[2022] ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi Download PDF

यहां से ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi को PDF में एवं ITBP ASI Pharmacist 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) द्वारा एएसआई फार्मासिस्ट (ASI Pharmacist) के पदों के लिए अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार घोषित किए गए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे इस ITBP ASI Pharmacist Bharti 2022 में आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी मेडिकल के जरिए सेना में जाने का सपना देखते हैं तो मेडिकल छात्रों के लिए बड़ा ही अच्छा मौका है जिसके तहत वह ASI Pharmacist के पदों पर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने पहले ही आवेदन कर दिया है और आप इसके Syllabus के बारे में जानना चाहते हैं तो आज यहां आपको ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

ITBP ASI Pharmacist का चयन कुल 04 PHASE में होता है। इसमें लिखित परीक्षा में कुल पांच विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे हम विस्तार से जानने वाले हैं।

आज Syllabushindi.in आपको यहां अपने इस पोस्ट के माध्यम से ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi के साथ ही ITBP ASI Pharmacist Exam Pattern in Hindi तथा Pharmacist के Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi
[2022] ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi
[2022] ITBP Constable/HC Motor Mechanic Syllabus in Hindi
[PDF] ITBP ASI Stenographer Syllabus in Hindi 2022
[2022] Get ITBP Constable Animal Transport Syllabus in Hindi With PDF
Other ITBP Bharti Syllabus Details

ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-itbp-asi-pharmacist-syllabus-in-hindi
ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi
संस्था का नामITBP (भारत तिब्बत सीमा पुलिस)
परीक्षा का नामITBP ASI Pharmacist 2022
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
कुल पोस्ट34
पोस्ट का नामPharmacist
चयन04 PHASE
ऑफिशियल वेबसाइट itbppolice.nic.in
ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi 2022

ITBP ASI Pharmacist Selection Process in Hindi 2022

आपको बता दें कि ITBP ASI Pharmacist का चयन (Selection) कुल 04 PHASE में किया जाता हैं। Pharmacist के चयन में प्रथम चरण PHASE -I में उम्मीदवार को शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। PHASE-II में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। PHASE-III में दस्तावेज़ सत्यापन और प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए उम्मीदवार को बुलाया जाएगा तथा चौथ और अंतिम PHASE-IV में विस्तृत मेडिकल परीक्षण (DME) & चिकित्सा परीक्षा समीक्षा (RME) किया जाएगा।

  • PHASE-I (शारीरिक मानक परीक्षा (PST) & शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET))
  • PHASE-II (लिखित परीक्षा)
  • PHASE-III (दस्तावेज सत्यापन & प्रैक्टिकल एग्जाम – 100 अंक & मेरिट लिस्ट)
  • PHASE-IV ( विस्तृत मेडिकल परीक्षण (DME) & चिकित्सा परीक्षा समीक्षा (RME))

ITBP ASI Pharmacist Exam Pattern in Hindi 2022

अब हम आपको ITBP ASI Pharmacist Exam Pattern के बारे में बताने जा रहे है इससे हमे उस परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे? किन विषयों से पूछे जाएंगे तथा परीक्षा के लिए हमे कितना समय दिया जाएगा इन सब के बारे में जानकारी हमे Exam Pattern के माध्यम से होता है। 100 अंकों की लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हालांकि, लिखित परीक्षा का पैटर्न यानी OMR आधारित या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) आईटीबीपी के आधार पर होगा। ओएमआर/सीबीटी आधारित लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र का Pattern निम्नानुसार होगा :-

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
समान्य बुद्धि और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)10 प्रश्न10
समान्य जागरुकता (General Awerness)10 प्रश्न10
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)10 प्रश्न10
हिंदी और अंग्रेजी (English & Hindi Comprehension)10 प्रश्न10
पद से संबंधित ज्ञान (Profession Realted)60 प्रश्न 60
कुल (Total)1001002 घंटा
ITBP ASI Pharmacist Exam Pattern in Hindi 2022
  • ITBP ASI Pharmacist की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • इस परीक्षा में आपसे पांच विषय समान्य बुद्धि और रीजनिंग, समान्य जागरूकता, संख्यात्मक योग्यता तथा ट्रेड से संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • ASI Pharmacist की लिखित परीक्षा कुल 100 अंको की होगी जिसमे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • लिखित परीक्षा के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi 2022

आपको बता दें कि किसी भी लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसके सिलेबस के बारे जानना आवश्यक होता हैं हम सिलेबस को एक बार जरूर पढ़ना और समझना चाहिए। इसलिए अभ्यर्थियों के सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकें तथा हमने सिलेबस ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi के PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप से Download भी कर सकते हैं।

ITBP ASI Pharmacist General Intelligence Syllabus in Hindi

  • संख्या रैंकिंग और समय क्रम
  • समस्याओं को सुलझाना
  • शब्द निर्माण
  • पहेलियां
  • निष्कर्ष निकालना
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • निर्णय लेना निर्णय
  • संबंध वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर मौखिक श्रृंखला
  • पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • कथन निष्कर्ष अवलोकन
  • वेन आरेख
  • नंबर सीरीज
  • सोशल इंटेलिजेंस

ITBP ASI Pharmacist Reasoning Syllabus in Hindi

  • बैठक व्यवस्था
  • युक्ति वाक्य
  • रक्त संबंध
  • वेन डायग्राम
  • संख्या श्रृंखला
  • इनपुट आउटपुट
  • डाटा पर्याप्तता
  • मौखिक और गैर मौखिक तर्क
  • अंकगणित तर्क
  • वर्ल्ड बिल्डिंग
  • विजुअलआईजेशन
  • आकार और दर्पण
  • उपमा
  • समानताएं
  • सोशल इंटेलिजेंस
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • वर्णमाला श्रृंखला

ITBP ASI Pharmacist General Awerness Syllabus in Hindi

  • संक्षिप्तकार
  • करंट अफेयर्स
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • किताबें और लेखक
  • इतिहास
  • महत्वपूर्ण खेल
  • भूगोल
  • राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं
  • महत्वपूर्ण तिथियां

ITBP ASI Pharmacist Numerical Aptitude Syllabus in Hindi

  • संख्या प्रणाली
  • LCM HCF
  • प्रतिशत
  • कार्य और समय
  • लाभ और हानि
  • अनुपात और समानुपात
  • मिश्रण और गठबंधन
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साधारण ब्याज
  • दशमलव और अंश
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • बीजगणित

ITBP ASI Pharmacist English & Hindi Comprehension Syllabus

English हिंदी
•Synonyms
•Antonyms
•Article
•Fill in The Blanks
•Sentense Improvement
•Cloze Test
•Comprehension
•One word Substitution
•Active Voice And Passive Voice •Transformation
•Sporting error
•Sentence arrangement
•Cloze Passage
• Sentence Improvement
•समास
•कारक
•विलोम
•रस
•अलंकार
•काल
•क्रिया
•पर्यायवाची
•तत्सम तद्भव •लोकोक्तियां
•मुहावरे
•समानार्थी शब्द •अनेकार्थी शब्द •विलोम शब्द •वाक्यांशों के लिए एक शब्द अपठित गद्यांश

ITBP ASI Pharmacist Trade Realated Syllabus

  1. Pharmacology and Toxicology
  2. Pharmaceutics
  3. Pharmacognosy
  4. Pharmaceutical Chemistry
  5. Biochemistry & clinical Pathology
  6. Health education & community pharmacy
  7. Human Anatomy & Physiology
  8. Pharmaceutical Jurisprudence
  9. Drug store & business management
  10. Hospital & clinical pharmacy

ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi 2022 PDF Download Link

ITBP ASI Pharmacist Syllabus 2022 PDF Download LinkClick Here
Official Website Download Link Click Here
ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi PDF Download

ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहां ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi का PDF हैं?

हमे यह ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi का PDF दिया है जिसे PDF के रूप में आप Download कर सकते है।

ITBP ASI Pharmacist का Selection कैसे किया जाता हैं।

आपको बता दे की Pharmacist का Selection 04 PHASE में आयोजित किया जाता हैं जिसे हमने इस पोस्ट में विस्तार से आपको समझाया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

ITBP ASI Pharmacist का पेपर कितने नंबर का होता हैं?

Pharmacist का पेपर कुल 100 नंबर का होता है।

प्रिय अभ्यार्थी अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझकर पढ़कर अपनी आगामी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं (धन्यवाद)!

Leave a Comment