलिस में भर्ती हो सकते है। किसी भी सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के लिए यह आवायक हो जाता है की उसे उस भर्ती की तैयारी करने से पहले उसके परीक्षा परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए। तो यदि आप भी UP Police SI Bharti की तैयारी कर रहे या तयारी करने से पहले UP Police SI Selection Process in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो आज हम आपको इसी विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

यहां Syllabushindi.in आपको आपको अपने इस लेख के माध्यम से UP Police SI Selection Process in Hindi के बारे में बताने जा रहा है की उसमे क्या योग्यता मांगी जाती है, लिखित परीक्षा कैसे होती है, किन किन चरण से होकर गुजरना पड़ता है इन सारी चीजों के बारे में विस्तार से आपको बताने जा रहे है जिससे की आप यह समझ पाए की UP Police Sub Inspector का चयन कैसे होता हैं।

UP Police SI Selection Process in Hindi 2022

written-on-white-background-up-police-si-selection-process-in-hindi
UP Police SI Selection Process in Hindi With All Details
संस्था का नाम UP Police (उत्तर प्रदेश पुलिस)
परीक्षा का नाम UP Police SI 2022
आवेदन का प्रकारOnline
पद का नाम (सब इंस्पेक्टर) Sub Inspector
कुल चरण04
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशल वेबसाइट uppolice.gov.in
UP Police SI Exam Details

नोट- अब हम आपको UP Police SI के Selection Process के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया को अपनाता हैं।

UP Police SI Selection Process in Hindi Details

UP Police SI के पदों की भर्ती हेतु Selection Process की बात करें तो इसमें आपका चयन कुल 4 चरणों में किया जाता है जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, तथा मेडिकल टेस्ट शामिल है इन सब की विस्तृत जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं जिसे आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  4. शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

UP Police SI Written Exam Pattern in Hindi

लिखित परीक्षा (Written Exam) : यदि हम UP Police SI Written Exam Pattern पैटर्न की बात करें तो तू इस परीक्षा में आपसे चार अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होती है जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं परीक्षा को पूर्ण करने के लिए आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे सारणी के माध्यम से समझाया गया है।

विषय (Subject)अंक (Number)समय (Time)
सामान्य हिन्दी 100
मूलविधि/संविधान / सामान्य ज्ञान 100
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा100
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ बुद्धिलब्धि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा100
कुल (Total)400 अंक120 मिनट
UP Police SI Written Exam Pattern in Hindi
  • इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार का चार अलग-अलग निम्नलिखित विषयों का एक प्रश्न-पत्र होगा।
  • यूपी पुलिस एसआई की लिखित परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।
  • UP Police SI की लिखित परीक्षा के लिए आपको कुल 120 मिनट का समय अर्थात 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • सेवा नियमावली में सप्तम् संशोधन के अनुसार ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रत्येक विषय में 35 प्रतिशत अंक और कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

UP Police SI Physical Standard Test in Hindi

शारीरिक मानक परीक्षा (PST) : यह चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण है जिसमें प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इसमें बुलाया जाएगा जिसमें उनका शारीरिक मानक परीक्षा किया जाएगा जिसमें पुरुषों की छाती माप और ऊंचाई मापी जायेगी जबकि महिला उम्मीदवारों का ऊंचाई और वजन माप आ जाएगा नीचे हमने शारीरिक मानक परीक्षण को विस्तृत समझाया है।

पुरुषों के लिए मानक परीक्षा :

(क) ऊँचाई (UP Police SI Height) : (i) सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर है।(ii) अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर है।

(ख) सीना (Chest) : सामान्य/अन्य पिछड़ी जातियों और अनुसूचित जातियों के सम्बन्धित अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप 79 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर एवं अनुसूचित जनजातियों के लिये 77 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर से कम नहीं होगा।

टिप्पणीः- न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिला (Female) उम्मीदवारों के लिए मानक परीक्षा :

(क) ऊँचाई (Height) : (i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर है। (ii) अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेन्टीमीटर है।

(ख) वजन (Weight): महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 किलोग्राम |

UP Police SI Physical Efficiency Test in Hindi

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) : अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में सफल पाये गए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी जो अर्हकारी प्रकृति की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिये पुरुष अभ्यर्थी को 4.8 कि०मी० की दौड़ 28 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थी को 2.4 कि०मी० की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी जो अभ्यर्थी नियत समय के भीतर दौड़ पूरी नहीं करेंगे, वे भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेगी।

क्रमदौड़ समय
पुरुष4.8 km28 मिनट
महिला2.4km16 मिनट
UP Police SI Physical Eligibility Test in Hindi

UP Police SI Medical Test in Hindi

शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test) : उपयुक्त तीनो चरण में सफल चयन सूची में स्थान रखने वाले अभ्यर्थियों से नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा चिकित्सा परीक्षा Medical Test में सम्मिलित होने के लिए बुलाया जाएगा। चिकित्सा परीक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा परिषद् द्वारा चिकित्सा मैनुअल व पुलिस भर्ती चिकित्सा परीक्षा प्रपत्र के अनुसार की जायेगी। चिकित्सा परीक्षण में असफल पाये गये अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा अनुपयुक्त घोषित किया जाएगा और ऐसी रिक्तियों को अग्रेतर चयन के लिए आगे ले जाया जायेगा।

UP Police SI Eligibility Criteria in Hindi

शैक्षणिक योग्यतास्नातक
आयु21 से 28 वर्ष
डोमिसाइल उत्तर प्रदेश
नागरिकताभारतीय

UP Police SI Selection Process in Hindi With All Detail PDF Download link

UP Police SI Selection Process Detail PDF linkClick Here
Official web Download linkClick Here
UP Police SI Selection Process in Hindi With All Details

UP Police SI Selection Process in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

UP Police SI का Selection कैसे होता है?

UP Police SI का Selection कुल 4 चरणों में होता है जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल है जिसको हमने अपने इस पोस्ट में विस्तार से समझाया है।

UP Police SI में कितने पेपर होते हैं?

UP Police SI की लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होती है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में आपसे कुल चार खंडों से 400 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। संपूर्ण विवरण ऊपर पढ़ें।

UP Police SI का पेपर कितने मार्क्स का होता है?

आपको बता दें कि यूपी पुलिस एसआई का पेपर कुल 400 अंकों का होता है जिसमें आपसे चार खंडों से 100-100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं

UP Police SI बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

बता दें कि UP Police SI बनने के लिए आपका स्नातक तथा 21 से 28 साल का और उत्तर प्रदेश राज्य का होना चाहिए।

प्रिय अभ्यर्थी यदि आपको हमारी ये UP Police SI Selection Process in Hindi 2022 से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे तैयारी कर रहे दोस्तो के साथ साझा कर सकते हैं और इसी तरह से जुड़ी जानकारियों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से उनसे पूछ सकते हैं (धन्यवाद)!

Leave a Comment