[PDF] UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi

यहां से UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi को PDF में एवं UP NHM CHO 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi : उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP NHM) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के भर्तियों के लिए रिक्तियों को जारी कर दिया हैं भर्ती बोर्ड ने CHO के 5505 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 13 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित कराई जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में बैठने वाले हैं उन्हें इसके परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम से परिचित होना चाहिए इसलिए हम आपको इसके UP NHM CHO Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern की विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से UP NHM CHO Syllabus in Hindi & Exam Pattern 2022 तथा CHO के चयन प्रक्रिया (Selection Process) के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की परीक्षा में कौन से विषय से कितने प्रश्न आते हैं तथा कुल परीक्षा कितने अंकों की होती है ये सब जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं संपूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार पूरा लेख पढ़ें।

UP NHM CHO Syllabus in Hindi With PDF

Written-on-white-background-bihar-up-nhm-cho-syllabus-hindi
UP NHM CHO Syllabus
संस्था का नामUP NHM
परीक्षा का नामUP NHM CHO
पद का नामCHO (सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी)
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
चयन 02 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट
UP NHM CHO Syllabus in Hindi Details

UP NHM CHO Selection Process in Hindi 2022

UP NHM CHO का Selection कुल दो चरण में किया जाएगा प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी उसके बाद प्रथम चरण में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। ये दोनो चरण कुछ इस प्रकार हैं –

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

UP NHM CHO Exam Pattern in Hindi 2022

UP NHM CHO की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी यह परीक्षा कुल 100 अंक के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा को पूर्ण करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में आपसे सामान्य जागरूकता, सामान्य योग्यता, रीजनिंग और कंप्यूटर ज्ञान तथा प्रोफेशनल ज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका की विस्तृत परीक्षा पैटर्न UP NHM CHO Exam Pattern निम्नलिखित है:

भाग (Section)विषय (Subject)प्रश्न (Time)समय (Time)
भाग -Iप्रोफेसनल ज्ञान80
भाग -IIसामान्य योग्यता, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, कंप्यूटर ज्ञान)20
कुल (Total)1002 घंटा
UP NHM CHO Exam Pattern in Hindi
  • UP NHM CHO की लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • CHO की परीक्षा में आपसे कुल दो खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य जागरूकता, सामान्य योग्यता, रीजनिंग और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय शामिल है।
  • CHO की लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • UP NHM CHO की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • Question Paper को हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi

जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले हमें उसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए और उस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक अच्छी रणनीति को तैयार करना चाहिए जिससे कि हम उसमें अपनी सफलता को सुनिश्चित कर सके इसलिए हम यहां आपको इसके विस्तृत सिलेबस UP NHM CHO Syllabus को टॉपिक वाइज हिंदी में समझा रहे हैं तथा आप यहां से इस के सिलेबस UP NHM CHO Syllabus in Hindi के PDF को भी Download कर सकते हैं विस्तृत सिलेबस में निम्नलिखित हैं :

Professional Knowledge (प्रोफेशनल ज्ञान)•मिडवाइफरी और प्रसूति •सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग •बाल स्वास्थ नर्सिंग •मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग •स्वास्थ, शिक्षा और संचार •कौशल और पर्यावरण •स्वच्छता •मानसिक स्वास्थ नर्सिंग •पोषण •प्राथमिक चिकित्सा •बेसिक एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी •प्रशासन और वर्ड प्रबंधन
General Awareness (सामान्य जागरूकता)•करेंट अफेयर्स •इतिहास •राजधानी और मुद्रा •नदियां •पर्वत और पहाड़ •भूगोल •खोज पुरस्कार और लेखक •धरती •संस्कृति
General Aptitude (सामान्य योग्यता)•साझेदारी •प्रतिशत •समय और कार्य •अनुपात और समानुपात •लाभ और हानि •नंबरों पर समस्याएं •नाव और धाराएं •साधारण ब्याज •सरलीकरण •द्विघात समीकरण •समय और दूरी •चक्रविधि ब्याज •पैमाना •क्षेत्रमिति •मेंसुरेशन •क्रम परिवर्तन और संयोजन
Reasoning (रीजनिंग)•उपमा •समानताएं •सोशल इंटेलिजेंस •कोडिंग डिकोडिंग •घड़ियां और कैलेंडर •वर्णमाला श्रृंखला •आंकड़े •क्यूब्स और पासा •वर्ल्ड बिल्डिंग •विजुअलआईजेशन •आकार और दर्पण •रक्त संबंध •वेन डायग्राम •संख्या श्रृंखला •इनपुट आउटपुट •डाटा पर्याप्तता
Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)•Basic of computer •Internet uses •website suffering •MS office •MS word •MS PowerPoint •history of computer •Computer tools •uses of computer •compute hardware •operating system •MS Excel •computer software
UP NHM CHO Syllabus

UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi PDF Download Link

UP NHM CHO Syllabus PDF Click Here
Official Website Download Link Click Here
UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi PDF Download

UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

UP NHM CHO का Syllabus क्या हैं?

UP NHM CHO के Syllabus में professional Knowledge, General Awerness, General Aptitude, Reasoning & Computer Knowledge विषय शामिल हैं।

क्या यहां UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi का PDF हैं

आपको बता दें कि हमने यहां सिलेबस UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi को PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

UP NHM CHO के Paper में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

UP NHM CHO मैं कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका विस्तृत परीक्षा पैटर्न हमने इस पोस्ट में समझाया है जिससे आपको पढ़ना चाहिए।

UP NHM CHO का चयन कैसे होता हैं?

UP NHM CHO का चयन कुल 2 चरण में किया जाता है जिसमें लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment