[PDF] IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi : Download

IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi: यहां से उम्मीदवार IGNOU Junior Assistant के Previous Year Paper PDF को Hindi और English दोनो भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं।

IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper: आपको बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय (IGNOU) ने Junior Assistant Typist (JAT) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना को जारी किया था। इस भर्ती के तहत करीब 200 खाली पदो के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया था। जिसमे यदि आप ने आवेदन किया है और आप इस IGNOU Junior Assistant Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को खोज रहे तो आज हम आपको इसी IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi के PDF के बारे में बताने वाले हैं।

IGNOU भर्ती बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों का चयन दो Tier में किया जाएगा। जिसमे लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट हैं। CBT परीक्षा में सामान्य बुद्धि और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, हिंदी/अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi के PDF और Exam Pattern तथा Selection Process के बारे विस्तृत जानकारी देने जा रहा हैं।

IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi

Written-on-white-background-ignou-junior-assistant-previous-year-paper-hindi
IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi
अंस्था का नामIGNOU
परीक्षा का नामIGNOU Junior Assistant 2023
पोस्ट का नामJunior Assistant Cum Typist
आवेदन का प्रकारOnline
कुल पोस्ट200
योग्यता
ऑफिशियल वेबसाइट
IGNOU Junior Assistant Exam Details

IGNOU Junior Assistant Selection Process 2023

Junior Assistant Typist के पद पर उम्मीदवारों को Selection Tier -I और Tier-II के माध्यम से किया जाएगा जिसमें Tier I में Computer Based Test होता हैं और Tier -II में Skill/ Typing Test होता हैं। ये दोनो चरण कुछ इस प्रकार निम्नलिखित हैं:-

  • Tier -I Written Exam
  • Tier -II Skill Test/Typing Test

लिखित परीक्षा (Written Exam) : IGNOU Junior Assistant Cum Typist की लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। जिसमे MCQ टाइप प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा कुल 150 अंको की होगी। इसमें आपसे सामान्य बुद्धि और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, हिंदी/अंग्रेजी भाषा तथा कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

कौशल / टाइपिंग टेस्ट (Skill/Typing Test): प्रथम चरण Tier I के CBT में योग्य उम्मीदवारों को कौशल (टाइपिंग) परीक्षा से गुजरना होगा जो हिंदी या अंग्रेजी भाषा का होगा और विज्ञापन में उल्लिखित न्यूनतम योग्यता गति के अधीन योग्यता प्रकृति का होगा।

IGNOU Junior Assistant Exam Pattern 2023

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
General Intelligence30 Question30
Reasoning & General Intelligence 30 Question30
Hindi/English language & Comprehension 30 Question30
Computer Knowledge Module 30 Question30
कुल (Total)1501502 घंटा
IGNOU Junior Assistant Exam Pattern 2023
  • IGNOU Junior Assistant की लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें MCQ प्रकार प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • JAT की परीक्षा में आपसे कुल चार खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य बुद्धि और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेज़ी/हिन्दी भाषा और Computer Knowledge जैसे विषय शामिल है।
  • लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। 
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।   
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi PDF

किसी भी Exam की तैयारी में उसके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की अहम भूमिका होती है जिससे हमें आने वाले परीक्षा के बारे में हम एक रणनीति तैयार कर सकते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इसलिए हम यहां नीचे IGNOU Junior Assistant Exam 2023 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper के PDF को उपलब्ध करा रहे हैं जिसे आप यहां से Download कर सकते हैं।

IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper PDF Download Link

IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper PDFDownload
Available Very Soon
IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper PDFDownload
IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper PDFDownload
IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper PDFDownload
IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper PDF Download

IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहां IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi का PDF हैं।

IGNOU Junior Assistant Typist का पेपर कितने नंबर का होता हैं?

IGNOU Junior Assistant का पेपर कुल 150 अंको का होता हैं?

IGNOU Junior Assistant का पेपर कैसे होता हैं?

जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट का पेपर कंप्यूटर आधारित होता है जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

IGNOU Junior Assistant का Selection कैसे होता हैं?

IGNOU Junior Assistant का Selection दो चरणों में किया जाता है जिसमें लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट तथा टाइपिंग टेस्ट शामिल है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा दिए गए IGNOU Junior Assistant Previous Year Paper in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे Comment Box के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment