[PDF] UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi 2023

यहां से UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi को PDF में एवं UP Police Computer Operator 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police) द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) के पदों पर भारती हेतु नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है यदि आप ऐसे उम्मीदवार हैं जो इस UP Police Computer Operator Recruitment 2023 भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन के साथ ही सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी को भी जारी कर दिया है। यदि आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस UP Police Computer Operator Syllabus तथा Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। इसलिए आज हम आपको इसके सिलेबस UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi के PDF के साथ-साथ के Selection Process बारे में भी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

UP Police Computer Operator Syllabus: उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें की प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस लेख के माध्यम से UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi & Exam Pattern 2023 के साथ साथ चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसे उम्मीदवार को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-up-police-computer-operator-syllabus-hindi
UP Police Computer Operater Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPP (उत्तर प्रदेश पुलिस)
परीक्षा का नामUP Police Computer Operator 2023
परीक्षा का प्रकार Offline
आवेदन का प्रकारOnline
परीक्षा तिथिAvailable Soon
चयनO3 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट upp.gov.in
UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi Details

UP Police Computer Operator Selection Process 2022

यदि हम उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है जिसमें प्रथम चरण में लिखित परीक्षा उसके बाद दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन और अंतिम और तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट होता है ये तीनों चरण इस प्रकार हैं:-

  • Written Exam (लिखित परीक्षा)
  • Documents Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

UP Police Computer Operator Exam Pattern in Hindi 2023

UP Police Computer Operator की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे इस परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान मानसिक क्षमता एवं रिजनिंग तथा कंप्यूटर विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा को 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें नेगेटिव मार्किंग प्रावधान है। परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको 150 मिनट का समय दिया जाएगा विस्तृत परीक्षा पैटर्न UP Police Computer Operator Exam Pattern in Hindi निम्नलिखित हैं:-

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य ज्ञान 4040
मानसिक क्षमता और रीज़निंग (Mental Ability & Reasoning)4040
कंप्यूटर (Computer)8080
कुल (Total)160200150 मिनट
UP Police Computer Operator Exam Pattern in Hindi
  • लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • UP Police Computer Operator की परीक्षा में आपसे तीन खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता और रीजनिंग तथा कंप्यूटर जैसे विषय शामिल है।
  • लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में आपसे कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • Computer Operator की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको ढाई घंटे का समय अर्थात 150 मिनट का समय दिया जाएगा।

UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi 2023

अब हम आपको यहां इसके सिलेबस UP Police Computer Operator Syllabus के प्रत्येक विषय के Syllabus को Topic Wise हिंदी में समझाने जा रहे हैं जिससे आप इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे तथा हमने उम्मीदवारों की सहायता के लिए सिलेबस की पीडीएफ UP Police Computer Operator Syllabus PDF उपलब्ध कराया है जिसे उम्मीदवार Download कर सकते हैं।

UP Police Computer Operator General knowledge Syllabus

Sr No.Syllabus
01भारत का इतिहास
02भारत का और उत्तर प्रदेश का भूगोल
03प्रमुख आविष्कार
04भारतीय अर्थव्यवस्था
05भारत की संस्कृति
06प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
07भारतीय अनुसंधान
08खेलकूद
09राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
10भारतीय कृषि
11उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा
12पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था
13महत्वपूर्ण तिथियां
14साइबर अपराध
15उत्तर प्रदेश में राजस्व
UP Police Computer Operator General knowledge Syllabus

UP Police Computer Operator Mental Ability Syllabus

Sr No.Syllabus
01लॉजिकल डायग्राम
02सिंबल सापेक्षता व्याख्या
03परसेप्शन टेस्ट
04वर्ड फॉरमेशन टेस्ट
05पत्र और संख्या श्रृंखला
06एनालॉजी
07वर्णमाला
08सामान्य भावना परीक्षण
09प्रत्यक्ष बोध
10लॉजिकल व्याख्यात्मक डाटा
11फोर्सफुल आर्गुमेंट
12नीतियों का निर्धारण करना
UP Police Computer Operator Mental Ability Syllabus

UP Police Computer Operator Reasoning Syllabus

Sr No.Syllabus
01सादृश्य
02समानताएं
03मतभेद
04स्पेस विजुलाइजेशन
05समस्या को सुलझाना
06विश्लेषण
07निर्णय
08निर्णय निर्माण
09विजुअल मेमोरी
10भेदभाव
11अवलोकन
12अवधारणाएं
13अंकगणितीय तर्क
14मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण
15अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
UP Police Computer Operator Reasoning Syllabus

UP Police Compute Operator Computer Syllabus

Sr No.Syllabus
01Basic of Computer
02Internet uses
03Uses of computer
04History of computer
05Computer Tools
06Computer Hardware
07computer Software
08Operating system
09MS office
10MS word
11MS PowerPoint
12MS Excel
UP Police Computer Operator Computer Syllabus

UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi PDF Download Link

UP Police Compute Operator Syllabus in Hindi PDF Download Click Here
Official Website Download Link Click Here
UP Police Constable Syllabus in Hindi PDF Download

UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

UP Police Computer Operator का Syllabus क्या हैं?

आपको बता दें कि UP Police Computer Operator के Syllabus में General knowledge, Mental Ability & Reasoning, Computer जैसे विषय शामिल है जिनसे प्रश्न पूछे जाएंगे।

क्या यहां UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi का PDF हैं?

क्या हमने कंप्यूटर ऑपरेटर UP Police Computer Operator के सिलेबस Syllabus को उपलब्ध कराया। जिसे आप PDF के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

UP Police Computer Operator की सैलरी कितनी हैं?

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलेरी 35000 से 60 हजार तक होती हैं।

UP Police Computer Operator के पेपर में कौन कौन सब्जेक्ट होते हैं?

कंप्यूटर ऑपरेटर के पेपर में सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता और कंप्यूटर जैसे विषय है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UP Police Computer Operator Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment