[PDF] MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi : Download

MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi: यहां से उम्मीदवार MP Apex Bank के Previous Year Question Paper PDF को Hindi और English दोनो भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं।

MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi : हाल ही एमपी राज्य सहकारी बैंक ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में विभिन्न श्रेणीयों के अधिकारियों के लिए अधिसूचना को जारी किया था जिसमे कुल 638 पदो पर भर्ती के लिए लिए नोटीफिकेशन को जारी किया गया है यदि आपने इस MP Apex Bank Bharti में आवेदन किया है और उसके Previous Year Question Paper को खोज रहे हैं तो आज हम आपको इसी MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi के PDF के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

MP Apex Bank में उम्मीदवारों का चयन भर्ती प्रक्रिया के दो चरण के माध्यम से किया जाएगा जिसमे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होकर गुजर ना होगा जिसके बाद उनकी फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से में MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi के PDF के साथ आपको इसके Exam Pattern तथा Selection Process की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं।

MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi

Written-on-white-background-mp-apex-bank-previous-year-question-paper-in-hindi
MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi
संस्था का नामMP Apex Bank
परीक्षा का नामMP Apex Bank 2023
पोस्ट का नामComputer Programmer, Financial Analysis, Marketting Officer, Internal Inspector, Branch Inspector etc.
कुल पोस्ट638
आवेदन का प्रकारOnline
चयन2 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट Apexbank.in
MP Apex Bank Exam Details

MP Apex Bank Selection Process in Hindi 2023

MP राज्य सहकारी बैंक द्वारा उम्मीदवारों का चयन भर्ती बोर्ड द्वारा कुल दो चरण में किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दूसरे चरण में 20 अंको का इंटरव्यू होगा जिसके बाद उम्मीदवारों की Final Merit list तैयार की जाएगी। ये दोनो चरण कुछ इस प्रकार निम्नलिखित हैं:-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

MP Apex Bank Exam Pattern in Hindi 2023

MP Apex Bank की परीक्षा कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाएगी अर्थात यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित होगी। जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। MP Apex Bank का विस्तृत Exam Pattern निम्नलिखित हैं:-

MP Apex Bank Exam Pattern 2023
  • MP Apex Bank की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें MCQ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Apex Bank की लिखित परीक्षा कुल 200 अंको की होगी।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक विषय से 40 – 40 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसमें आपसे सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग, प्रोफेसनल ज्ञान जैसे विषय शामिल हैं।
  • अपेक्स बैंक की परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान हैं इसमें 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होती हैं।
  • Question Paper को हल करने के लिए 140 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा Hindi और English दोनो भाषाओं में होगी।

MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi PDF

किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी में उसके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है जिससे हमें आगामी परीक्षा के बारे में हम एक रणनीति तैयार कर सकें और अपने लक्ष्य रखा प्राप्त कर सकें। इसलिए हम यहां नीचे आप सभी MP Apex Bank Exam 2023 की तैयारी करने उम्मीदवारों के लिए Previous Year Question Paper के PDF को उपलब्ध करा रहे हैं जिसे आप यहां से Download कर सकते हैं।

MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download Link

MP Àpex Bank Previous Year Question Paper PDF Download Available Soon
MP Àpex Bank Previous Year Question Paper PDF Download
MP Àpex Bank Previous Year Question Paper PDFDownload
MP Àpex Bank Previous Year Question Paper PDFDownload
MP Àpex Bank Previous Year Question Paper PDFDownload
MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi PDF

MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहां MP Apex Bank का Previous Year Question Paper हैं?

आपको बता दें कि जी हां यहां हमने MP Apex Bank के Previous Year Paper को उपलब्ध कराया है।

क्या यहां MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां हमने इस पोस्ट में MP Apex Bank Previous Year Question Paper in Hindi के PDF को दिया है।

MP Apex Bank का पेपर कितने नंबर का होता हैं?

MP Apex Bank का Paper 200 नंबर का होता हैं।

MP Apex Bank का पेपर कैसे होता हैं?

MP Apex Bank का Paper कंप्यूटर आधारित होता हैं जिसमे बहुविकल्पीय प्रकार प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए MP Apex Bank Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment