SSC MTS Selection Process in Hindi 2022

यदि आप SSC MTS Selection Process in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यहां से इसकी संपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाले गए SSC MTS के पदो पर भर्ती के लिए आवेदन किया है और आप Selection Process के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको यहां इसकी विस्तृत जानकारी को देने जा रहे है। जिससे कि आप SSC MTS Selection Process in Hindi के बारे में समझ सकेंगे। आपको बता दे की SSC ने अधिसूचना के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर चयन प्रक्रिया की जानकारी को भी उपलब्ध कराया है। इसलिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले उसके चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न के बारे जानना आवश्यक होता हैं।

आज syllabushindi.in के इस पोस्ट के माध्यम से SSC MTS Selection Process in Hindi के बारे में आप सारी जानकारी कर सकते हैं। विस्तृत चयन प्रक्रिया के बारे में चर्चा नीचे करने जा रहे है।

SSC MTS Selection Process 2022

written-on-white-background-ssc-mts-selection-process-hindi
संस्था का नाम(SSC) कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नाम SSC MTS 2022
पोस्ट का नाम SSC MTS
आवेदन का प्रकार Online
चयन 04 चरण
आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in
SSC MTS Selection Process in Hindi Details

SSC MTS Selection Process in Hindi 2022

यदि हम कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS के पदो पर Selection Process अर्थात चयन प्रक्रिया के बारे में बात करे तो SSC MTS का चयन भर्ती प्रक्रिया के तीन चरण के माध्यम से किया जाता है। जिसमे प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी इसके बाद प्रथम चरण की (CBT) परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण में शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा तथा तीसरे और अंतिम चरण में दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा ये तीनों चरण कुछ इस प्रकार है :-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – 100 अंक
  • शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा (PST/PET)
  • दस्तावेजीकरण (Documentation)

SSC MTS Exam Pattern in Hindi

SSC MTS की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी। लिखित परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें Paper-I और Paper-II शामिल है। Paper-I की लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और Paper-II की परीक्षा ऑफलाइन पेन और कॉपी आधारित होगी। पेपर-II केवल अर्हक प्रकृति का होगी। दोनो चरण की परीक्षा का पैटर्न निम्नलिखित है:

SSC MTS Paper-I Exam Pattern in Hindi

  • SSC MTS Paper-I में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। भाग- II, III और IV के लिए प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट किए जाएंगे।
  • Paper-I की परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • Paper-I की लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र के प्रत्येक खंड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रश्नों का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 90 मिनट का समय scribe के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

SSC MTS Paper-II Exam Pattern in Hindi

  • SSC MTS Paper-II पेन और पेपर मोड में वर्णनात्मक प्रकार का होगा जिसमें उम्मीदवारों को एक लघु निबंध और एक पत्र अंग्रेजी या संविधान की अनुसूची-आठवीं में शामिल किसी भी भाषा में लिखना होगा।
  • MTS Paper-II केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो विभिन्न श्रेणियों के लिए पेपर- I में आयोग द्वारा निर्धारित कट-ऑफ को पूरा करते हैं।
  • Paper-II की परीक्षा कुल 50 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जाएगा। और Scribe के लिए 60 मिनट होगा।

SSC MTS PST/PET Test in Hindi

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आयोग द्वारा PST और PET के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। पीईटी/पीएसटी का आयोजन CBIC/CBN द्वारा उनके द्वारा अंतिम रूप दिए गए विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को PET/ PST के लिए देश भर के किसी भी केंद्र में बुलाया जा सकता है। जहां उनका ssc भर्ती बोर्ड के मानक के अनुसार परीक्षा की जायेगी।

SSC MTS PET Test

  • इसमें आपको महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार को साइक्लिंग (Cycling) और (Walking) दोनों करना होगा।
  • Walking – महिला उम्मीदवारों को 1 किलोमीटर 20 मिनट में तय करना होगा और पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर 15 मिनट में तय करना होगा।
  • Cycling – पुरुष उम्मीदवारों को 8 किलोमीटर की दूरी 30 मिनट में तय करनी होगी और महिला उम्मीदवारों को 3 किलोमीटर की दूरी 25 मिनट में तय करनी होगी।

SSC MTS PST Test

  • शारीरिक मानव परीक्षा में महिला और पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और (सीना केवल पुरुष) की माप की जाएगी।
  • Height – पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 157 cms सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 cms होनी चाहिए
  • Chest – यह केवल पुरुष उम्मीदवारों का मापा जाएगा जिसमें उम्मीदवार का सीना 76cms होना चाहिए और 5cms का फूलाव होना चाहिए।
  • Weight – यह केवल महिला उम्मीदवार के लिए है इसमें महिला उम्मीदवारों का वजन 48 kg hona आवश्यक है।

SSC MTS Documentation in Hindi

उपरोक्त सभी चरणों में सफलता प्राप्त किए हुए उम्मीदवारों का अंतिम चरण में दस्तावेजी करण होगा जिसमें उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो 10th मार्कशीट आदि महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे जिसके बाद उन सभी डाक्यूमेंट्स का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट से यही निष्कर्ष निकलता है की हमे किसी भी भी भर्ती की तैयारी करने से पहले उसके चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी कर लेनी चाहिए इससे हम अपनी योग्यता की माप कर सकते है की हम इस भर्ती के लिए योग्य है या नही।

SSC MTS Selection Process in Hindi से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

SSC MTS का Selection कैसे होता हैं?

SSC MTS का Selection कुल तीन चरण में किया जाता हैं जिसे हमने इस पोस्ट विस्तृत रूप में समझाया है जिसे आप पढ़ सकते है?

SSC MTS का पेपर कैसे होता हैं?

SSC MTS की परीक्षा दो भागों में होती है जिसमे Paper -1 और Paper -2 शामिल हैं। विस्तृत जानकारी पूरा लेख पढ़ें।

SSC MTS का फिजिकल टेस्ट कैसे होता हैं?

SSC MTS के Physical Test में PST/PET सामिल है जिसे ऊपर पढ़े।

SSC MTS की सैलरी कितनी होती हैं?

SSC MTS की सैलरी 35000-55500 तक होती हैं

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए SSC MTS Selection Process in Hindi को समझ कर अपनी लिखित और Physical Test परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment