[2022] CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi

यहां से CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi को PDF में एवं CISF ASI Stenographer 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CISF ASI Stenographer Syllabus : Central Industrial Security Force ने ASI Stenographer के पदो पर भर्ती के लिए अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस CISF ASI Stenographer Bharti की तैयारी कर रहे तो आपको इसके CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi और Exam Pattern से परिचित होना चाहिए।

CISF ASI Stenographer का चयन चार चरणों में किया जाएगा लिखित परीक्षा को 100 अंको को लिए आयोजित की जाएगी यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। हमने परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के विस्तृत विवरण को नीचे दिया है।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे जिस उम्मीदवार को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi PDF 2022

Written-on-white-background-cisf-asi-stenographer-syllabus-hindi
CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi
संस्था का नाम CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल)
पद का नामAssistant Sub Inspector
परीक्षा का नामCISF ASI Stenographer 2022
आवेदन का प्रकार Online
योग्यता10+2
चयन04 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट Cisf.gov.in
CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi Details

CISF ASI Stenographer Selection Process in Hindi

यदि हम CISF ASI Stenographer की चयन प्रक्रिया की बात करे तो सहायक सब इंस्पेक्टर का चयन कुल चार चरण में किया जाता है जिसमें प्रथम चरण में शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेज़ीकरण किया जाता हैं उसके बाद प्रथम चरण में सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता हैं। तीसरे चरण में कौशल परीक्षा और अंतिम चरण में शारीरिक चिकित्सा परीक्षा होती हैं। ये चारो चरण इस प्रकार हैं:-

  1. शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन (PST & Documentation)
  2. लिखित परीक्षा (Written Exam) – 100 अंक
  3. कौशल परीक्षा (Skill Test)
  4. शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

CISF ASI Stenographer Exam Pattern in Hindi 2022

शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेज़ीकरण में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को OMR/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के तहत लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे, जिसमें 02 घंटे की अवधि के 100 अंक होंगे, जिसमें निम्नलिखित Exam Pattern होगी:

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Marks)समय (Time)
सामान्य बुद्धि (General Intelligence)25 प्रश्न 25
सामान्य ज्ञान (General knowledge)25 प्रश्न 25
अंकगणित (Arithmetic)25 प्रश्न25
हिंदी और अंग्रेजी (General Hindi or English)25 प्रश्न25
कुल (Total)1001002 घंटा अर्थात 120 मिनट
CISF ASI Stenographer Exam Pattern in Hindi
  • CISF ASI Stenographer की लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित ओएमआर पर होगी जो वस्तुनिष्ठ प्रकार होगी।
  • ASI Stenographer की परीक्षा कुल 100 अंको की होगी जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को चार खंड में विभाजित किया गया है जिसमे प्रत्येक खंड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धि, अंकगणित और हिंदी/अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा का स्तर इंटरमीडिएट 12 बारहवीं कक्षा का होगा।

CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi

जैसा की हम जानते हैं कि जानते हैं कि हम किसी भी भर्ती की परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसके सिलेबस को समझ लेना चाहिए जिससे कि हम एक रणनीति के तहत उस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें। अभ्यर्थियों की इसी समस्या को देखते हुए आज हम यहां संपूर्ण CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi को Topic wise समझा रहे हैं जिससे कि आप Syllabus को आसानी से समझ पाएंगे।

CISF ASI Stenographer General Intelligence Syllabus in Hindi

  1. समानताएं, समानताएं और अंतर
  2. अंतरिक्ष दृश्य
  3. स्थानिक अभिविन्यास
  4. समस्या समाधान
  5. विश्लेषण
  6. निर्णय
  7. निर्णय लेना
  8. दृश्य स्मृति
  9. भेदभाव
  10. अवलोकन
  11. संबंध
  12. अवधारणाएं
  13. अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण
  14. अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

CISF ASI Stenographer General knowledge Syllabus in Hindi

  1. भारत का इतिहास
  2. भारत का भूगोल
  3. प्रमुख आविष्कार
  4. भारतीय अर्थव्यवस्था
  5. सामान्य विज्ञान
  6. भारत की संस्कृति
  7. प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
  8. अंतरराष्ट्रीय संगठन
  9. भारतीय संसद
  10. महत्वपूर्ण तिथियां
  11. खेलकूद
  12. वैज्ञानिक अनुसंधान
  13. करंट अफेयर्स

CISF ASI Stenographer Arithmetic Syllabus in Hindi

  1. क्षेत्रमिति
  2. दशमलव
  3. भिन्न
  4. समय और दूरी
  5. प्रतिशत
  6. अनुपात और समानुपात
  7. औसत
  8. लाभ और हानि
  9. साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  10. सरलीकरण
  11. एलसीएम एचसीएफ
  12. समय और कार्य

CISF ASI Stenographer Hindi & English Syllabus in Hindi

हिंदी पाठ्यक्रम (Hindi Syllabus) : समास, कारक, विलोम, रस, अलंकार, पर्यायवाची, तत्सम तद्भव, लोकोक्तियां और मुहावरे, समानार्थी शब्द, अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अपठित गद्यांश, विशेषण

अंग्रेजी पाठ्यक्रम (English Syllabus) : Synonyms, Antonyms, Verb, Article, Fill in The Blanks, Sentense Improvement, Cloze Test, Comprehension Passage, One word Substitution, Active And Passive Voice, Error Spoting, Sentense Rearrangement

CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi PDF Download Link

CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi PDF Download Click Here
Official Download Link Click Here
CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi PDF Download

CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहां CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi का PDF है?

आपको बता दे की हमे अपने इस पोस्ट में CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

CISF ASI Stenographer का सिलेबस क्या है?

CISF ASI Stenographer के Syllabus में सामान्य ज्ञान और सामान्य बुद्धि, अंकगणित तथा हिंदी/अंग्रेजी विषय शामिल हैं।

ASI Stenographer के पेपर मे कितने क्वेश्चन आते हैं?

CISF ASI Stenographer के पेपर मे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

CISF ASI Stenographer की लिखित परीक्षा कितने नंबर की होती है?

CISF ASI Stenographer की लिखित परीक्षा कुल 100 अंको की होती हैं जिसमे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए CISF ASI Stenographer Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment