[2023] CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi

यहां से CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi को PDF में एवं CRPF Constable Tradesman 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi: Central Reserved Police Force (CRPF) ने Constable Tradesman के रिक्त पदों को भरने के लिए CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 के नोटीफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। CRPF द्वारा कुल 9212 पदो पर भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी किया जाएगा। इसके माध्यम से मोची, कारपेंटर, टेलर, माली, पेंटर, धोबी आदि पदो पर भर्ती की जाएगी। जो भी उम्मीदवार घोषित पात्रता मानदंड को पूरा करते वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं तो आपको आपको इसके एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए इसलिए आज हम आपको इसके सिलेबस CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern के बारे में बताने वाले हैं। CRPF भर्ती बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों का चयन पांच चरण में किया जाएगा।

आज syllabushindi.in आपको अपने इस लेख के माध्यम से CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi और CRPF Constable Tradesman Exam Pattern 2023 तथा Selection Process की पूरी जानकारी देंगे।

CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi

Written-on-white-background-crpf-constable-tradesman-syllabus-in-hindi
CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi
संस्था का नामCRPF (Central Reserved Police Force)
परीक्षा का नामCRPF Constable Tradesman 2023
पोस्ट का नामConstable Tradesman
आवेदन का प्रकारOnline
परीक्षा का प्रकार Online
कुल पोस्ट9212
ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in
CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi Details

CRPF Constable Tradesman Selection Process in Hindi 2023

आपको बता दें कि CRPF bharti Selection Board द्वारा Constable Tradesman का Selection पांच अलग अलग चरणो में किया जाएगा। जिसमे कंप्यूटर आधारित परीक्षा, PST/ PET, ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट जैसे चरणो से होकर उम्मीदवारों को गुजरना होगा।

  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  2. शारीरिक मापतोल परीक्षा (PST) & शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  5. चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

CRPF Constable Tradesman Exam Pattern in Hindi 2023

CRPF Constable Tradesman की लिखित परीक्षा Computer Based Test होगा। जिसमे MCQ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। या परीक्षा 10वीं और इंटरमीडिएट लेवल की होगी इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। CRPF Constable Tradesman का विस्तृत Exam Pattern निम्नलिखित हैं:-

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य बुद्धिमता और तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)25 प्रश्न 25
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (GK,GA)25 प्रश्न 25
सामान्य गणित (General Math)25 प्रश्न25
हिंदी/अंग्रेजी (Hindi/ English)25 प्रश्न25
कुल (Total)100 प्रश्न 100 अंक2 घंटा
CRPF Constable Tradesman Exam Pattern in Hindi
  • CRPF Constable Tradesman का Exam Computer Based Test (CBT) होगा इसमें MCQ प्रकार प्रश्न होंगे।
  • Constable Tradesman की परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी।
  • Tradesman के Question Paper में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमे प्रत्येक खंड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • पेपर में आपसे सामान्य बुद्धि और रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, समान्य गणित और हिंदी/अंग्रेजी जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसमें निगेटिव मार्किंग भी है Constable Tradesman के पेपर में 0.25 अंक का नाकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • Question Paper को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi 2023

जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने में उसका सिलेबस बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है जिसे हमें तैयारी शुरू करने से पहले एक बार पढ़ो और समझ लेना चाहिए इससे हम अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सकते हैं और उस भर्ती परीक्षा में सफल हो सकते हैं इसलिए आज हम यहां नीचे तालिका सारणी के माध्यम से CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi को टॉपिक वाइज हिंदी में समझा रहे हैं तथा हमने सिलेबस CRPF Constable Tradesman Syllabus PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

CRPF Constable Tradesman Syllabus

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: इसमें गैर-मौखिक प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षण में समानता और अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या समाधान, विश्लेषण, निर्णय, निर्णय लेने, दृश्य स्मृति, भेदभावपूर्ण अवलोकन, संबंध अवधारणा, आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला आदि पर प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षण में शामिल होंगे अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके संबंध, अंकगणितीय गणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों से निपटने के लिए उम्मीदवार की क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रश्न।

सामान्य गणित: संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और अंश, संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, लाभ और हानि, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, समय और दूरी, साझेदारी, रेखांकन, क्षेत्रमिति।

सामान्य जागरूकता: प्रश्नों को वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और हर दिन अवलोकन के ऐसे मामलों और उनके वैज्ञानिक पहलू में अनुभव के परीक्षण के लिए भी तैयार किया जाएगा, जैसा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है। परीक्षण में भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे, विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण से संबंधित। आर्थिक दृश्य, सामान्य राजनीति और वैज्ञानिक अनुसंधान।

सामान्य ज्ञान: भारत का इतिहास, भारत का भूगोल, प्रमुख आविष्कार, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत की संस्कृति, प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक, महत्वपूर्ण तिथियां, देश और राजधानी, राष्ट्रीय और अंतरास्त्रीय पुरस्कार, भारतीय अनुसंधान, खेलकूद, वैज्ञानिक अनुसंधान, करंट अफेयर्स, भारतीय संविधान।

हिंदी सिलेबस : समास, संधि, कारक, विलोम, रस, अलंकार, पर्यायवाची, तत्सम, तद्भव, लोकोक्तियां और मुहावरे, समानार्थी शब्द, अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अपठित गद्यांश, विशेषण।

English Syllabus: Synonyms And Antonyms, Verb, Article, Fill in The Blanks, Sentense Improvement, Cloze Test, Comprehension Passage, One word Substitution, Active Voice And Passive Voice, Error Spoting, Jumbled Sentence.

CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi PDF Download Link

CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi PDF DownloadClick Here
Official Website Download Link Click Here
CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi PDF

CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

CRPF Constable Tradesman का सिलेबस क्या हैं?

आपको इसमें दे की CRPF Constable Tradesman के Syllabus में General Intelligence & Reasoning, General knowledge & Awerness, General Math, Hindi/ English जैसे विषय शामिल हैं।

क्या आप CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां हमने इस पोस्ट CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi का PDF file दिया है।

CRPF Constable Tradesman का पेपर कितने नंबर का होता हैं?

CRPF Constable Tradesman का पेपर 100 नंबर का होता हैं।

क्या CRPF Constable Tradesman के पेपर में Negative Marking हैं?

CRPF Constable Tradesman के में 0.25 अंक का नाकारात्मक अंकन किया जाएगा।

CRPF Constable Tradesman का पेपर कैसे होता हैं?

CRPF Constable Tradesman का पेपर कंप्यूटर आधारित होगा।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए CRPF Constable Tradesman Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment