[PDF] IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi : Download

यदि आप IB Security Assistant Exam 2023 की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को खोज रहे हैं तो आप यहां से IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi के PDF को प्राप्त कर सकते हैं।

IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi: हाल ही में Intelligence Beuro ने Security Assistant के पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला था यदि आपने भी इस भर्ती मे आवेदन किया है तो आपको IB Security Assistant के Previous Year Question Paper को जरूरी हल करना चाहिए। यह आपकी आगामी परीक्षा के लिए लाभकारी सहायक होगा। यहां हम आपको IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi PDF को दे रहे हैं जिसे आप Download कर सकते हैं।

IB Security Assistant की परीक्षा को कुल तीन 3 Tier में आयोजित किया जाएगा। जिसमे Tier 1 में 100 अंको की वस्तुनिष्ठ प्रकार परीक्षा होगी इसके बाद Tier 2 में 50 अंको के लिए वर्णनात्मक प्रकार परीक्षा होगी तथा अंतिम और तीसरे टायर 3 में उम्मीदवारों उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा।

उम्मीदवारों की सहायता के लिए syllabushindi.in यहां IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi के PDF को उपलब्ध करा है इसके साथ हम यहां IB Security Assistant Exam Pattern & Selection Process की जानकारी को भी साझा कर रहे हैं।

IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi PDF

Written-on-white-background-ib-security-assistant-previous-year-paper-in-hindi
IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi
संस्था का नामMHA (IB Security)
परीक्षा का नामIB Security Assistant 2023
पोस्ट का नामSecurity Assistant
आवेदन का प्रकार Online
चयन3 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in
IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi Details

IB Security Assistant Selection Process 2023

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा IB Security Assistant के पदो पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों 3 Tier की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है यह तीनों चरण इस प्रकार हैं।

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार परीक्षा – 100 अंक
  • वर्णनात्मक प्रकार परीक्षा – 50 अंक
  • साक्षात्कार – 50 अंक

IB Security Assistant Exam Pattern in Hindi 2023

Tier I1. सामान्य जागरुकता
2. मात्रात्मक योग्यता
3. रीजनिंग योग्यता
4. अंग्रेजी भाषा
5. सामान्य अध्ययन
20×5=100 अंक 100 प्रश्न
Tier II1. स्थानीय भाषा बोली से अंग्रेजी और इसके विपरीत 500 शब्दों के अंश का अनुवाद
5. बोलने की क्षमता
1. 40 अंक
2. 10 अंक
Nil
Tier IIIसाक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण50 अंक
IB Security Assistant Exam Pattern in Hindi 2023
  • Tier I की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार आयोजित की जाएगी।
  • Tier1 की परीक्षा कुल 100 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • प्रथम Tier I की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को Tier II परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • Tier II की परीक्षा कुल 50 अंको की होगी ।
  • Tier III में उम्मीदवारों को Interview अर्थात साक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
  • यह 50 अंको की होगी।

IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi PDF Download Link

IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi PDF -01Download
IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi PDF -02Download
IB Security Assistant Previous Year Question Paper in Hindi PDF -03Download
IB Security Assistant Previous Year Paper PDF -04Download
IB Security Assistant Previous Year Paper PDF -05Download
IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi PDF Download

IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहां IB Security Assistant का Previous Year Paper हैं?

आपको बता दे की जी हा हमने यहां IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi के PDF के लिंक को दिया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

क्या यहां IB Security Assistant का पिछले वर्षों का Question Paper है?

बता दे की यहां इस पोस्ट में हमने IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi PDF को दिया है।

IB Security Assistant का Selection कैसे होता हैं?

Intelligence Beuro द्वारा उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाता हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए IB Security Assistant Previous Year Paper in Hindi के PDF को Download करके इसे हल कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment