[2023] Official IB Security Assistant Syllabus in Hindi

यहां से IB Security Assistant Syllabus in Hindi को PDF में एवं IB Security Assistant 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IB Security Assistant Syllabus in Hindi: जैसा कि हम जानते हैं कि हाल ही में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट (Security Assistant) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती हेतु अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं तथा सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। यदि आप इस IB Security Assistant Recruitment 2023 भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस IB Security Assistant Syllabus तथा एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आज हम आपको इसकी IB Security Assistant Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern की जानकारी यहां देने जा रहे हैं।

IB Security Assistant के पदो पर आपका चयन तीन चरणों अर्थात 3 टायर में किया जाएगा। मैं आपसे इस भर्ती परीक्षा में आपसे सामान्य अध्ययन, सामान्य जागरूकता, रिजनिंग योग्यता, मात्रात्मक क्षमता तथा अंग्रेजी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे या परीक्षा कक्षा दसवी के स्तर की होगी।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से IB Security Assistant Syllabus in Hindi & Exam Pattern एग्जाम पैटर्न और Security Assistant के चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

IB Security Assistant Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-ib-security-assistant-syllabus-hindi
IB Security Assistant Syllabus in Hindi
संस्था का नामMHA (IB Security)
परीक्षा का नामIB Security Assistant 2023
पोस्ट का नामSecurity Assistant
आवेदन का प्रकार Online
चयन3 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in
IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi Details

IB Security Assistant Selection Process 2023

IB Security Assistant के पदो पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों 3 Tier की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार परीक्षा, वर्णनात्मक प्रकार परीक्षा (Discriptive Paper) और साक्षात्कार (Interview) शामिल है यह तीनों चरण इस प्रकार हैं।

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार परीक्षा – 100 अंक
  • वर्णनात्मक प्रकार परीक्षा – 50 अंक
  • साक्षात्कार – 50 अंक

IB Security Assistant Exam Pattern in Hindi 2023

Tier I1. सामान्य जागरुकता
2. मात्रात्मक योग्यता
3. रीजनिंग एबिलिटी
4. अंग्रेजी भाषा
5. सामान्य अध्ययन
20×5=100 अंक 100 प्रश्न
Tier II1. स्थानीय भाषा बोली से अंग्रेजी और इसके विपरीत 500 शब्दों के अंश का अनुवाद
5. बोलने की क्षमता
1. 40 अंक
2. 10 अंक
Nil
Tier IIIसाक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण50 अंक
IB Security Assistant Exam Pattern in Hindi 2023
  • Tier I की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार आयोजित की जाएगी।
  • Tier1 की परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • प्रथम Tier I की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को Tier II परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • Tier II की परीक्षा कुल 50 अंको की होगी ।
  • Tier III में उम्मीदवारों को Interview अर्थात साक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

IB Security Assistant Syllabus in Hindi 2023

जैसा कि हम जानते हैं कि हमें किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले उसके सिलेबस को समझ लेना चाहिए। जिससे कि हम उस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक रणनीति तैयार कर सकें। इसलिए आज हम उम्मीदवारों की सहायता के लिए संपूर्ण विस्तृत IB Security Assistant Syllabus को टॉपिक वाइज हिंदी में समझा रहे हैं तथा हमने IB Security Assistant Syllabus in Hindi PDF को भी उपलब्ध कराया है इसे उम्मीदवार Download लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

IB Security Assistant General Awerness Syllabus

Sr No.Syllabus
01संक्षिप्तकार
02विज्ञान
03वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
04करंट अफेयर्स
05संस्कृति
06भूगोल
07सामान्य राजनीति
08भारतीय अर्थव्यवस्था
09भारतीय संविधान
10किताबें और लेखक
11राज्य और राजधानियां
12महत्वपूर्ण तिथियां
IB Security Assistant General Awerness Syllabus

IB Security Assistant General Studies Syllabus

Sr No.Syllabus
01भारतीय इतिहास
02भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
03संसदीय प्रक्रिया
04न्यायपालिका स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था
05भारतीय संविधान की विशेषताएं
06भारतीय भूगोल और अर्थव्यवस्था
07राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
08शिक्षा स्वास्थ्य
09ग्रामीण विकास और अन्य विकास संबंधी मुद्दों पर नीतियां
IB Security Assistant General Studies Syllabus

IB Security Assistant Quantative Aptitude Syllabus

Sr No.Syllabus
01संख्या प्रणाली
02पूर्ण संख्याओं की गणना
03दशमलव भिन्न
04मौलिक अंकगणितीय संचालन
05प्रतिशत
06अनुपात और समानुपात
07लाभ और हानि
08क्षेत्रमिति
09समय और दूरी
10रैखिक समीकरण का रेखांकन
11पालिकाओं और ग्राफ का उपयोग
12मिश्रण और आरोप
13पाई चार्ट
14हिस्टोग्राम
IB Security Assistant Quantative Aptitude Syllabus

IB Security Assistant English language Syllabus

Sr No.Syllabus
01Synonyms And Antonyms
02Verb
03Fill in The Blanks
04Article
05Sentense Improvement
06Cloze Test
07Comprehension Passage
08One word Substitution
09Active Voice And Passive Voice
11Word Formation
12Error Spoting
13Sentense Rearrangement
IB Security Assistant English Syllabus

IB Security Assistant Reasoning Ability Syllabus

Sr No.Syllabus
01सादृश्य समानताएं वर्गीकरण
02मतभेद
03स्पेस विजुलाइजेशन
04समस्या को सुलझाना
05विश्लेषण
06निर्णय
07निर्णय निर्माण
08भेदभाव
09अवलोकन अवधारणाएं
11अंकगणितीय तर्क
12मौखिक और आंकड़ा
13अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
IB Security Assistant Reasoning Ability Syllabus

IB Security Assistant Syllabus in Hindi PDF Download Link

IB Security Assistant Syllabus in Hindi PDF DownloadClick Here
Official Website Download Link Click Here
IB Security Assistant Syllabus in Hindi PDF Download

IB Security Assistant Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

IB Security Assistant का Syllabus क्या हैं?

IB Security Assistant के Syllabus में सामान्य जागरूकता, सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी , रीजनिंग एबिलिटी और मात्रात्मक क्षमता जैसे विषय है।

क्या यहां IB Security Assistant Syllabus in Hindi का PDF हैं?

आपको बता दें कि हमने यहां इस पोस्ट में IB Security Assistant Syllabus in Hindi का PDF दिया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

IB Security Assistant का चयन कैसे होता हैं?

IB Security Assistant का चयन तीन चरणों में किया जाता हैं।

IB Security Assistant का पेपर कैसे होता हैं?

आपको बता दे कि IB Security Assistant का पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार होगा।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए IB Security Assistant Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस IB Security Assistant 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment