[PDF] ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi 2023

यहां से ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi को PDF में एवं ITBP Constable Tradesman Recruitment 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ITBP Constable Tradesman Syllabus 2023 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ITBP Constable Tradesman के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार पात्रता मानदंड को स्थापित करते हैं वे अधिसूचना को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है या आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको इसके ITBP Constable Tradesman Syllabus And Exam Pattern से परिचित होना चाहिए इसलिए हम आज आपको यहां इसके ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

ITBP Constable Tradesman 2023 की भर्ती परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जो 50 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें 50 प्रश्न शामिल होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक सही अंक दिया जाएगा। प्रश्न पत्र चार खंडों में विभाजित किया गया है।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi और ITBP Constable Tradesman Exam Pattern तथा Constable Tradesman के Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-itbp-constable-tradesman-syllabus-hindi
ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi
संस्था का नामITBP (भारत तिब्बत सीमा पुलिस)
परीक्षा का नामITBP Constable Tradesman 2023
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
कुल पोस्ट287
पोस्ट का नामconstable (Washer, safai Karmchari, Gardner etc)
चयन05 PHASE
ऑफिशियल वेबसाइट itbppolice.nic.in
ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi 2022

ITBP Constable Tradesman Selection Process in Hindi 2023

आइटीबीपी भर्ती बोर्ड द्वारा ITBP Constable Tradesman का Selection कुल 05 चरण में किया जाता है जिसमें सबसे पहले उम्मीदवार की ओर शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा कराई जाती है। इस चरण में सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है तीसरे चरण में कौशल परीक्षा कराई जाती है चौथे चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाता है और पांचवें और अंतिम चरण में शारीरिक चिकित्सा परीक्षण होती है यह पांचों चरण इस प्रकार है: –

  • शारीरिक माप परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST/PET)
  • लिखित परीक्षा (Writen Exam)
  • कौशल परीक्षा (Skill Test)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test (DME/RME)

ITBP Constable Tradesman Exam Pattern in Hindi 2023

अब हम आपको ITB Constable Tradesman Exam Pattern 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं। लिखित परीक्षा में आपसे चार विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका प्रश्न पत्र कुल 50 अंको का होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की की होगी। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। ITBP Constable Tradesman का पूरा विस्तृत Exam Pattern 2022 नीचे सारणी के माध्यम से दिया गया है जिसे आप समझ सकते हैं।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य ज्ञान और जागरूकता (General Knowledge & Awerness)1515
प्रारंभिक गणित का ज्ञान (Knowledge of Elementry Mathmatics)1010
विश्लेषणात्मक योग्यता (Analytical Aptitude)1515
सामान्य हिंदी/ अंग्रेजी (Hindi/English)1010
कुल (Total)50 5060 मिनट
ITBP Constable Tradesman Exam Pattern in Hindi
  • ITBP Tradesman लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • ITBP Tradesman की परीक्षा में सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित, हिंदी और अंग्रेजी तथा विश्लेषणात्मक योग्यता जैसे विषय शामिल हैं।
  • Constable Tradesman की लिखित परीक्षा कुल 50 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • ITBP Constable Tradesman की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको आधा घंटा 15 मिनट का समय अर्थात 45 मिनट का समय दिया जाएगा।

ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi 2023

किसी भी उम्मीदवार को किसी भी भर की परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसके सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए और समझ लेना चाहिए। जिससे वह उसके लिए अपने तरीके से एक रूपरेखा तैयार कर सके। उम्मीदवारों की सहायता के लिए हमने संपूर्ण सिलेबस को Topic Wise नीचे समझाया है जिसे उम्मीदवार को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए और साथ ही हमने ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप Download करके प्राप्त कर सकते हैं।

ITBP Constable Tradesman General Knowledge & Awerness Syllabus in Hindi

  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति

ITBP Constable Tradesman Analytical Aptitude Syllabus

  • मौखिक और गैर-मौखिक प्रकार।
  • उपमा
  • समानताएं और भेद
  • समस्या को सुलझाना
  • रिश्ता
  • अंकगणितीय गणना
  • अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
  • वेन आरेख
  • रिश्ते की अवधारणा
  • पैटर्न आदि को देखें और उनमें अंतर करें

ITBP Constable Tradesman Elementry Mathmatics Syllabus in Hindi

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • रुचि
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • मापन
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य, आदि।

ITBP Constable Tradesman Hindi & English Syllabus

English Hindi
Synonyms, Antonyms, Fill in the blanks, Comprehension & Cloze Test, etc., Sentence Error Spoting, Sentence correctionसमानार्थी शब्द, विलोम शब्द, रिक्त स्थान भरें, कॉम्प्रिहेंशन और क्लोज टेस्ट, आदि।, वाक्य त्रुटि, वाक्य सुधार
ITBP Constable Tradesman English & Hindi Syllabus

ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi PDF Download Link

ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official Website Download link Click Here
ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi PDF Download

ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi 2023 से पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

ITBP Constable Tradesman 2023 का सिलेबस क्या है?

ITBP Constable Tradesman के Syllabus में सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता तथा हिंदी और अंग्रेजी विषय शामिल है।

ITBP Constable Tradesman मे कितने क्वेश्चन आते हैं?

ITBP Constable Tradesmen के Paper में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

ITBP Constable Tradesman की लिखित परीक्षा कितने नंबर की होती है?

ITBP Constable Tradesmen की लिखित परीक्षा कुल 50 अंक की होगी।

क्या यहां ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi का PDF है?

जी हां यहां ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi का PDF हैं जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रिय अभ्यार्थी अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi 2023 के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment