[2023] Official UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi PDF

यहां से UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi के PDF को Download कर सकते और साथ ही Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है इच्छुक और योग्य उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। तथा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सिलेबस UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi PDF को Download कर सकते हैं सहायक लेखाकार के चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है।

UKPSC ने Assistant Accountant के पद के लिए पाठ्यक्रम और Exam Pattern जारी किया है Assistant Accountant की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। लिखित परीक्षा में बीकॉम स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे लिखित परीक्षा में चार विषयों से समान हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और कंप्यूटर से प्रश्न पूछे जाएंगे।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस लेख के माध्यम से UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi और UKPSC Assistant Accountant Exam Pattern तथा सहायक लेखाकार के चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की परीक्षा में कौन से विषय से कितने प्रश्न आते हैं? तथा कुल परीक्षा कितने अंकों की होती है? संपूर्ण जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

UKPSC Forest Guard Syllabus 2022 in Hindi
[2022] UKPSC Lekhpal & Patwari Syllabus in Hindi

NEW UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi PDF

written-on-white-background-ukpsc-assistant-accountant-syllabus-in-hindi
UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi
संस्था का नाम UKPSC ( लोक सेवा आयोग)
परीक्षा का नामUKPSC Assistant Accountant 2023
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया 03 चरण
पद का नामसहायक लेखाकार (Assistant Accountant)
योग्यता(स्नातक)
ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in
UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi Details

UKPSC Assistant Accountant Selection Process 2023

UKPSC Assistant Account का Selection केवल एक चरण में किया जाता है है जो कि लिखित परीक्षा है। इसके बाद लिखित परीक्षा के आधार पर उमीदवार की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जो इस प्रकार है-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • मेरिट सूची (Merit list)

लिखित परीक्षा (Written Exam): आपको बता दें कि Assistant Accountant की परीक्षा में दो पेपर है जिसमे Paper -I में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन तथा Paper -2 में Accountancy जैसे विषय हैं।

मेरिट सूची (Merit list) : लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

UKPSC Assistant Accountant Exam Pattern in Hindi 2023

क्रम .विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)
Paper-Iसमान्य ज्ञान और समान्य अध्ययन 25 प्रश्न 25
हिन्दी (Hindi)25 प्रश्न25
Paper-IIअकाउंटेंसी (Accountancy)25 प्रश्न25
कंप्यूटर (B Com Level)25 प्रश्न25
कुल (Total)100100
UKPSC Assistant Account Exam Pattern in Hindi Details
  • UKPSC Assistant Accountant की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को दो भागों में बांटा गया है जिसमें Paper -I और Paper -II शामिल है।
  • Paper-I में आपसे समान्य ज्ञान और अध्ययन तथा हिंदी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Paper -II आपसे अकाउंटेंसी और बीकॉम स्तर कंप्यूटर विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित की जाती है जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।
  • इसमें प्रत्येक खंड से आपसे 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Assistant accountant की परीक्षा मे Negative Marking का प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi 2023

किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसके पाठ्यक्रम को एक बार अवस्य पढ़ लेना चाहिए। जिससे अभ्यर्थी यह तय कर पाए कि उसे कौन से विषय पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसलिए हमने अभ्यर्थियों की सहजता के लिए UKPSC Assistant Accountant के Syllabus को Topic Wise नीचे समझाया है है और इसके साथ में हम UKPSC Assistant Accountant Syllabus PDF के Download Link को भी दिया है जिसे अभ्यर्थी कर सकते है।

UKPSC Assistant Accountant General knowledge & Studies Syllabus

  1. प्राचीन भारतीय इतिहास
  2. उत्तराखंड का भौगोलिक परिचय
  3. उत्तराखंड का इतिहास
  4. मध्यकालीन भारतीय इतिहास
  5. आधुनिक काल
  6. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया
  7. भारत में राष्ट्रवाद का विकास
  8. प्रथम विश्व युद्ध और राष्ट्रीय आंदोलन
  9. विश्व का इतिहास
  10. विश्व का भूगोल
  11. भारत का भूगोल
  12. राष्ट्रीय आंदोलन
  13. राजनीतिक विज्ञान
  14. भारतीय अर्थव्यवस्था
  15. अंतरराष्ट्रीय संगठन
  16. भारतीय संसद
  17. मौलिक अधिकारों की अवधारणा
  18. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं।

UKPSC Assistant Accountant Hindi Syllabus

  1. भाषा एवं हिंदी
  2. लिपि एवं वर्णमाला
  3. हिंदी वर्तनी
  4. शब्द संरचना
  5. शब्द भंडार
  6. विलोम शब्द
  7. संधि
  8. वाक्य परिचय
  9. पत्र लेखन
  10. पर्यायवाची
  11. जनसंचार एवं हिंदी कम्यूटिंग
  12. (गद्य एवं पद्य)

UKPSC Assistant Accountant Accountancy Syllabus

  1. वित्तीय लेखांकन (Financial Accounting)
  2. कारपोरेट वित्तीय प्रबंधन (Corporate Financial Accounting)
  3. वित्तीय प्रबंधन (Financial Management)
  4. लागत और प्रबंधन लेखांकन (Coast Manegment Accounting)
  5. कंप्यूटरीकृत लेखा प्रणाली (Computerized Accounting System)
  6. लेखा परीक्षा और कराधान (Audity & Taxation)
  7. व्यवसाय प्रबंधन (Business Management)
  8. व्यापार कानून (Buisness Law)

UKPSC Assistant Accountant Computer Knowledge Syllabus

  1. Basic of computer
  2. Internet uses
  3. Windows
  4. MS office
  5. MS word
  6. MS PowerPoint
  7. Computer tools
  8. Uses of computer
  9. Computer Hardware
  10. Operating System
  11. MS Excel computer software

UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi PDF Download Link

UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi PDF Download Click Here
Official Website Download linkClick Here
UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi PDF

UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहां UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi का PDF हैं?

आपको बता दें कि हा हमने यहां इस पोस्ट UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi का PDF दिया है जिसे आप यहां से Download कर प्राप्त कर सकते

UKPSC Assistant Accountant का सिलेबस क्या है?

UKPSC Assistant Accountant के सिलेबस में सामान्य ज्ञान और अध्ययन, हिंदी, अकाउंटेंसी और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय शामिल है।

क्या UKPSC Assistant Accountant के पेपर में निगेटिव मार्किंग होती है?

आपको बता इसमें निगेटिव मार्किंग होती है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाता है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UKPSC Assistant Accountant Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment