[PDF] EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi & English : Download

EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi: यहां से उम्मीदवार EPFO SSA Previous Year Paper के PDF Hindi और English दोनो भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं।

EPFO SSA Previous Year Paper: आपको बता दें कि National Testing Agency (NTA) द्वारा हाल ही में EPFO SSA के पद पर भर्ती के लिए Notification को जारी किया गया था। यदि आपने भी इस भर्ती परीक्षा में Social Security Assistant के पद के लिए आवेदन किया है और आप इसकी तैयारी कर रहे हैं तथा इसके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों Old Previous Year Paper को खोज रहे हैं तो आज हम आपको इसके EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi के PDF के बारे में बताने वाले हैं।

NTA bharti Board द्वारा आपका चयन 2 Phase (Phase I और Phase 2) में किया जाएगा। जिसमे लिखित परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट शामिल हैं। Computer Skill Test Qualifying Nature का होगा।

आज syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi के PDF के और EPFO SSA Exam Pattern तथा Selection Process की पूरी जानकारी देंगे।

EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi

Written-on-white-background-epfo-ssa-previous-year-paper
EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi
संस्था का नामNTA (National Testing Agency)
परीक्षा का नामEPFO SSA Exam 2023
पोस्ट का नामSSA (Social Security Assistant)
आवेदन का प्रकारOnline
चयन2 चरण
योग्यताBachelor
ऑफिशियल वेबसाइट nta.gov.in
EPFO SSA Exam Details 2023

EPFO SSA Selection Process 2023

EPFO SSA के लिए उम्मीदवारों का चयन दो Phase में किया जाएगा जिसमें Phase I में लिखित परीक्षा और Phase II में कंप्यूटर कौशल परीक्षा होगी। इन दोनो Phases के बारे में हमने नीचे विस्तार से समझाया है जिसे आप पढ़ सकते हैं। इस परीक्षा में Negative Marking भी होगी।

  • Phase I लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • Phase II कंप्यूटर कौशल परीक्षा (Computer Skil Test)

Phase I लिखित परीक्षा (Written Exam) : Phase I की लिखित परीक्षा 600 अंको की होगी जिसमें 150 प्रश्न अलग अलग विषयो से पूछे जाएंगे। EPFO SSA की परीक्षा के प्रश्न पत्र को पांच खंडों में विभाजित किया गया है। Question Paper को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Phase II कंप्यूटर कौशल परीक्षा (Computer Skil Test) : प्रथम चरण की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे Phase II में कंप्यूटर कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। गति और सटीकता का आकलन करने के लिए उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा में शामिल होना होगा डाटा एंट्री कार्य के लिए। कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड 135 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट के अनुरूप हैं डाटा एंट्री वर्क के लिए प्रत्येक शब्द के लिए औसतन 5 की डिप्रेशन पर 10500 की डिप्रेशन प्रति घंटा (केडीपीएच) / 9000 केडीपीएच। स्किल टेस्ट के लिए शॉर्ट-लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।

नोट:- कंप्यूटर स्किल टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा। मेरिट रैंकिंग के लिए प्राप्त अंकों की गणना नहीं की जाएगी।

EPFO SSA Exam Pattern 2023

यदि हम लिखित परीक्षा पैटर्न की बात करे तो उसमे आपसे सामान्य योग्यता, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, मात्रात्मक जमता, सामान्य अंग्रेजी और समझ,कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
General Aptitude30120
General Knowledge/ General Awerness 30120
Quantitative Ability 30120
General English with Comprehension 50200
Computer Literacy 1040
कुल (Total)1506002 घंटा
EPFO SSA Exam Pattern 2023
  • EPFO SSA की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार होगी जिसमें MCQ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र को पांच खंडों में विभाजित किया गया हैं।
  • EPFO SSA Exam में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक के होंगे।
  • NTA द्वारा यह परीक्षा कुल 600 अंको के लिए आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में आपसे पांच विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रथम चरण में प्राप्त अंकों को मेरिट के आधार पर अंतिम चयन के लिए विचार किया जाएगा।
  • Social Security Assistant की परीक्षा में negative marking है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंक के एक चौथाई अर्थात 1/4 का नकारात्मक अंकन होगा।
  • अंग्रेजी की समझ अर्थात English Comprehension वस्तुनिष्ठ प्रकार होगी।
  • उम्मीदवारों को चरण-II के लिए 1:10 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, चरण- में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में रिक्तियों की संख्या का लगभग 10 गुना।

EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi PDF

जो भी उम्मीदवार इस EPFO SSA Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके EPFO SSA Previous Year Paper PDF को Download कर सकते हैं।

EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi PDF Download Link

EPFO SSA Previous Year Paper PDF Download
EPFO SSA Previous Year Paper PDFDownload
EPFO SSA Previous Year Paper PDF Download
EPFO SSA Previous Year Paper PDFDownload
EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi PDF

EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहां EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi का PDF हैं।

EPFO SSA का Selection कैसे होता हैं?

EPFO SSA का Selection दो phase में होता हैं जिसे ऊपर देख सकते हैं।

EPFO SSA का Paper कैसे होता हैं?

EPFO SSA का पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार होता हैं।

SSA का पेपर कितने नंबर का होता हैं?

Social Security Assistant का पेपर कुल 600 अंको का होता हैं।

EPFO SSA के पेपर में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

EPFO SSA के पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए EPFO SSA Previous Year Paper in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment