[2022] Get ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi With PDF

यहां से ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi 2022 के PDF को डाउनलोड कर सकते और साथ ही Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi: आपको बता दे कि भारत तिब्बत सीमा बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने Constable Animal Transport के पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना में जाने का सपना देखते हैं उनके लिए यह बड़ा ही सुनहरा मौका है जिसके तहत आप Constable Animal Transport के पद पर ITBP में जा सकते हैं और अपनी सेवाएं दे सकते हैं जो भी उम्मीदवार सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं ITBP Constable Animal Transport 2022 भर्ती में आवेदन कर सकते हैं और भर्ती की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

ITBP Constable Animal Transport Syllabus 2022 : यदि आपने पहले ही इस भर्ती में आवेदन कर दिया है और आप इसकी तैयारी के लिए सिलेबस Syllabus के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हम यहां आपको ITBP Animal Transport Syllabus in Hindi पाठ्यक्रम के साथ-साथ इसके Exam Pattern और Selection Process के बारे में आपको यहां पर संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिससे कि आप इस भर्ती में सफल हो सके। आपको बता दें कि इसमें आपका चयन कुल 03 फेस में होगा जिसकी विस्तृत चर्चा नीचे हम करने वाले हैं।

आज Syllabushindi आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi & Exam Pattern तथा Constable Animal Transport के Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे की परीक्षा में कौन से विषय से कितने प्रश्न आते हैं तथा कुल परीक्षा कितने अंकों की होती है इस संपूर्ण जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi
[2022] ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi
[2022] ITBP Constable/HC Motor Mechanic Syllabus in Hindi
[2022] ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi Download PDF
[PDF] ITBP ASI Stenographer Syllabus in Hindi 2022
Other ITBP Bharti Syllabus Details

ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi 2022 With PDF

written-on-white-background-itbp-constable-animal-transport-syllabus-in-hindi
ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi
संस्था का नाम ITBP (भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस)
परीक्षा का नाम ITBP Constable Animal Transport
आवेदन का प्रकार Online
चयन03 PHASE
योग्यता10 दसवीं पास
पोस्ट का नाम Constable Animal Transport
ऑफिशियल वेबसाइट www.itbp.police.nic.in
ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi Details

ITBP Constable Animal Transport Selection Process 2022

यदि हम इसके चयन प्रक्रिया के बारे में आपको बताएं तो इसका चयन कुल 03 PHASE में होता है जिसमें कुल 06 चरणों से होकर आपको गुजरना होता है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से आपको बताने जा रहे हैं यह तीनों PHASE के चरण इस प्रकार है –

  • PHASE-I (शारीरिक मानक परीक्षा (PST) & शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET))
  • PHASE-II (लिखित परीक्षा & मेरिट लिस्ट)
  • PHASE-III (दस्तावेज़ सत्यापन & विस्तृत मेडिकल & चिकित्सा परीक्षा समीक्षा)

ITBP Constable Animal Transport Exam Pattern 2022

किसी भी उम्मीदवार को भर्ती परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके Exam Pattern के बारे में पता होना चाहिए इसीलिए हमने यहां पर आपकी सहायता के लिए ITBP Constable Animal Transport Exam Pattern के बारे विस्तृत रूप बताया है। 100 अंकों की लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हालांकि, लिखित परीक्षा का पैटर्न अर्थात OMR या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) ITBP के विवेक पर होगा।ओएमआर/सीबीटी आधारित लिखित परीक्षा के Question Paper का Pattern निम्नानुसार होगा:

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
समान्य ज्ञान/समान्य जागरूकता (General knowledge & Awerness)25 प्रश्न25
प्रारंभिक गणित का ज्ञान (Knowledge of Elementry Mathmatics)25 प्रश्न25
विश्लेषणात्मक योग्यता और पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता। (Analytical aptitude & bility to observe and distinguish patterns)25 प्रश्न25
समान्य हिंदी और अंग्रेजी ज्ञान (General Hindi & English Knowledge)25 प्रश्न25
कुल (Total)1001002 घंटा अर्थात 120 मिनट
ITBP Constable Animal Transport Exam Pattern in Hindi
  • ITBP Constable Animal Transport की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल चार खंड से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जिसमें सामान्य ज्ञान और जागरूकता, विश्लेषणात्मक योग्यता और पैटर्न देखने की क्षमता, प्रारंभिक गणित का ज्ञान तथा सामान्य हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • ITBP Constable Animal Transport की लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक खंड से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें आपको यह परीक्षा पूर्ण करनी होगी।

ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi 2022

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि वह उसके सिलेबस Syllabus के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हो सिलेबस के एक-एक टॉपिक के बारे में उन्हें पूरी जानकारी हो जिससे वे अपनी तैयारी को मजबूत कर सके इसलिए हमने आपकी सहायता के लिए संपूर्ण सिलेबस ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi को टॉपिक वाइज यहां नीचे समझाया है तथा हमने सिलेबस के PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

ITBP Constable Animal Transport General knowledge Syllabus

01भारत का इतिहास
02 भारत का भूगोल
03प्रमुख आविष्कार
04भारतीय अर्थव्यवस्था
05सामान्य विज्ञान
06भारत की संस्कृति
07प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
08वनस्पति विज्ञान
09महत्वपूर्ण तिथियां
10भारतीय अनुसंधान
11खेलकूद
12करंट अफेयर्स
ITBP Constable Animal Transport General knowledge Syllabus

ITBP Constable Animal Transport General Awerness Syllabus

01संक्षिप्तकार, विज्ञान
02वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
03संस्कृति
04भूगोल
05सामान्य राजनीति
06भारतीय अर्थव्यवस्था
07भारतीय संविधान
08वैज्ञानिक अनुसंधान
09पुरस्कार और सम्मान
10किताबें और लेखक
11महत्वपूर्ण खेल
12करंट अफेयर्स
13राजधानियां देश और मुद्राएं
14इतिहास
ITBP Constable Animal Transport General Awerness Syllabus

ITBP Constable Animal Transport Elementry Mathmatics Syllabus

01क्षेत्रमिति
02दशमलव भिन्न
03समय और दूरी
04अनुपात और समानुपात
05प्रतिशत
06औसत, LCM HCF
07लाभ और हानि
08साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
09सरलीकरण
10समय और कार्य
ITBP Constable Animal Transport Mathmatics Syllabus

ITBP Constable Animal Transport General English Syllabus

01Synonyms And Antonyms
02Verb
03Article
04Fill in The Blanks
05Sentense Improvement
06Comprehension Passage
07Cloze Test
08One word Substitution
09Active Voice And Passive Voice
10Narration
11Error Spoting
12Jumbled Sentence
ITBP Constable Animal Transport General English Syllabus

ITBP Constable Animal Transport General Hindi Syllabus

01समास
02कारक
03विलोम
04रस अलंकार
05पर्यायवाची
06तत्सम तद्भव
07लोकोक्तियां और मुहावरे
08समानार्थी शब्द
09अनेकार्थी शब्द
10विलोम शब्द
11वाक्यांशों के लिए एक शब्द
12अपठित गद्यांश
13विशेषण
ITBP Constable Animal Transport General Hindi Syllabus

ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi 2022 PDF Download Link

ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi PDF Download Link Click Here
Official Website Download Link Click Here
ITBP Constable Animal Transport Syllabus PDF Download

ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi 2022 से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहां ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi का PDF हैं?

आपको बता दें कि हमने यहां ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।

ITBP Constable Animal Transport की लिखित परीक्षा कितने नंबर की होती हैं?

इसकी परीक्षा कुल 100 नंबर की होती है जिसमें आप से चार खंड से प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।

ITBP Constable Animal Transport के पेपर में कितने प्रश्न होते है?

ITBP Constable Animal Transport के पेपर में आप से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्येक खंड से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रिय अभ्यर्थी यदि आपको हमारी ये ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi 2022 पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने साथी तैयारी कर रहे दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं और इसी तरह की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं तथा यदि आपके मन में कोई भी अन्य प्रश्न हो जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं (धन्यवाद)!

Leave a Comment