यदि आप भी CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Selection Process के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एसआई स्टेनोग्राफर (ASI Stenographer) और हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (Head Constable Ministerial) के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं इसमें आवेदन करके इस भर्ती में भाग ले सकते हैं यदि आपने इस CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial भर्ती में आवेदन कर दिया है और आप इसके CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi 2022 के बारे में जानना चाहते हैं तो आज इसी के बारे में आपको विस्तृत जानकारी यहां देने जा रहे हैं।
किसी भी उम्मीदवार को किसी भी भर्ती की तैयारी करने से पहले उसके Selection Process के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे कि वह उस भर्ती में यह तय कर सके की उसे किस प्रकार अपनी रणनीति को तैयार करना है यह तय कर सके और उस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।
आज यहां syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Selection Process 2022 in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी जा रहा है जैसे इस भर्ती में पहले चरण में क्या होगा, दूसरे चरण में क्या होगा, लिखित परीक्षा कैसे होगी, फिजिकल टेस्ट कैसा होगा इन सब की संपूर्ण जानकारी यहां हम आपको देने जा रहे हैं।
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Selection Process 2022 in Hindi

संस्था का नाम | CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) |
भर्ती परीक्षा का नाम | CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial 2022 |
पोस्ट का नाम | ASI Stenographer & Head Constable Ministerial |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | 05 चरण |
योग्यता | (10+2) बारहवीं पास |
नौकरी करने का स्थान | संपूर्ण भारत |
ऑफिशियल वेबसाइट | cisf.gov.in |
नोट- अब हम आपको CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial के Selection Process के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं कि सीआईएसएफ भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया को अपनाता हैं।
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi
यदि आप CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial के Selection Process बारे में बात करें तो CISF कैसे भर्ती बोर्ड द्वारा कुल 5 चरणों मे चयन किया जाता है जिसमें प्रथम चरण में आपका फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट दूसरे चरण में डॉक्यूमेंटेशन तीसरे चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा चौथे चरण में स्किल टेस्ट और अंतिम चरण में आपका मेडिकल टेस्ट होता है इन सारे चरणों के बारे में हम विस्तार से आपको बताने जा रहे हैं। यह पांचो चरण कुछ इस प्रकार हैं।
- शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Documentation)
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- कौशल परीक्षा (Skill Test)
- शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Physical Standard Test in Hindi
अब हम आपको CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial चयन प्रक्रिया के पहले चरण के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि Physical Standard Test है इसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग मानक होते हैं जिनको आपको जानना आवश्यक है। इसी दिन आपका डॉक्यूमेंटेशन भी होता है जो कि चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण है अधिकारियों के बोर्ड द्वारा ऊंचाई बार टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती और वजन के लिए जांच की जाएगी। चलिए अब हम (PST) के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्रम | पुरुष (Male) | महिला (Female) |
उंचाई (Height) | 165 cms | 155 cms |
सीना (Chest) | 77-82 Cms. (Minimum expansion 5 cms) | nil |
अनसूचित जनजाति | 76-81 Cms. (Minimum expansion 5 cms) | nil |
वजन (Weight) : चिकित्सा मानकों (पुरुषों और महिलाओं के लिए) के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुरूप। शारीरिक माप के समय वजन दर्ज किया जाएगा लेकिन वजन के आधार पर फिटनेस पर निर्णय चिकित्सा परीक्षा के समय लिया जाएगा।
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Documentation in Hindi
शारीरिक मानक की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ीकरण में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। जो उम्मीदवार निर्धारित शारीरिक मानकों को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया से अस्वीकृति पर्ची देकर हटा दिया जाएगा। हालांकि, वजन के आधार पर उन्मूलन चिकित्सा परीक्षण के समय किया जाएगा। शारीरिक मानक की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ीकरण में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
दस्तावेज़ीकरण: पीएसटी में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के मूल प्रशंसापत्र / दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार जो अपेक्षित मूल प्रशंसापत्र/दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, उन्हें पीठासीन अधिकारी द्वारा कारण बताते हुए अस्वीकृति पर्ची देकर भर्ती प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा और कोई भी उम्मीदवार को अस्थाई रूप से अनुमति दी जाएगी।
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Written Exam Pattern in Hindi

- CISF ASI Stenographer & Head Constable की लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
- यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें आप से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इसमें आप से कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य इंटेलिजेंट सामान्य ज्ञान अंक गणित और अंग्रेजी या हिंदी विषय शामिल है।
- इसमें प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न 25 अंक के पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Skill Test in Hindi
कौशल परीक्षा: लिखित परीक्षा के बाद, जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है उन्हे कौशल परीक्षा के लिए उल्लिखित कौशल परीक्षा से गुजरेंगे इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) और हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) क्रमशः यह परीक्षा होगी केवल अर्हक प्रकृति की होगी।
ASI Stenographer Skill Test | श्रुतलेख: –10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट। ट्रांसक्रिप्शन समय- अंग्रेजी में 50 मिनट या कंप्यूटर पर हिंदी में 65 मिनट। |
Head Constable Ministerial Skill Test | अंग्रेजी टाइपिंग : कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति के साथ (या) हिंदी टाइपिंग : कंप्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति के साथ हिंदी टाइपिंग |
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Medical Test in Hindi
उपयुक्त चारो चरण में सफल चयन सूची में स्थान रखने वाले अभ्यर्थियों से नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा चिकित्सा परीक्षा Medical Test में सम्मिलित होने के लिए बुलाया जाएगा। जिसमे उनका शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।
(i) नेत्र दृष्टि:
01. बिना सहायता प्राप्त दृश्य तीक्ष्णता (निकट दृष्टि) – बेहतर आँख-N6 और बदतर आँख-N9
02. असुधारित दृश्य तीक्ष्णता (दूर दृष्टि) -बेहतर आँख-6/6 और बदतर आँख-6/9
03. अपवर्तन-किसी का भी दृश्य सुधार चश्मे के साथ भी अनुमति नहीं है।
04. कलर विजन-सीपी-III इशियारा . द्वारा
टिप्पड़ी: द्विनेत्री दृष्टि की आवश्यकता
(ii) टैटू (Tattoo) : टैटू की अनुमेयता निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित मानदंड तय किए गए हैं:
(A) सामग्री (Content) : एक धर्मनिरपेक्ष देश होने के नाते, हमारे देशवासियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और इस प्रकार भारतीय सेना में अनुसरण किए जाने वाले धार्मिक प्रतीक या आंकड़े और नाम को दर्शाने वाले टैटू की अनुमति है।
(B) स्थान (Location) : शरीर के पारंपरिक स्थलों जैसे अग्र-भुजाओं के आंतरिक पहलू पर चिह्नित टैटू, लेकिन केवल बायां अग्रभाग, गैर-नमस्कार अंग या हाथों के पृष्ठम होने की अनुमति है।
(C) आकार (Size): शरीर के विशेष भाग (कोहनी या हाथ) के 1% से कम होना चाहिए।
उम्मीदवार के घुटने, सपाट पैर, वैरिकाज़ नस और आँखों में भेंगापन नहीं होना चाहिए उन्हें अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में होना चाहिए और किसी भी शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जिससे कर्तव्यों के कुशल प्रदर्शन में बाधा उत्पन्न होने की संभावना हो।
CISF ASI Stenographer & Head Constable Selection Process Details in PDF : Click Here
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial का Selection Process क्या हैं?
आपको बता दें कि सीआईएसएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल का चयन कुल 05 चरण में होता है जिसको हमने इस लेख में समझाया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
CISF ASI Stenographer का चयन कैसे होता हैं?
CISF ASI Stenographer का चयन कुल 5 चरणों में होता है जिसमें शारीरिक मानव परीक्षा डॉक्यूमेंटेशन लिखित परीक्षा स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial की लिखित परीक्षा कितने नंबर की होती हैं?
CISF ASI Stenographer & Head Constable की लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिसमें प्रत्येक खंड से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।
CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial की Salary कितनी हैं?
सीआईएसएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल की सैलरी 35000 से 55000 तक होती है।
प्रिय अभ्यर्थी अब हम आपसे यही उम्मीद करते है आपको इस भर्ती CISF ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi With All Detail के बारे जानकारी हो गई है। यदि इसी तरह की जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो हमसे हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं यदि आपके मन में कोई प्रश्न को तो हमसे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है (धन्यवाद)!