[PDF] Official ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi

यहां से ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi के PDF को Download कर सकते और साथ ही Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया है। जो भी आवेदक भर्ती प्रक्रिया के पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वह इस ITBP Head Constable भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। यदि आप ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और इसके सिलेबस ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आज इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको देने जा रहे है।

ITBP Head Constable Syllabus : आपको बता दें कि ITBP Head Constable का चयन भर्ती प्रक्रिया के पांच चरण के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें शारीरिक परीक्षा लिखित परीक्षा कौशल परीक्षा दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की आयोजित की जाएगी।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi और ITBP Head Constable Exam Pattern तथा Head Constable के Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

[2022] ITBP Constable/HC Motor Mechanic Syllabus in Hindi
ITBP Constable & Head Constable Telecommunication Syllabus in Hindi 2022
[2022] ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi
[2022] ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi Download PDF
[PDF] ITBP ASI Stenographer Syllabus in Hindi 2022
[2022] Get ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi With PDF
Other ITBP Bharti Syllabus Details

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi PDF

written-on-white-background-itbp-head-constable-syllabus-hindi
ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi
संस्था का नामITBP (भारत तिब्बत सीमा पुलिस)
परीक्षा का नामITBP Head Constable 2023
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
कुल पोस्ट235
पोस्ट का नामHead Constable
चयन05 PHASE
ऑफिशियल वेबसाइट itbppolice.nic.in
ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi

ITBP Head Constable Selection Process 2023

यदि हम ITBP Head Constable Selection Process की बात करें तो हेड कांस्टेबल (Head Constable) का चयन कुल 05 चरण में आयोजित किया जाता है जिसमें प्रथम चरण में आपकी शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा होती है जिसमें सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इसके बाद तीसरे चरण में आपका कौशल परीक्षा होती है चौथे चरण में दस्तावेज सत्यापन और अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट होता है। यह पांचों चरण निम्नलिखित है:

  1. शारीरिक माप परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST/PET)
  2. लिखित परीक्षा (Writen Exam)
  3. कौशल परीक्षा (Skill Test)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  5. शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test (DME/RME)

ITBP Head Constable Exam Pattern 2023

ITBP Head Constable की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है जिसमें अंग्रेजी, अंकगणित, सामान्य ज्ञान, Computer जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है। यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है विस्तृत परीक्षा पैटर्न ITBP Head Constable Exam Pattern निम्नलिखित है:

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
अंकगणित (Arithmetic)30 प्रश्न30
सामान्य अंग्रेजी (General English)35 प्रश्न35
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 25 प्रश्न25
कंप्यूटर (Computer)10 प्रश्न 10
कुल (Total)1001002 घंटा
ITBP Head Constable Exam Pattern in Hindi
  • ITBP Head Constable की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल चार विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, अंकगणित और कंप्यूटर विषय शामिल हैं।
  • Head Constable का प्रश्न पत्र कुल 100 अंको का होगा जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे और परीक्षा 100 अंक की होगी।

ITBP Head Constable Syllabus in Hindi 2023

किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले उसके पाठ्यक्रम को पढ़ लेना और समझ लेना चाहिए जिससे कि हम एक कारगर रणनीति के तहत उस परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर सकें और उस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें। इसी के लिए हम यहां आपको विस्तृत संपूर्ण सिलेबस ITBP Head Constable Syllabus 2023 को टॉपिक वाइज हिंदी में समझा रहे हैं जिसे आपको अवश्य पढ़ना चाहिए और इसके साथ ही हमने ITBP Head Constable Syllabus PDF को उपलब्ध कराया है जिसे Download कर सकते हैं।

ITBP Head Constable General English Syllabus in Hindi

01Synonyms & Antonyms
02Preposition
03Article
04Sentence Rearrangement
05Sentense Improvement
06Fill in The Blanks
07Cloze Test
08Passage
09One word Substitution
10Active Passive Voice
12Direct And Indirect
13Error Spoting
14Word Formation
ITBP Head Constable English Syllabus

ITBP Head Constable General Knowledge Syllabus in Hindi

01भारत का इतिहास
02भारत का भूगोल
03प्रमुख आविष्कार
04भारतीय अर्थव्यवस्था
05सामान्य विज्ञान
06भारत की संस्कृति
07प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
08पर्यावरण
09महत्वपूर्ण तिथियां और दिन
10भारतीय अनुसंधान
11प्रसिद्ध स्थल
12खेलकूद
13करंट अफेयर्स
ITBP Head Constable General knowledge Syllabus

ITBP Head Constable Arithmetic Syllabus in Hindi

01क्षेत्रमिति
02दशमलव भिन्न
03समय और दूरी
04प्रतिशत
05अनुपात और समानुपात
06औसत
07लाभ और हानि
08ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
09सरलीकरण
10एलसीएम एचसीएफ
11समय और कार्य
ITBP Head Constable Arithmetic Syllabus

ITBP Head Constable Computer Syllabus in Hindi

01कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान (Basic of computer)
02इंटरनेट का उपयोग (Internet uses)
03वेबसाइट सफरिंग (Website suffering)
04एमएस ऑफिस (MS office)
05एमएस एक्सेल (MS Excel)
06एमएस वर्ड (MS word)
07एमएस पॉवर पॉइंट (MS PowerPoint)
08कंप्यूटर का इतिहास (History of computer)
09कंप्यूटर उपकरण (Computer tools)
10कंप्यूटर का उपयोग (Uses of computer)
11कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer hardware), कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (computer software)
12ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system)
ITBP Head Constable Computer Syllabus

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi PDF Download Link

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi PDF Click Here
Official Website Download Link Click Here
ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

क्या हम से यहां ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi PDF Download कर सकते हैं?

आपको बता दें कि हमने इस पोस्ट में ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।

ITBP Head Constable का सिलबस क्या है?

ITBP Head Constable के Syllabus में सामान्य ज्ञान, अंकगणित, सामान्य अंग्रेजी और कंप्यूटर जैसे विषय शामिल है।

ITBP Head Constable का Selection कैसे होता हैं?

ITBP Head Constable का चयन कुल 5 चरणों में होता है इसे हमने ऊपर इस पोस्ट में विस्तार से समझाया है।

ITBP Head Constable का पेपर कितने नंबर का होता हैं?

ITBP Head Constable का Paper कुल 100 नंबर का होता है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment