यहां से MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi को PDF में एवं MP HC JJA 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) ने Junior judicial Assistant के 40 पदो पर भर्ती हेतु नोटीफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं। जो भी उम्मीदवार घोषित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 23 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं उन्हें इसके MP High Court Junior judicial Assistant Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern 2022 के बारे जानना चाहिए।
MP High Court Junior Judicial Assistant का चयन एक चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा इसमें ऑनलाइन 100 अंकों की परीक्षा कराई जाएगी जिसमें 40 अंकों की हिंदी टाइपिंग और 40 अंकों का अंग्रेजी टाइपिंग तथा 20 अंकों की अंग्रेजी तथा कंप्यूटर की परीक्षा होगी।
आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi 2022 & Exam Pattern तथा जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।
[PDF] Official MP Patwari Syllabus 2022 in Hindi |
[2022] MPPEB Excise Constable Syllabus in Hindi |
Official MP Forest Guard Syllabus 2022 in Hindi PDF Download |
MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi PDF

संस्था का नाम | MPHC |
परीक्षा का नाम | MP High Court Junior Judicial Assistant 2022 |
पोस्ट का नाम | Junior judicial Assistant |
आवेदन का प्रकार | Online |
चयन | 01 चरण |
ऑफिशियल वेबसाइट | mphc.gov.in |
MP High Court Junior Judicial Assistant Selection Process 2022
MP High Court द्वारा उक्त पद की भर्ती केवल एक (01) चरण में संपन्न होगी, मर्ती हेतु अभ्यर्थियों की ऑनलाईन परीक्षा आयोजित कराई जावेगी, जो 100 अंक की होगी।
- ऑनलाइन परीक्षा – 100 अंक
MP High Court Junior Judicial Assistant Exam Pattern 2022

- ऑनलाईन टाईपिंग परीक्षा में अर्हताधारी अभ्यर्थियों को 10 मिनिट में लगभग 300 शब्दों का ऑनलाईन हिन्दी टाईपिंग मैटर एवं 10 मिनिट में लगभग 350 शब्दों का ऑनलाईन अंग्रेजी टाईपिंग मैटर टाईप करना होगा, जिसके लिए 40-40 अंक निर्धारित हैं।
- इसके पश्चात् सामान्य अंग्रेजी व कम्प्यूटर ज्ञान का ऑनलाईन प्रश्नपत्र जो की 20 अंकों का होगा, हल करना होगा। संपूर्ण परीक्षण 40 मिनट का होगा।
- परीक्षा में आयोजित ऑनलाईन हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का मूल्यांकन सी०पी०सी०टी० द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जावेगा एवं टाईपिंग की गति (NWPM) एवं शुद्धता (Accuracy) के आधार पर अंकों की गणना करते हुए उसमें से प्रत्येक छूटे शब्दों एवं प्रत्येक त्रुटि पर 0.50 अंक काटे जायेंगे साथ ही प्रत्येक बैंक स्पेस पर 0.10 अंक भी काटे जायेंगे, तत्पश्चात् सामान्य अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर टेस्ट के अंकों को जोड़कर मेरिट तैयार की जायेगी।
MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi 2022
किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवार को उसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए जिससे कि वह यह तय कर सके कि उसे तैयारी करते समय किन विषयों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। यहां नीचे अब हम आपको MP High Court JJA 2022 भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को विषय वार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं तथा हमने सिलेबस MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi के PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
MP High Court Junior Judicial Assistant General English Syllabus
01 | Synonyms & Antonyms |
02 | Verb |
03 | Article |
04 | Fill in The Blanks |
05 | Sentense Improvement |
06 | Cloze Test |
07 | Comprehension Passage |
08 | One word Substitution |
09 | Active Voice And Passive Voice |
10 | Word Formation |
11 | Error Spoting |
12 | Sentense Rearrangement |
MP High Court Junior Judicial Assistant Computer Knowledge Syllabus
01 | Basic of computer |
02 | Internet uses |
03 | Website suffering |
04 | MS office |
05 | MS word, MS Excel |
06 | MS PowerPoint |
07 | History of computer |
08 | Computer tools |
09 | Uses of computer |
10 | Operating system |
11 | Computer software |
12 | Computer hardware |
MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi PDF Download Link
MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi PDF Download | Click Here |
Official Website Download Link | Click Here |
MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर
MP High Court Junior Judicial Assistant का Syllabus क्या हैं?
MP High Court Junior Judicial Assistant के Syllabus में English और Computer विषय शामिल हैं।
क्या यहां MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi का PDF हैं?
जी हां यहां हमने इस पोस्ट में MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi के PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से Download कर सकते हैं।
MP High Court Junior Judicial Assistant का Selection कैसे होता हैं?
MP High Court Junior Judicial Assistant का चयन एक चरण की ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
MP High Court Junior Judicial Assistant की परीक्षा कितने नंबर की होती हैं?
MP High Court Junior Judicial Assistant की परीक्षा कुल 100 अंको की होती हैं।
प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए MP High Court Junior Judicial Assistant Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।