यहां से CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi के PDF को डाउनलोड कर सकते और साथ ही Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (Civil Judge) के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन को प्रकाशित कर दिया है। जो भी आवेदक इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं बता दें कि CGPSC ने लगभग 40 पदों पर भर्ती की अधिसूचना को जारी किया है। यदि आप इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं या आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस CGPSC Civil Judge Syllabus और परीक्षा पैटर्न समझ लेना चाहिए। जिससे कि आप आगामी परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकें इसलिए आज हम आपको इसके सिलेबस CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सिविल Civil Judge का चयन तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से करेगा जिसमें की लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन शामिल है। लिखित परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा होगी जिसके आधार पर आपका अंतिम चयन किया जाएगा।
आज Syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern 2022 तथा Civil Judge के Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहा है जिसे उम्मीदवार को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए।
CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi PDF

संस्था का नाम | CGPSC |
परीक्षा का नाम | CGPSC Civil Judge 2022 |
आवेदन का प्रकार | Online |
पद का नाम | Civil Judge |
चयन | 02 चरण |
ऑफिशियल वेबसाइट | cgpsc.gov.in |
CGPSC Civil Judge Selection Process 2022
यदि हम CGPSC Civil Judge की चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन किए हुए उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा कराई जाएगी तथा इसके बाद दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन होगा। यह तीनों चरण इस प्रकार हैं।
- लिखित परीक्षा (Prelims+Mains)
- Interview
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
CGPSC Civil Judge [Pre + Mains] Exam Pattern 2022
अब हम आपको इसके लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं बता दें कि लिखित परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) है। इन दोनों ही परीक्षाओं के बारे में हम अलग-अलग आपको नीचे विस्तार से CGPSC Civil Judge Exam के बारे में बताने वाले हैं।
CGPSC Civil Judge Prelims Exam Pattern 2022
परीक्षा प्रकार (Exam Type) | कुल प्रश्न (Total Questions) | कुल अंक (Total Mark) | समय (Time) |
---|---|---|---|
बहुविकल्पीय प्रकार (Objective Type) | 100 | 100 | 2 घंटा |
- CGPSC Civil Judge Prelims की परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- Civil Judge Prelims की परीक्षा कुल 100 अंको की होगी।
- इस परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
CGPSC Civil Judge Mains Exam Pattern 2022
टॉपिक (Topic) | अंक (Mark) | समय (Time) |
---|---|---|
सिविल मामलों में मुद्दो को तैयार करना और निर्णय लिखना | 40 | |
आपराधिक मामलों में आरोप तय करना और निर्णय लिखना | 40 | |
अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद | 10 | |
हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद | 10 | |
कुल (Total) | 100 | 3 घंटा |
CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi 2022
यहां नीचे अब हम आपको uppcl ae भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को विषय वार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकें तथा हमने सिलेबस की पीडीएफ को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
CGPSC Civil Judge Prelims Syllabus
01 | भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) |
02 | नागरिक प्रक्रिया संहिता (Code Of Civil Procedure) |
03 | दंड प्रक्रिया संहिता (Code Of Criminal Procedure) |
04 | भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) |
05 | भारत का संविधान (Constitution of India) |
06 | संपत्ति अधिनियम का हस्तांतरण (Transfer of Property Act) |
07 | संविदा अधिनियम (Contract Act) |
08 | सीमा अधिनियम (Limitation Act) |
09 | छत्तीसगढ़ किराया संविदा अधिनियम, 2011 “न्यायालय सुल्क अधिनियम” (The Chattisgarh Rent Act, 2011 “Court Fee Act” |
10 | विशिष्ट राहत अधिनियम (Specific Relief Act) |
11 | पंजीकरण अधिनियम (Registration Act) |
12 | छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता (Chattisgarh Land Revenue Act) |
13 | परक्रम्य लिखित अधिनियम, 1881 (The Negotiable Instruments Act, 1881) |
14 | छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 (The Chattisgarh Excise Act, 1915) |
CGPSC Civil Judge Mains Syllabus
01 | सिविल मामले में निर्णयों और लेखन का निर्धारण |
02 | आपराधिक मामलों में आरोपों का निर्णय और लेखन |
03 | हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद |
04 | अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद |
सामान्य अध्ययन | वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं, करंट अफेयर्स, भारतीय दर्शन और कला, संस्कृति, भूगोल, सामान्य राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, पुरस्कार और सम्मान |
सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ का इतिहास, छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, छत्तीसगढ़ की अर्तव्यवस्थ, वन्य और कृषि, छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक स्थिति, जनगणना , पुरातत्व और पर्यटन, साहित्य, संगीत, नृत्य और कला, छत्तीसगढ़ में उद्योग |
Peper- II एप्टिट्यूड टेस्ट | तार्किक तर्क, छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान, संचार कौशल सहित पारंपरिक कौशल, सामान्य मानसिक क्षमता, निर्णय लेना , समस्या समाधान, डाटा पर्याप्तता |
CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi PDF Download Link
CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi PDF Download | Click Here |
Official website Download Link | Click Here |
CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर
CGPSC Civil Judge का Syllabus क्या हैं?
आपको बता दें कि CGPSC Civil Judge की Prelims और Mains दोनो ही परीक्षाओं का सिलेबस अपने इस पोस्ट दिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
क्या यहां CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi का PDF हैं?
आपको बता दें कि जी हां हमने अपने इस पोस्ट CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे आप Download कर सकते हैं।
CGPSC Civil Judge का Exam कैसे होता हैं?
Civil Judge के पेपर में Prelims और Mains परीक्षा होती है।
प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए CGPSC Civil Judge Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।