[2023] BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi

यहां से BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi को PDF में एवं BSF Water Wing CT Crew 2023 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi: BSF (Border Security force) ने Water Wing CT Crew के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है जो भी उम्मीदवार सेना में जाने का सपना देखते है वे Bsf.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं तो आपको BSF Water Wing CT Crew के Sylabus तथा Exam Pattern के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए आज हम यहां आपको BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi के PDF के बारे सारी जानकारी देने वाले हैं।

आपको इसमें चयन होने के लिए 5 चरण से होकर गुजरना होगा। जिसमे Written Exam, PST&PET, Trade Test, Document Verification, Medical Test होगा। आपको इसमें भर्ती होने के लिए इन सभी चरणों को सफलता पूर्वक पार करना होगा जिसके बाद Merit list तैयार की जाएगी।

आज syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi के PDF और Exam Pattern तथा Selection Process की संपूर्ण विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi PDF

Written-on-white-background-bsf-water-wing-ct-crew-syllabus-hindi
BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi
संस्था का नाम BSF (Border Security force)
परीक्षा का नामBSF Water Wing 2023
पोस्ट का नामWater Wing CT Crew
कुल पोस्ट127
आवेदन का प्रकारOnline
योग्यता10+2
ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in
BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi Details

BSF Water Wing CT Crew Selection Process in Hindi 2023

BSF Water Wing CT Crew के लिए BSF भर्ती बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों का selection पांच चरण में किया जाएगा। जिसमे लिखित परीक्षा, PST&PET, ट्रेड टेस्ट, Documentation, Medical Test जैसे विषय शामिल हैं। ये पांचों चरण में कुछ इस प्रकार हैं –

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा और मानक परीक्षा (PST & PET)
  • ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Documentation)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

BSF Water Wing CT Crew Exam Pattern in Hindi 2023

BSF Water Wing CT Crew की लिखित परीक्षा OMR Sheet पर होगी जिसमें MCQ प्रकार प्रश्न होंगे। यह परीक्षा कुल 100 प्रश्नों के साथ 100 अंको के लिए पूछे जाएंगे। CT Crew के पेपर में आपसे तीन खंडों से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे सामान्य ज्ञान और जागरूकता से 35 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न तथा संख्यात्मक क्षमता से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। BSF Water Wing CT Crew का विस्तृत Exam Pattern 2023 निम्नलिखित है जिसे आप देख सकते हैं।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य ज्ञान और जागरूकता (General knowledge & Awerness)35 Question35 Mark
तर्क क्षमता (Reasoning Ability)35 Question 35 Mark
संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)30 Question30 Mark
कुल (Total)1001002 घंटा अर्थात 120 मिनट
BSF Water Wing CT Crew Exam Pattern in Hindi
  • BSF Water Wing CT Crew की लिखित परीक्षा (OMR) ओएमआर सीट आधारित होगी जिसमें MCQ प्रकार प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Water wing की परीक्षा में आपसे तीन खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान और जागरूकता, रीज़निंग एबिलिटी और संख्यात्मक क्षमता जैसे विषय शामिल है।
  • CT Crew की लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। 
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। 
  • Water Wing CT Crew की परीक्षा Hindi और English दोनो भाषाओं में होगी।
  • Question Paper को हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi 2023

यहां नीचे अब हम आपको BSF Water Wing CT Crew भर्ती परीक्षा के विस्तृत Syllabus को Subject Wise हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकें तथा हमने सिलेबस BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi के PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से Download भी कर सकते हैं।

BSF Water Wing CT Crew General knowledge & Awerness Syllabus

Sr No.Syllabus
01करंट अफेयर्स (घटनाएँ पड़ोसी देश) (Current Affairs)
02सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी (General Science & Technology)
03भारतीय संविधान (Indian Constitution)
04भारतीय इतिहास (Indian History)
05भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
06भारतीय भूगोल (Indian Geography)
07सामान्य राजनीति (General Politics)
08खेल: चैंपियनशिप/विजेता/खिलाड़ियों की संख्या (Sports)
09सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य विविध मुद्दे (Other misc. issues related to General Knowledge.)
BSF Water Wing CT Crew General knowledge & Awerness Syllabus

BSF Water Wing CT Crew Reasoning Ability Syllabus

Sr No.Syllabus
01कोडिंग और डिकोडिंग (Coding & Decoding.)
02श्रृंखला (संख्या और अक्षर) (Series (number)
03चित्र वर्गीकरण सोंचने की क्षमता (Alphabet (position based)
04संबंध अवधारणाएँ। (Relationship concepts.)
05दूरी और दिशाएं (Distance & directions.)
06दृश्य स्मृति (Arithmetic)
07सर्पिल अभिविन्यास (No. series.)
08तर्क की अन्य बुनियादी अवधारणाएँ (Other basic concepts of reasoning.)
BSF Water Wing CT Crew Reasoning Ability Syllabus

BSF Water Wing CT Crew Numerical Ability Syllabus

Sr No.Syllabus
01मूल बातें (2X2) (3X3) गुणन) वर्ग (Basics (2X2) (3X3) multiplications) squares.)
02मिश्रित अंश (Mixed fractions.)
03औसत (Averages)
04प्रतिशत (Percentages)
05समय और कार्य (Time & Work)
06साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज (Simple interest, compound interest)
07साधारण क्षेत्रमिति (Simple mensuration.)
08लाभ और हानि, छूट, अनुपात (Profit & loss, Discount, Ratio)
BSF Water Wing CT Crew Numerical Ability Syllabus

BSF Water Wing Syllabus in Hindi PDF Download Link

BSF Water Wing Syllabus in Hindi PDF Click Here
Official Website Download Link Click Here
BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi PDF Download

BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

BSF Water Wing CT Crew का Syllabus क्या हैं?

bsf water wing si crew के सिलेबस में General knowledge & Awerness, Reasoning Ability, Numerical Ability जैसे विषय शामिल हैं।

क्या यहां BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi का PDF हैं?

आपको बता दें कि जी हां यहां हमने इस पोस्ट में BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi के PDF को दिया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

BSF Water Wing CT Crew की परीक्षा कैसे होती हैं?

आपको बता दे की BSF Water Wing CT Crew की परीक्षा OMR Sheet पर होगी।

BSF Water Wing CT Crew के पेपर में कौन कौन से सब्जेक्ट हैं?

BSF water wing ct crew के पेपर में General knowledge & Awerness, Reasoning Ability, Numerical Ability सब्जेक्ट हैं।

क्या BSF Water Wing CT Crew के पेपर नेगेटिव मार्किंग होती हैं?

BSF भर्ती बोर्ड द्वारा निगेटिव मार्किंग के बारे मे कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए BSF Water Wing CT Crew Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस BSF Water Wing CT Crew 2023 परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment