[2023] CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi PDF Download

यहां से CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi को PDF में एवं CISF Constable Driver DCPO 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi: Central Industrial Security force (CISF) ने Constable Driver और Driver Cum Pump Operator के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यदि आप इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए इसलिए आज हम आपको इसके CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi तथा Exam Pattern की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

CISF Constable Driver DCPO के पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीआईएसएफ द्वारा भर्ती प्रक्रिया के 5 चरणों के माध्यम से किया जाएगा जिसमें लिखित परीक्षा एक महत्वपूर्ण चरण है इसलिए उम्मीदवारों को इसकी तैयारी के लिए संपूर्ण सिलेबस को अच्छी तरह समझ कर पढ़ना चाहिए।

आज Syllabushindi.in आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi & Exam Pattern 2023 के चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-cisf-constable-driver-dcpo-syllabus-in-hindi
CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi
संस्था का नामCISF
परीक्षा का नामCISF Constable Driver DCPO 2023
पोस्ट का नामDriver
आवेदन का प्रकार Online
चयन04 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट www.cisf.gov.in
CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi Details

CISF Constable Driver DCPO Selection Process 2023

आपको बता दे कि CISF Constable Driver और Driver Cum Pump Operator के पदो पर उम्मीदवारों को पांच चरण से होकर गुजरना होगा जिसमें निम्नलिखित चरण शामिल हैं:-

  • शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा (PET/PST)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

CISF Constable Driver DCPO Exam Pattern in Hindi 2023

यदि हम लिखित परीक्षा पैटर्न की बात करें तो CISF Constable Driver DCPO की परीक्षा ओएमआर शीट आधारित तथा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे या परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें आप से कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है विस्तृत परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है:

विषय (Subject)प्रश्न (Questions)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य जागरूकता (General Awerness)25 प्रश्न25
प्रारम्भिक गणित (Elementry Mathmatics)25 प्रश्न25
विश्लेषणात्मक योग्यता (Analytical Aptitude)25 प्रश्न25
हिंदी /अंग्रेजी Hindi or English 25 प्रश्न25
कुल (Total)1001002 घंटा अर्थात 120 मिनट
CISF Constable Driver DCPO Exam Pattern in Hindi
  • CISF Constable Driver की लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर होगी जिसमे MCQ प्रकार प्रश्न होंगे।
  • CISF Constable Driver DCPO की परीक्षा में आपसे कुल चार खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता और हिंदी/अंग्रेजी जैसे विषय शामिल हैं।
  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। 
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। 
  • Constable Driver की परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान है इसमें ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा।  
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi 2023

जैसा कि हम सभी को पता है कि हमें किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने से पहले उसके चयन प्रक्रिया तथा लिखित परीक्षा के संपूर्ण सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़े और समझ लेना चाहिए जिससे कि हम उस परीक्षा के लिए एक रणनीति तैयार कर उसमें अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें इसलिए हम यहां CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi को Topic Wise हिंदी में समझा रहे तथा हमने CISF Constable Driver DCPO Syllabus PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

CISF Constable Driver DCPO General Awerness Syllabus

SR No.Topic
01संक्षिप्तकार
02विज्ञान
03वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं करंट अफेयर्स
04संस्कृति, भूगोल
05सामान्य राजनीति
06भारतीय अर्थव्यवस्था
07भारतीय संविधान
08वैज्ञानिक अनुसंधान
09पुरस्कार और सम्मान
10किताबें और लेखक
11राज्य और राजधानियां
12देश और मुद्राएं
13इतिहास, संविधान
14महत्वपूर्ण खेल
15महत्वपूर्ण तिथियां
CISF Constable Driver DCPO General Awerness Syllabus in Hindi Details

CISF Constable Driver DCPO Elementry Mathmatics Syllabus

SR No.Topic
01संख्या प्रणाली
02पूर्ण संख्याओं की गणना
03दशमलव और अंश
04संख्याओं के बीच संबंध
05मौलिक अंकगणितीय संचालन
06प्रतिशत
07अनुपात और अनुपात
08लाभ और हानि
09साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
10समय और कार्य
11समय और दूरी
12क्षेत्रमिति
CISF Constable Driver DCPO Elementry Mathmatics Syllabus

CISF Constable Driver DCPO Analytical Aptitude Syllabus

SR No.Topic
01मौखिक और गैर-मौखिक प्रकार प्रश्न।
02सादृश्य समानताएं और अंतर
03समस्या का समाधान
04रिश्ता
05अंकगणितीय गणना
06अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
07वेन आरेख
08संबंध अवधारणाएं
09पैटर्न आदि को देखें और उनमें अंतर करें।
CISF Constable Driver DCPO Analytical Aptitude Syllabus

CISF Constable Driver DCPO Hindi & English Syllabus

SR No.HindiEnglish
01समास 
संध्या 
Synonyms & Antonyms
02कारकVerb
03विलोमArticle
04रस और अलंकारFill in The Blanks
05पर्यायवाचीSentense Improvement
06तत्सम तद्भव Cloze Test
07लोकोक्तियां और मुहावरे Comprehension Passage
08समानार्थी और अनेकार्थी शब्द One word Substitution
09विलोम शब्दActive Voice And Passive Voice
10वाक्यांशों के लिए एक शब्द Sentense Rearrangement
11.अपठित गद्यांशError Spoting

CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi PDF Download Link

CISF Constable Driver DCPO Syllabus in HindiClick
Official Website Download Link Click Here

CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहां CISF Constable Driver DCPO का Syllabus हैं?

आपको बता दे की CISF Constable Driver DCPO के Syllabus में सामान्य जागरूकता , प्रारंभिक गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता तथा हिंदी और अंग्रेजी विषय शामिल है।

क्या यहां CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi का PDF हैं?

जी हां यहां इस पोस्ट में CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi का PDF दिया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

CISF Constable Driver DCPO का पेपर कैसे होता हैं?

CISF Constable Driver DCPO का पर OMR sheet आधारित Computer Based Exam होगा जिसमे MCQ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।

CISF Constable Driver DCPO का चयन कैसे होता है?

CISF Constable Driver DCPO का Selection पांच चरण में किया जाता हैं विस्तृत जानकारी को इस पोस्ट में पढ़े।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए CISF Constable Driver DCPO Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment