यहां से UP Police Driver Syllabus 2023 in Hindi को PDF में एवं UP Police Driver 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UP Police Driver Syllabus in Hindi: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ड्राइवर (Driver) के रिक्त पदों को भरने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वह इसमें आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने पहले ही आवेदन कर दिया है और आप लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए इसके पाठ्यक्रम UP Police Driver Syllabus in Hindi के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आज इसी के बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी जहां देने वाले हैं।
UP Police Driver का चयन कुल चार चरणों में किया जाता है जिसमें ड्राइविंग टेस्ट एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिससे होकर आपको गुजरना होगा जिसके बाद ही आप UP Police Driver के चयनित हो सकेंगे।
आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UP Police Driver Syllabus in Hindi 2023 और Exam Pattern तथा यूपी पुलिस ड्राइवर के Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की परीक्षा में कौन से विषय से कितने प्रश्न आते हैं तथा कुल परीक्षा कितने अंकों की होती है इन सब की जानकारी आपको देंगे।
UP Police Driver Syllabus in Hindi With PDF

संस्था का नाम | UP Police |
परीक्षा का नाम | UP Police Driver 2023 |
आवेदन का प्रकार | Online |
योग्यता | 12 pass + Driving Licence |
चयन | 04 चरण |
पोस्ट का नाम | चालक (Driver) |
ऑफिशियल वेबसाइट | uppolice .gov.in |
नोट – UP Police Driver Syllabus in Hindi को जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि यूपी पुलिस ड्राइवर के पदों के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया को अपनाया जाता है।
UP Police Driver Selection Process 2023
यदि हम UP Police Driver की Selection Process की बात करें तो यूपी पुलिस ड्राइवर का चयन कुल 4 चरणों में होता है जिसमें प्रथम चरण में आपके लिखित परीक्षा द्वितीय चरण में आपकी शारीरिक परीक्षा तिथि चरण में ड्राइविंग टेस्ट और चौथे और अंतरण में आपका मेडिकल टेस्ट होता है यह सभी चरण इस प्रकार हैं-
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- शारीरिक परीक्षा (Physical Test)
- ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test)
- शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)
UP Police Driver Exam Pattern in Hindi 2023
किसी भी उम्मीदवार के लिखित परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानना आवश्यक होता है इसलिए अब हम आपको लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं लिखित परीक्षा में आपसे कुछ तीन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं इन तीनों को मिलाकर कुल आप से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की की होगी। प्रत्येक प्रश्न 1.25 अंक का होगा UP Police Driver का विस्तृत Exam Pattern नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं।
विषय (Subject) | प्रश्न (Question) | अंक (Mark) |
समान्य ज्ञान | 40 प्रश्न | 50 |
मानसिक क्षमता और तर्क | 40 प्रश्न | 50 |
कंप्यूटर | 80 प्रश्न | 100 |
कुल (Total) | 160 | 200 |
- UP Police Driver की परीक्ष ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी प्रश्न पत्र बहुविकल्पी प्रकार का होगा।
- UP Police की परीक्षा में आपसे कुल तीन खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता और रीजनिंग जैसे विषय शामिल है।
- लिखित परीक्षा में आपसे कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1.25 अंक का होगा।
- यूपी पुलिस की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
UP Police Driver Syllabus in Hindi
किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने से पहले अभ्यार्थी को उसके लिखित परीक्षा के सिलेबस के बारे में उचित जानकारी होनी चाहिए जिससे कि वह परीक्षा के लिए अपने तरीके से तैयारी बना सके इसलिए नीचे अब हम आपको UP Police Driver भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम Syllabus को विषय वार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकें तथा हमने UP Police Driver Syllabus in Hindi के PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से Download भी कर प्राप्त सकते हैं।
UP Police Driver General knowledge Syllabus in Hindi
- भारत का इतिहास
- भारत का भूगोल
- प्रमुख आविष्कार
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- सामान्य विज्ञान
- ट्रैफिक यातायात नियम
- प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
- भारतीय संस्कृति
- महत्वपूर्ण तिथियां
- उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान
- खेलकूद
- कानून
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- करंट अफेयर्स
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
- भारतीय कृषि
- उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा
- उत्तर प्रदेश में राजस्व
- पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था
- साइबर अपराध
UP Police Driver Mental Ability & Reasoning Syllabus in Hindi
मानसिक क्षमता | रीजनिंग |
•लॉजिकल डायग्राम •सिंबल सापेक्षता व्याख्या •परसेप्शन टेस्ट •वर्ड फॉरमेशन टेस्ट •पत्र और संख्या श्रृंखला •एनालॉजी •वर्णमाला •सामान्य भावना परीक्षण •प्रत्यक्ष बोध •लॉजिकल •व्याख्यात्मक डाटा •फोर्सफुल आर्गुमेंट •नीतियों का निर्धारण करना | •सादृश्य • समानताएं •मतभेद •स्पेस विजुलाइजेशन •समस्या को सुलझाना •विश्लेषण •निर्णय •निर्णय निर्माण •विजुअल मेमोरी •भेदभाव •अवलोकन •अवधारणाएं •अंकगणितीय तर्क •मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण •अंकगणितीय संख्या श्रृंखला |
UP Police Driver Computer Syllabus in Hindi
- Basic of computer
- Internet uses
- MS office
- MS word
- MS PowerPoint
- History of computer
- Computer Tools
- Uses of computer
- Computer
- Hardware
- Operating system
- MS Excel
- computer Software
UP Police Driver Syllabus in Hindi PDF Download Link
UP Police Driver Syllabus PDF download link | Click Here |
Official Syllabus PDF download link | Click Here |
UP Police Driver Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर
क्या यहां UP Police Driver Syllabus in Hindi का PDF हैं?
आपको बता दें कि हमने आपके लिए यहां पर यूपी पुलिस ड्राइवर का सिलेबस UP Police Driver Syllabus in Hindi PDF को उपलब्ध कराया जिसे आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
UP Police Driver का चयन कैसे होता हैं?
ड्राइवर का चयन कुल 4 चरणों में होता है उसमें लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षण ड्राइविंग टेस्ट और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।
UP Police Driver का पेपर कितने नंबर का होता हैं?
UP Police Driver की लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है।
यूपी पुलिस ड्राइवर की लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट हैं?
यूपी पुलिस ड्राइवर की लिखित परीक्षा में कुल तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान मानसिक क्षमता और रिजनिंग तथा कंप्यूटर विषय शामिल है।
प्रिय अभ्यर्थी यदि आपको हमारी UP Police Driver Syllabus in Hindi की दी गई जानकारी अच्छी लगी लगी तो आप इसे अपनी तैयारी कर रहे दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं यदि आपके मन में कोई भी अन्य प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं (धन्यवाद)!