[PDF] BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi & English : Download

BSF Tradesman Previous Year Question in Hindi & English : उम्मीदवार यहां से BSF Constable Tradesman के Previous Year Question Paper के PDF को Hindi और English दोनो भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं।

BSF Tradesman Previous Year Question Paper: हाल ही में Border Security Force (BSF) ने Constable Tradesman के रिक्तियों को भरने के लिए 1284 पदो पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटीफिकेशन को जारी किया था इस भर्ती ITI और Non ITI दोनो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने इस भर्ती में आवेदन किया है तो आपको इसके परीक्षा की तैयारी जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए। तथा यदि आप इसके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को खोज रहे हैं तो आज हम आपको इसी BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi के PDF के बारे में बताने वाले हैं।

BSF Tradesman की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार होगी। इस परीक्षा में आपसे 10 वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को इसमें चार चरण की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से होकर गुजर न होगा।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi के PDF और आगामी परीक्षा के लिए BSF Tradesman Exam Pattern 2023 तथा Selection Process की विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi

Written-on-white-background-bsf-tradesman-previous-year-question-paper-hindi
BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi
संस्था का नामBSF (सिमा सुरक्षा बल)
परीक्षा का नामBSF Constable Tradesman 2023
पोस्ट का नामConstable Tradesman (Washer, weather, painter, tailor, Gardner etc.)
कुल पोस्ट1284 पद
आवेदन का प्रकारOnline
चयन04 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट reactbsf.gov.in
BSF Constable Tradesman Exam Details

BSF Tradesman Selection Process 2023

उम्मीदवारो का चयन सीमा सुरक्षा बल भर्ती बोर्ड द्वारा चार चरण की प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। जिसमे प्रथम चरण में Online Apply किए हुए उम्मीदवारों की शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा अर्थात (PST & PET) होगा इस चरण में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में ट्रेड टेस्ट (Trade Test) होगा। इसके बाद तीसरे चारण में लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जाएगा इसके बाद अंतिम चरण में मेडिकल अर्थात चिकित्सा परीक्षा होता हैं ये चारो चरण इस प्रकार हैं:-

  1. PST/PET
  2. (Trade Test)
  3. (Written Exam)
  4. (Medical Test)

BSF Tradesman Exam Pattern 2023

BSF Tradesman की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। यह परीक्षा कुल 100 Mark की होगी। जिसे 4 खंड अर्थात भागों में गया है। प्रत्येक खंड से 25 Question पूछे जाएंगे। इसमें आपसे Reasoning, Numerical Ability, General Awerness & Hindi English language से Question पूछे जाएंगे। विस्तृत परीक्षा पैटर्न BSF Tradesman Exam Pattern निम्नलिखित हैं –

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)समय (Time)
रीजनिंग 25 Question 25 Mark
संख्यात्मक योग्यता 25 Question 25 Mark
समान्य जागरूकता 25 Question 25 Mark
हिंदी/अंग्रेजी भाषा25 Question 25 Mark
कुल 100 Question 100 120 मिनट
BSF Constable Tradesman Exam Pattern 2023 Details
  • BSF Tradesman 2023 की लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • BSF Tradesman की परीक्षा में कुल 4 खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य जागरूकता, संख्यात्मक योग्यता, हिंदी/अंग्रेज़ी भाषा तथा रीजनिंग जैसे विषय शामिल हैं।
  • Tradesman की लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 Question पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • BSF Tradesman के पेपर में Negative Marking का प्रावधान है इसमें ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • उम्मीदवार को Question Paper को हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi PDF

जो भी उम्मीदवार आगामी परीक्षा BSF Tradesman Exam 2023 में बैठने वाले हैं उन्हें उस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों Old Question Paper को अवश्य हल करना चाहिए इससे उम्मीदवारो का आत्मविश्वास बढ़ जाता है कि वह परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेगा इसलिए नीचे हम सारणी के माध्यम से पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi को उपलब्ध करा रहे हैं जिसे आप PDF के रूप में Download कर सकते हैं।

BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download Link

BSF Tradesman Previous Year Question Paper PDF Download
Available Soon
BSF Tradesman Previous Year Question Paper PDF Download
BSF Tradesman Previous Year Question Paper PDF Download
BSF Tradesman Previous Year Question Paper PDF Download
BSF Tradesman Previous Year Question Paper PDFDownload
BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi PDF

BSF Tradesman Practice Book

यहां से आप BSF Tradesman के आगामी परीक्षा के लिए Practice Book को नीचे दिया जिसे आप लेकर हल कर सकते है।

BSF Constable Tradesman Practice Book -1Click Here
BSF Constable Tradesman Practice Book -2Click Here
BSF Tradesman Practice Book

BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi & English से जुड़े हुए कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यहां BSF Tradesman का Previous Year Question Paper हैं?

जी हां यहां BSF Tradesman का Previous Year Question Paper हैं।

क्या यहां BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi का PDF हैं?

हां यहां हमने इस पोस्ट में BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi के PDF को दिया है जिसे आप Download कर सकते हैं।

BSF Tradesman का Exam कैसे होता हैं?

BSF Tradesman का Exam वस्तुनिष्ठ प्रकार होता हैं।

BSF Tradesman का पेपर कितने नंबर का होता हैं?

BSF Tradesman का पेपर कुल 100 नंबर का होता है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए BSF Tradesman Previous Year Question Paper in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आप इस तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे Comment Box के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment