[PDF] ISRO Assistant Syllabus in Hindi & Exam Pattern 2023

यहां से ISRO Assistant Syllabus in Hindi को PDF में एवं ISRO Assistant 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ISRO Assistant Syllabus in Hindi 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (ISRO) ने सहायक (ISRO Assistant) के पद के लिए भर्ती हेतु अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया है जो भी उम्मीदवार घोषित पात्रता मानदंड को स्थापित करते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 9 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे तो आपको आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको इसके सिलेबस ISRO Assistant Syllabus in Hindi के PDF तथा परीक्षा पैटर्न को पढ़ लेना चाहिए। ISRO Assistant के Exam की विस्तृत जानकारी हमने नीचे दिया जिसे इस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अवस्य पढ़ना चाहिए।

ISRO Assistant Syllabus: ISRO ने सहायक (Assistant) के पद के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी लिखित परीक्षा में इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा में आपसे (सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धि, समान्य अंग्रेजी और मात्रात्मक योग्यता) जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से ISRO Assistant Syllabus in Hindi के PDF & Exam Pattern और ISRO Assistant के Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

ISRO Assistant Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-isro-assistant-syllabus-in-hindi
ISRO Assistant Syllabus in Hindi
संस्था का नामISRO (Indian
परीक्षा का नामISRO Assistant 2023
पोस्ट का नामAssistant (सहायक)
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
चयन1.लिखित परीक्षा
2.Skill Test
ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in
ISRO Assistant Syllabus in Hindi Details

नोट – ISRO Assistant के Syllabus को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि इसरो केंद्रित भर्ती बोर्ड सहायक (Assistant) के पदों पर भर्ती होने के लिए किस प्रकार की चयन प्रक्रिया तथा परीक्षा पैटर्न को अपनाता है।

ISRO Assistant Selection Process 2023

ISRO भर्ती बोर्ड द्वारा ISRO Assistant के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए हुए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी जिसमें सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में कौशल परीक्षा अर्थात Skill Test के लिए बुलाया जाएगा यह दोनों चरण कुछ इस प्रकार हैं-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam) – 100 अंक
  • कौशल परीक्षा (Skill Test)

लिखित परीक्षा (Written Exam): 120 मिनटों की अवधि (पी.डब्ल्यू.बी.डी. अभ्यर्थियों हेतु यथा लागू प्रतिपूर्ति समय के साथ) की एकल वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा । लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न नीचे तालिका में दर्शाया गया है।

ISRO Assistant Skill Test: लिखित परीक्षा में निष्पादन के आधार पर, न्यूनतम 10 अभ्यर्थियों के साथ रिक्तियों की श्रेणी वार संख्या के लिए 1:5 (अधिकतम) के अनुपात में कौशल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की छँटनी की जाएगी। आरक्षित रिक्तियों के लिए अनारक्षित श्रेणी के तहत छँटनी किए गए आरक्षित अभ्यर्थियों, यदि कोई पर ध्यान दिए बगैर 1:5 के अनुपात (अधिकतम) में विशिष्ट / अतिरिक्त अभ्यर्थियों की छँटनी की जाएगी।

(कंप्यूटर पर कार्य करने में निपुणता Proficiency in the use of Computers.)

ISRO Assistant Exam Pattern in Hindi 2022

यदि हम ISRO Assistant के Exam Pattern की बात करें तो ISRO Assistant के Question Paper को चार भागो में विभाजित किया गया है जिसे प्रत्येक भाग से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे कुल परीक्षा 200 अंक की होगी। इसमें 200 प्रश्न होंगे। इसमें Negative Marking भी होगी तथा परीक्षा को पूरा करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। विस्तृत ISRO Assistant Exam Pattern निम्नलिखित हैं:-

ISRO Assistant Exam Pattern in Hindi
  • ISRO Assistant की परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सहायक की परीक्षा में आपसे कुल चार खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी जैसे विषय शामिल है।
  • Assistant की लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। 
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 200 Question पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। 
  • ISRO Assistant Exam में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।  
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा। 

ISRO Assistant Syllabus in Hindi 2023

ISRO Assistant Syllabus PDF

ISRO Assistant General English Syllabus

SR NO.Syllabus
01Questions to test the candidate’s understanding & knowledge of the languageand ability to write correctly
02precisely & effectively,
03idioms&phrases
04correct use of words
05Synonyms Antonyms
06One word Substitution
07Sentence Improvement
08Transformation
ISRO Assistant English Syllabus

ISRO Assistant General knowledge Syllabus

SR NO.Syllabus
01राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करंट अफेयर्स आदि का परीक्षण करने के लिए प्रश्न।
02परीक्षा में इतिहास
03संस्कृति
04भूगोल
05विज्ञान
06राजनीति
07अर्थव्यवस्था
08पर्यावरण आदि।
ISRO Assistant General knowledge Syllabus

ISRO Assistant Quantative Aptitude Syllabus

SR NO.Syllabus
01संख्या प्रणाली
02प्रतिशत
03लाभ और हानि
04छूट
05अनुपात और अनुपात
06मिश्रक और आरोप
07औसत
08सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
09समय और दूरी
10समय और कार्य
11पाइप और टंकी
12नाव और धारा
13साझेदारी
14LCM और HCF
15सरलीकरण, ज्यामिति (त्रिकोण, वृत्त, चतुर्भुज, रेखाएँ और कोण आदि), क्षेत्रमिति (क्षेत्र, परिधि, आयतन आदि),
16त्रिकोणमिति (त्रिकोणमितीय पहचान, त्रिकोणमितीय अनुपात, कोणों के परिपत्र माप, ऊँचाई और दूरी आदि)
17बीजगणित (गुणनखंडन, निर्देशांक ज्यामिति, बहुपद, अनुक्रम और श्रृंखला, बीजगणितीय पहचान, रैखिक समीकरण आदि)
18सांख्यिकी और डेटा व्याख्या, आदि।
ISRO Assistant Quantative Aptitude Syllabus

ISRO Assistant General Intelligence & Reasoning Ability Syllabus

SR NO.Syllabus
01मिसिंग नंबर
02रिपीटेड सीरीज़
03एनालॉजी
04वेन डायग्राम
05शब्दों की तार्किक व्यवस्था
06कोडिंग और डिकोडिंग
07बैठने की व्यवस्था
08रैंकिंग व्यवस्था
09क्यूब और क्यूबॉइड
10कैलेंडर
11संख्या श्रृंखला पर मौखिक और गैर-मौखिक प्रकार के प्रश्न
12कोडित समीकरण
13घड़ी, दिशाएं, आंकड़े गिनना पर प्रश्न
14अक्षर पर आधारित समस्याएं
15दर्पण और जल प्रतिबिम्ब आदि।
ISRO Assistant General Intelligence & Reasoning Syllabus

ISRO Assistant Syllabus in Hindi PDF Download Link

ISRO Assistant Syllabus in Hindi PDF DownloadClick Here
Official website Download LinkClick Here
ISRO Assistant Syllabus in Hindi PDF Download

ISRO Assistant Syllabus in Hindi 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

ISRO Assistant का Syllabus क्या हैं?

isro Assistant के Syllabus में General knowledge, General English, Quantative Aptitude, General Intelligence & Reasoning विषय शामिल हैं।

क्या यहां ISRO Assistant Syllabus in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां ISRO Assistant Syllabus in Hindi का PDF हैं यहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

ISRO Assistant का Selection कैसे होता हैं?

इसरो सहायक का चयन दो चरण में जिसमे लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा होती हैं।

ISRO Assistant की परीक्षा कितने नंबर की होती हैं?

ISRO Assistant की परीक्षा कुल 200 नंबर की होती है।

ISRO Assistant के पेपर में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

ISRO Assistant के Paper में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए ISRO Assistant Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment