[2022] JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi PDF

यहां से JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi को PDF में एवं JIPMER Nursing Officer 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi : जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एण्ड रिसर्च (JIPMER) ने Nursing Officer के रिक्त पदों को भरने के लिए JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022 की अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है जो भी मी द्वारा घोषित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वह आवेदन कर सकते हैं इसमें केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं या आवेदन कर दिया है तो आपको इसके सिलेबस JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi और परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए ।

Nursing Officer की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान सामान्य जागरूकता सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी चयन प्रक्रिया में कौशल परीक्षा अर्थात Skill Test भी होता है।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi And Exam Pattern के बारे संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi 2022

written-on-white-background-jipmer-nursing-officer-syllabus-hindi
JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi
संस्था का नामJIMPER (Jawaharlal institute of post Graduate Medical & Research)
परीक्षा का नामJIMPER Nursing Officer Exam 2022
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
पोस्ट का नाम नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer)
चयन02 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट Jimper.edu.in
JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi

JIPMER Nursing Officer Selection Process 2022

आपको बता दे (JIPMER) भर्ती बोर्ड द्वारा Nursing Officer के लिए उम्मीदवारों का चयन भर्ती प्रक्रिया के दो चरण के माध्यम से किया जाता है जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा से गुजरना होगा उसके बाद दूसरे चरण में कौशल परीक्षा आयोजित की जाती है यह दोनों चरण निम्नलिखित हैं:-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – 400 अंक
  • कौशल परीक्षा (Skill Test)

JIPMER Nursing Officer Exam Pattern in Hindi 2022

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
पद से संबंधित विषय 70%280
सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धि, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित30%120
कुल (Total)10040090 मिनट
JIPMER Nursing Officer Exam Pattern 2022
  • JIPMER Nursing Officer की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
  • लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को दो भागों में बांटा गया है जिसमें प्रथम भाग में आपसे पद से संबंधित विषय से 70% प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं दूसरे भाग के विषयों से 30% प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा कुल 400 अंको की होगी जिसमें MCQ प्रकार प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi

जैसा कि हम जानते हैं कि यदि हमने किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो हम उसकी लिखित परीक्षा तैयारी शुरू करने से पहले पहले उसके Syllabus के बारे पढ़ लेना और चाहिए समझ लेना चाहिए। इसलिए हम यहां उम्मीदवार की सहायता के विस्तृत JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi को Topic wise समझाया है और उसके साथ ही हमने JIPMER Nursing Officer Syllabus PDF को भी दिया जिसे उम्मीदवार Download कर सकते हैं।

JIPMER Nursing Officer Syllabus

सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी : मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान, नर्सिंग प्रबंधन, ज़हर ज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, क्लीनिकल पैथोलॉजी, ड्रग स्टोर प्रबंधन, मनोरोग नर्सिंग, फार्माकोग्नॉसी, नर्सिंग की मूल बातें, औषध बनाने की विद्या, औषध, व्यक्तिगत स्वच्छता माइक्रोबायोलॉजी, समाज शास्त्र, पोषण, शरीर रचना, विज्ञान और शरीर विज्ञान, जीव रसायन, बच्चों की दवा करने की विद्या, मानसिक स्वास्थ्य, मनोविज्ञान स्वास्थ्य, शिक्षा और संचार कौशल, फार्मास्युटिकल, रसायन शास्त्र
समान्य ज्ञान (General knowledge) : भारत का इतिहास, भारत का भूगोल, प्रमुख आविष्कार, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, भारत की संस्कृति, पुस्तक एवं लेखक, संगीत और संस्कृति, महत्वपूर्ण तिथियां और दिन, भारतीय अनुसंधान, खेलकूद, वैज्ञानिक अनुसंधान, करंट अफेयर्स, प्रसिद्ध स्थान आदि
सामान्य बुद्धि (General Intelligence) : संख्या रैंकिंग, समय क्रम, समस्याओं को सुलझाना, शब्द निर्माण, पहेलियां, निष्कर्ष निकालना, अंतरिक्ष दृश्य, निर्णय लेना, निर्णय, संबंध वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर मौखिक श्रृंखला, पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग, कथन निष्कर्ष, अवलोकन, वेन आरेख, नंबर सीरीज, आदि
सामान्य अंग्रेजी (General English) : Synonyms, Antonyms , Fill in The Blanks, Sentense Improvement, Comprehension Passage, One word Substitution, Active Voice And Passive Voice, Error Spoting, Word Formation Sentense Rearrangement, Jumbled Sentence
सामान्य गणित (General Mathmatics) : संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और अंश, संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, लाभ और हानि, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, समय और दूरी, साझेदारी, रेखांकन, क्षेत्रमिति आदि
JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi PDF

JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi PDF Download Link

JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi PDF Download Click Here
Official Website Download Link Click Here
JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi

JIPMER Nursing Officer Syllabus in Hindi से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

क्या यहां JIMPER Nursing Officer Syllabus in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां हमने उम्मीदवारों के लिए JIMPER Nursing Officer Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे Download कर सकते हैं।

JIMPER Nursing Officer का सिलेबस क्या हैं?

JIMPER Nursing Officer के Syllabus में सामान्य नर्सिंग, सामान्य ज्ञान सामान्य बुद्धि सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित विषय शामिल हैं।

JIMPER Nursing Officer का चयन कैसे होता हैं?

आपको बता दे की JIMPER Nursing Officer का Selection कुल 02 चरण में किया जाता है। विस्तृत जानकारी ऊपर पढ़े।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए JIMPER Nursing Officer Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment