[2023] Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi & Selection Process

यहां से Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi को PDF में एवं Rajasthan Home Guard 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi 2023: राजस्थान भर्ती बोर्ड ने राजस्थान होमगार्ड (Rajasthan Home Guard) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना को जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार घोषित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वह इस भर्ती प्रक्रिया में अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यदि आप इस (Rajasthan Home Guard Recruitment) भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होना चाहिए। जिसके लिए हम यहां इसके विस्तृत सिलेबस Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi के PDF साथ-साथ Exam Pattern की जानकारी देने वाले।

Rajasthan Home Guard के पदो पर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा शारीरिक माप तोल परीक्षा विशेष योग्यता परीक्षा मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण तथा चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है जिनसे होकर उम्मीदवारों को गुजरना होगा। लिखित परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर और दसवीं स्तर की होगी।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi & Selection Process तथा Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-rajasthan-home-guard-syllabus-in-hindi
Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi
संस्था का नामRajasthan Recruitment Board
भर्ती परीक्षा का नामRajasthan Home Guard 2023
आवेदन का प्रकार Online
पोस्टHome
योग्यता 10th
चयन05 चार चरण
ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan
.gov.in
Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi Details

Rajasthan Home Guard Selection Process 2023

राजस्थान भर्ती बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों का Home Guard के पद के लिए चयन (Selection) कुल पांच चरण में किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा दुतीय चरण में शारीरिक माप तौल परीक्षा तृतीय चारण में विषेश योग्यता परीक्षा चतुर्थ चारण में मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण और चिकित्स परीक्षा तथा अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • शारीरिक माप तोल परीक्षा
  • विशेष योग्यता परीक्षा
  • मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण
  • चिकित्सा परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

Rajasthan Home Guard Exam Pattern in Hindi 2023

अब हम आपको लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं लिखित परीक्षा में आपसे कुछ 3 खंडों से प्रश्न पूछे जाते हैं इन तीनों को मिलाकर कुल आप से 120 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की की होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा Rajasthan Home Guard का पूरा विस्तृत परीक्षा पैटर्न Exam Pattern नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
रीजनिंग एबिलिटी 3030
सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर3030
राजस्थान राज्य का इतिहास राजनीति, संस्कृत, कला, भूगोल, अर्थव्यवस्था आदि। 6060
कुल1201202 घंटा
Rajasthan Home Guard Exam Pattern in Hindi
  • Rajasthan Home Guard की लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • राजस्थान होमगार्ड की परीक्षा में आपसे कुल तीन खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर्स, रीजनिंग जैसे विषय शामिल है।
  • लिखित परीक्षा कुल 120 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। 
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। 
  • Home Guard की परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है इसमें ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा।  
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको दो का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा। 

Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi 2023

जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले हमें उसके सिलेबस को समझ लेना चाहिए जिससे कि हम उस भर्ती परीक्षा के लिए एक रणनीति तैयार कर सकते है इसी को ध्यान में रखकर हमने आपके विस्तृत Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi को टॉपिक वाइज हमने नीचे दिया है जिसे उम्मीदवार देख सकते है और साथ Rajasthan Home Guard Syllabus के PDF को भी Download कर सकते हैं।

Rajasthan Home Guard Reasoning Ability Syllabus

Sr No.Topic
01सादृश्य समानताएं
02समस्या को सुलझाना
03मतभेद
04स्पेस विजुलाइजेशन
05विश्लेषण
06निर्णय
07निर्णय निर्माण
08विजुअल मेमोरी
09भेदभाव
10अवधारणाएं
11अंकगणितीय तर्क
12मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण
Rajasthan Home Guard Reasoning Ability Syllabus

Rajasthan Home Guard General knowledge Syllabus

SR no.Topic
01भारत का इतिहास
02भारत का भूगोल
03प्रमुख आविष्कार
04भारतीय अर्थव्यवस्था
05सामान्य विज्ञान
06भारत की संस्कृति
07प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
08वनस्पति विज्ञान
09महत्वपूर्ण तिथियां
10खेलकूद, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि।
Rajasthan Home Guard General knowledge Syllabus

Rajasthan Home Guard General Studies & Current Affairs Syllabus

Sr No.Topic
01भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
02संसदीय प्रक्रिया न्यायपालिका स्तरीय
03पंचायती राज व्यवस्था
04भारतीय संविधान की विशेषताएं
05भारतीय भूगोल और अर्थव्यवस्था
06राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
07शिक्षा स्वास्थ्य ग्रामीण विकास और अन्य विकास संबंधी मुद्दों पर नीतियां
08कृषि उद्योग और व्यापार
09प्रारंभिक गणित
10कंप्यूटर ऑपरेशन
11सामान्य ज्ञान
Rajasthan Home Guard Syllabus 2023

Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi PDF Download Link

Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi PDF Download
Official website Download Link Download
Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi PDF Download

Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

क्या यहां Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां हमने Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi के PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

Rajasthan Home Guard का Syllabus क्या हैं?

Rajasthan Home Guard के Syllabus में समान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर्स, राजस्थान राज्य का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल हैं।

राजस्थान होमगार्ड के फिजिकल में क्या क्या होता हैं?

राजस्थान होमगार्ड के फिजिकल सबसे पहले उम्मीदवारों की दौड़ होती है पुरुष उम्मीदवारों को 2km 10 min में और महिला उम्मीदवार को 400m 4 min में पूरा करना होता है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment