[PDF] Official UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi 2023

यहां से UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi के PDF को Download कर सकते और साथ ही Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने बंदी रक्षक (Bandi Rakshak) रिक्तियों को भरने के लिए बंदी रक्षक के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

UKPSC Bandi Rakshak Syllabus 2023: जैसा की हम जानते हैं किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवार को उसके सिलेबस Bandi Rakshak Syllabus 2023 और Exam Pattern से परिचित होना चाहिए। इसलिए हम आपको यहां UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi के बारे में बताने जा रहे है इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बंदी रक्षक की परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार होगी। प्रश्नों का स्तर इंटर का होगा। 100 अंको के लिए आयोजित की जाएगी विस्तृत परीक्षा पैटर्न की चर्चा नीचे की गई है।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस लेख के माध्यम से UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi और UKPSC Bandi Rakshak Exam Pattern तथा Bandi Rakshak के Selection Process के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi PDF 2023

written-on-white-background-ukpsc-bandi-rakshak-syllabus-hindi
UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi
संस्था का नाम UKPSC ( लोक सेवा आयोग)
परीक्षा का नामUKPSC Bandi Rakshak 2023
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया 02 चरण
पद का नामबंदी रक्षक (Jail Warden)
योग्यता(स्नातक)
ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in
UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi Details

UKPSC Bandi Rakshak Selection Process 2023

आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा बंदी रक्षक का चयन कुल 2 चरणों में आयोजित किया जाता है जिसमें प्रथम चरण में आपकी शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा होती है जिसमें सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है यह दोनों चरण इस प्रकार है –

  1. शारीरिक माप परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST/PET)
  2. लिखित परीक्षा (Written Exam)

लिखित परीक्षा (Written Exam) : प्रथम चरण की शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। बंदी रक्षक की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी प्रश्नपत्र कुल 100 अंकों का होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे लिखित परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान,सामान्य अध्ययन और हिंदी भाषा विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

UKPSC Bandi Rakshak Exam Pattern in Hindi 2023

Bandi Rakshak के पद के लिए Exam Pattern जारी किया है परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी लिखित परीक्षा में Intermediate के प्रश्न पूछे जाएंगे।लिखित परीक्षा मे 03 से प्रश्न पूछे जाते हैं तीनो विषय को मिलाकर कुल आप से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में Negative Marking भी होगी।उम्मीदवारों को परीक्षा UKPSC Bandi Rakshak Exam की तैयारी करते समय नीचे दिए गए Exam Pattern का पालन करना चाहिए।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
समान्य ज्ञान (General Knowledge)35 प्रश्न 35
समान्य अध्ययन (General Studies)35 प्रश्न35
हिंदी भाषा (Hindi Language)30 प्रश्न30
कुल (Total)1001002 घंटा
UKPSC Bandi Rakshak Exam Pattern in Hindi
  • UKPSC Bandi Rakshak की लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Bandi Rakshak की परीक्षा में आपसे कुल तीन खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और हिंदी भाषा जैसे विषय शामिल है।
  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • Bandi Rakshak की लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • UKPSC Bandi Rakshak की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi 2023

किसी भी सरकारी परीक्षा को पास करने के लिए सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। यहां नीचे अब हम आपको UKPSC Bandi Rakshak भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को विषय वार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं और इसके साथ ही UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi के PDF को नीचे दिए गए लिंक पर जाकर Download भी कर सकते हैं

UKPSC Bandi Rakshak General Knowledge Syllabus

01भारत का इतिहास
02भारत का भूगोल
03भारतीय अर्थव्यवस्था
04सामान्य विज्ञान
05भारत की संस्कृति
06उत्तराखंड की संस्कृति
07पुस्तके और लेखक
08महत्वपूर्ण तिथियां और दिन
09भारतीय अनुसंधान
10खेल, करंट अफेयर्स
UKPSC Bandi Rakshak General Hindi Syllabus

UKPSC Bandi Rakshak General Studies Syllabus

01भारतीय इतिहास
02भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
03संसदीय प्रक्रिया
04भारतीय संविधान की विशेषताएं
05भारतीय भूगोल और अर्थव्यवस्था
06शिक्षा और स्वास्थ्य
07उत्तराखण्ड का इतिहास
08ग्रामीण विकास और अन्य विकास संबंधी मुद्दों पर नीतियां
09कृषि उद्योग और व्यापार
10प्रारंभिक गणित
11राज्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
UKPSC Bandi Rakshak General Studies Syllabus

UKPSC Bandi Rakshak Hindi language Syllabus

01संधि
02पर्यायवाची
03अलंकार
04लोकोक्तियां और मुहावरे
05विलोम शब्द
06वाक्यांशों के लिए एक शब्द
07अपठित गद्यांश
08हिंदी वर्तनी
09शब्द संरचना और शब्द भंडार
10वाक्य परिचय
11काल, क्रिया, सर्वनाम और विशेषण
12समान्य हिंदी भाषा का ज्ञान
13समान्य व्याकरण ज्ञान
14पत्र लेखन
UKPSC Bandi Rakshak General Hindi Language Syllabus

UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi PDF Download Link

UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi PDF Download Click Here
Official Website Download Link Click Here
UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi

UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi 2023 से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

UKPSC Bandi Rakshak का सिलेबस क्या है?

Bandi Rakshak के Syllabus में सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान जैसे विषय सिलेबस में शामिल हैं।

क्या यहां UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi का PDF है?

आपको बता दें कि हमने UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi 2023 का PDF अपने इस पोस्ट में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

UKPSC Bandi Rakshak मे कितने क्वेश्चन आते हैं?

बंदी रक्षक की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं संपूर्ण विवरण के लिए पूरा लेख पढ़ें।

UKPSC Bandi Rakshak की लिखित परीक्षा कितने नंबर की होती है?

UKPSC Bandi Rakshak 2023 की लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिस का विस्तृत वर्णन हमने अपने लिए लिखने किया है जिसे आप को पढ़ना चाहिए।

क्या बंदी रक्षक के पेपर में निगेटिव मार्किंग होती हैं?

आपको बता दें कि Bandi Rakshak की परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है इसमें 1/4 अंक का नेगेटिव मार्किंग होती हैं।

प्रिय मित्रो अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UKPSC Bandi Rakshak Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment