यहां हम आपको SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi के PDF के साथ ही इसके Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी बताने वाले हैं।
SSC ने Junior Hindi Translator की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। यदि आप SSC JHT Recruitment 2023 का इंतजार कर रहे थे यह आपके लिए सुनहरा मौका है जिसके तहत सरकारी नौकरी पा सकते है। यदि आप इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं तो आप Online Apply कर सकते हैं। यदि आप एक ऐसे उम्मीदवार है जो पहले ही आवेदन कर दिया है और आप SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इसकी विस्तृत जानकारी आपको देने वाले हैं।
आज Syllabushindi.in आपको अपने इस लेख के माध्यम से SSC Junior Hindi Translator Syllabus PDF 2022 in Hindi के साथ-साथ इस भर्ती के परीक्षा पैटर्न और SSC Junior Hindi Translator के Selection Process के बारे में भी विस्तृत जानकारी देने जा रहा हैं सम्पूर्ण जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
SSC GD Constable Syllabus 2023 in Hindi |
[2022] SSC Stenographer Syllabus in hindi |
SSC Havaldar Syllabus PDF 2022 in Hindi |
[2022] SSC Selection Post Syllabus in Hindi |
SSC Junior Hindi Translator Syllabus 2022 in Hindi

परीक्षा कराने वाली संस्था | SSC (कर्मचारी चयन आयोग) |
परीक्षा का नाम | SSC Junior Hindi Translator 2022 |
आवेदन का प्रकार | Online |
परीक्षा तिथि | Avilable Soon |
परीक्षा प्रकार | पेपर 1 CBT Exam पेपर 2 Discriptive |
कुल चरण | 04 चरण |
ऑफिशियल वेबसाइट | ssc.nic.in |
नोट – हमे किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले उसके परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए इसलिए अब हम आपको कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया और SSC Junior Hindi translator Exam Pattern के बारे बताने वाले हैं।
SSC Junior Hindi Translator Selection Process 2023
SSC भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा SSC Junior Hindi Translator का चयन कुल चार चरण में किया जाता है जिसमे प्रथम चरण में पेपर 1 की परीक्षा और और दुतीय चरण में पेपर 2 की परीक्षा कराई जाती है इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारी को तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन और अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट होता है। जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे हमने दी हैं इन चारो चरण की विस्तृत चर्चा हमने नीचे की गई जिसे उम्मीदवार को पढ़ना चाहिए ।
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) Paper-I
- डिस्क्रिप्टिव टाइप Paper-II
- दस्तावेज़ सत्यापन (Documents Verification)
- चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) Paper-I : SSC Junior Hindi Translator की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होगी जिसमे आपसे Objective (MCQ) टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे Paper-I की परीक्षा कुल 100 अंको की होगी।
डिस्क्रिप्टिव परीक्षा (Discriptive Paper-II) : वही अगर डिस्क्रिप्टिव परीक्षा की बात करे तो यह परीक्षा ऑफलाइन पैन और पेपर आधारित परीक्षा होगी इस में आपको दो घंटे का समय दिया जाएगा।
दस्तावेज़ सत्यापन (Documents Verification) : SSC Junior Hindi Translator की Paper-I और Paper-II की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा जिसमें उनसे फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे documents मांगे जाएंगे और उन्हें verify किया जाएगा।
चिकित्सा परीक्षा (Medical Test) : इन तीनों चरण के बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसमें आपका चिकित्सा टेस्ट किया जाएगा।
SSC Junior Hindi Translator Exam Pattern 2023
यदि हम SSC द्वारा निर्धारित Junior Hindi Translator के Exam Pattern 2023 की बात करे तो इसमें परीक्षा में दो भाग है Paper I और Paper II जिसमे Paper I में आपसे सामान्य हिंदी और अंग्रेजी से कुल 100 प्रश्न और Paper II में आपको ट्रांसलेशन और निबंध लेखन होगा जो 100 अंक का होगा दोनो पेपर 2-2 घंटे के है कुल परीक्षा 300 अंको की है।
पेपर (Paper) | परीक्षा मोड (Exam Type) | विषय (Subject) | अंक (Number) | समय (Time) |
Paper-I | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) | (i) समान्य हिंदी (ii) समान्य अंग्रेजी | 100 अंक 100 अंक | 2 घंटा |
Paper-II | डिस्क्रिप्टिव (Discriptive Type) | ट्रांसलेशन और निबंध | 100 अंक | 2 घंटा |
कुल (Total) | 200 अंक |
- SSC Junior Hindi Translator की पहले भाग की परीक्षा Computer Based Test होगा जिसमे Objective Type Question होंगे।
- जुनियर हिंदी ट्रांसलेटर की Paper-I की परीक्षा में दो भाग है सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी जिनसे आपसे 100-100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- दोनो पेपर के लिए आपको दो – दो घंटे का समय दिया जाएगा।
- Paper-I की परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
- Paper-II की परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने Paper-I की परीक्षा को पास किया होगा।
SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi 2023
अभ्यर्थी को SSC Junior Hindi Translator Exam 2023 की लिखित परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसे उसके विस्तृत Syllabus से परिचित होना चाहिए जिससे की वह अपनी परीक्षा तैयारी के लिए रणनीति बना सकें। इसलिए यहां हम आपको Topic Wise सारे विषयों को नीचे समझाया है और साथ ही हम SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi PDF को भी उपलब्ध कराया जिसे आप यहां से Download कर सकते हैं।
SSC Junior Hindi Translator Syllabus PDF (Paper-I)
पेपर-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा): प्रश्नों को उम्मीदवारों की भाषाओं और साहित्य की समझ, शब्दों, वाक्यांशों और मुहावरों के सही उपयोग और भाषाओं को सही, सटीक और प्रभावी तरीके से लिखने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। Question Degre Level के होंगे।
SSC Junior Hindi Translator Hindi Syllabus
- समास
- संधि
- क्रिया
- विशेषण
- विलोम
- हिंदी समानर्थी
- हिंदी गद्यांश
- हिंदी नीतिवाचन
- हिंदी विलोम
- हिंदी का ज्ञान
- भाषा रचना एवं व्याकरण
- वन वर्तनी उच्चारण
- भिन्नार्थक शब्द
- पर्यायवाची
SSC Junior Hindi Translator English Syllabus
- Fill in The Blanks
- verb
- Preposition
- Spelling Test
- Vocabulary
- Grammer
- Synonyms
- Antonyms
- Article
- Correct Use Of Word
- Sentence Structure
- Phrases And Idioms
SSC Junior Hindi Translator Syllabus (Paper-II)
इस Paper में अनुवाद के लिए दो पैसेज होंगे – हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए एक पैसेज और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए एक पैसेज, और उम्मीदवारों की परीक्षा के लिए हिंदी और अंग्रेजी में एक निबंध। “अनुवाद कौशल और लिखने के साथ-साथ दो भाषाओं को सही, सटीक और प्रभावी ढंग से समझने की उनकी क्षमता। पेपर का स्तर निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुरूप होगा।
SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi PDF Download Link
SSC Junior Hindi Translator Syllabus PDF Download Link | Click Here |
official SSC JHT Syllabus PDF Download Link | Click Here |
SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi 2023 से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर
SSC Junior Hindi Translator का सिलेबस क्या हैं?
SSC Junior Hindi Translator के Syllabus में आपसे पेपर 1 में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी विषय शामिल हैं वही पेपर 2 में ट्रांसलेशन और निबंध लेखन होगा।
क्या यहां SSC Junior Hindi Translator का Syllabus PDF हैं?
आपको बता दें यहां SSC Junior Hindi Translator Syllabus in Hindi PDF उपलब्ध है हमने अपने इस पोस्ट में Syllabus PDF Download link को जिससे आप प्राप्त कर सकते हैं।
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का पेपर कैसे होता हैं?
SSC Junior Hindi Translator का पेपर दो भाग में होता पहले भाग में कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दूसरे भाग में डिस्क्रिप्टिव परीक्षा जिसमे ट्रांसलेशन और निबंध लेखन होता है।
SSC Junior Hindi Translator का Selection कैसे होता हैं?
SSC Junior Hindi Translator का Selection कुल चार चरण में होता जिसको हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है।
SSC JHT में कितने नंबर का पेपर होता है?
SSC JHT का पेपर 1 कुल 200 अंको का पेपर 2 अर्थात डिस्क्रिप्टिव पेपर 100 अंक का कुल परीक्षा 300 अंको की होती है।
प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए SSC Junior Translator Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी अगामी Written Exam की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस SSC Junior Hindi Translator 2023 Exam से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं और हमसे जुड़कर इसी तरह की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।