[PDF] BSF Water Wing Syllabus in Hindi 2023 : Download

यहां से BSF Water Wing Syllabus in Hindi को PDF में एवं BSF Water Wing 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

BSF Water Wing Syllabus in Hindi: बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने Water Wing SI & CT Crew के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार घोषित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वह BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिम में उम्मीदवारों ने इस भर्ती में आवेदन किया है उन्हें जल्द से जल्द इसके परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए इसलिए आज हम आपको इसके BSF Water Wing Syllabus in Hindi के PDF तथा Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

BSF भर्ती बोर्ड द्वारा आपका चयन पांच चरण में किया जाएगा जिसमे सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में Intermediate और matric स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।

आज syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से BSF Water Wing Syllabus in Hindi के PDF के साथ BSF Water Wing Exam Pattern तथा Selection Process की विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

BSF Water Wing Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-bsf-water-wing-syllabus-in-hindi
BSF Water Wing Syllabus in Hindi
संस्था का नाम BSF (Border Security force)
परीक्षा का नामBSF Water Wing 2023
पोस्ट का नामWater Wing
कुल पोस्ट127
आवेदन का प्रकारOnline
योग्यता10+2
ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in
BSF Water Wing Syllabus in Hindi Details

BSF Water Wing Selection Process in Hindi 2023

सीमा सुरक्षा बल द्वारा उम्मीदवारों का चयन चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए हुए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी उसके बाद लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा तथा तीसरे चरण में ट्रेड टेस्ट होगा और चौथे चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद पांचवें और अंतिम चरण में चिकित्सा परीक्षण होगी यह पांचो चरण कुछ इस प्रकार है:-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam) – 100 अंक
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा और मानक परीक्षा (PST & PET)
  • ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Documentation)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

BSF Water Wing Exam Pattern in Hindi 2023

यदि हम BSF Water Wing Exam Pattern 2023 की बात करें तो लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे या परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें आपसे सामान्य ज्ञान और जागरूकता रीजनिंग एबिलिटी संख्यात्मक योग्यता तथा ट्रेड टेस्ट जैसे विषय शामिल है जिनसे आप से प्रश्न पूछे जाएंगे विस्तृत। विस्तृत BSF Water Wing Exam Pattern निम्नलिखित हैं।

  • BSF Water Wing की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार होगी।
  • Water Wing की लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • BSF SI के प्रश्न पत्र के प्रत्येक खंड से आपसे 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • वही BSF CT Crew के पेपर में दो खंडों से 35-35 प्रश्न और एक खंड से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • BSF Water Wing की परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान और जागरूकता, रिजनिंग एबिलिटी, संख्यात्मक योग्यता तथा ट्रेड टेस्ट जैसे विषय शामिल हैं।
  • Question paper को हल करने के लिए आपको दो घंटे अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

BSF Water Wing Syllabus in Hindi 2023

BSF ने Water Wing SI और CT Crew के Exam 2023 के Syllabus को जारी कर दिया है जिसे हमने आपको सरलता के लिए हिंदी में टॉपिक वाइज नीचे समझाया है और इसके साथ ही हमने BSF Water Wing Syllabus in Hindi PDF को भी दिया जिसे आप Download कर सकते हैं।

BSF Water Wing General knowledge & Awerness Syllabus

Sr No.Syllabus
01करंट अफेयर्स (घटनाएँ पड़ोसी देश)
02सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी
03भारतीय संविधान
04भारतीय इतिहास
05भारतीय संस्कृति
06भारतीय भूगोल
07सामान्य राजनीति
08खेल: चैंपियनशिप/विजेता/खिलाड़ियों की संख्या
09सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य विविध मुद्दे
BSF Water Wing General knowledge & Awerness Syllabus

BSF Water Wing Reasoning Ability Syllabus

Sr No.Syllabus
01कोडिंग और डिकोडिंग
02श्रृंखला (संख्या और अक्षर)
03चित्र वर्गीकरण सोचने की क्षमता
04संबंध अवधारणाएँ।
05दूरी और दिशाएं
06दृश्य स्मृति।
07सर्पिल अभिविन्यास।
08तर्क की अन्य बुनियादी अवधारणाएँ।
BSF Water Wing Reasoning Ability Syllabus

BSF Water Wing Numerical Ability Syllabus

Sr No.Syllabus
01मूल बातें (2X2) (3X3) गुणन) वर्ग
02मिश्रित अंश
03औसत
04प्रतिशत
05समय और कार्य
06साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज
07साधारण क्षेत्रमिति
08लाभ और हानि, छूट, अनुपात
BSF Water Wing Numerical Ability Syllabus

BSF Water Wing Trade Awerness Syllabus

BSF Water Wing Syllabus in Hindi PDF Download Link

BSF Water Wing Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official Website Download Link Click Here
BSF Water Wing Syllabus in Hindi PDF

BSF Water Wing Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

BSF Water Wing का सिलेबस क्या हैं?

BSF Water Wing के Syllabus में सामान्य ज्ञान और जागरूकता, रीजनिंग एबिलिटी संख्यात्मक एबिलिटी और ट्रेड जागरूकता जैसे विषय शामिल हैं।

क्या यहां BSF Water Wing Syllabus in Hindi का PDF हैं?

जी हां आपको बता दें कि हमने इस पोस्ट में BSF Water Wing Syllabus in Hindi का PDF दिया है जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

BSF water wing का पेपर कितने नंबर का होता हैं?

आपको बता दे की BSF Water Wing का पेपर कुल 100 अंको का होता है।

BSF Water Wing का पेपर कैसे होता हैं?

BSF water wing का पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार होता हैं।

बीएसएफ वाटर विंग का चयन कैसे होता हैं?

BSF water wing में उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों में किया जाता हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए BSF Water Wing Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस BSF Water Wing 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment