BSF Head Constable Radio Operator Syllabus 2023 in Hindi PDF

यहां से BSF Head Constable Radio Operator Syllabus in Hindi के PDF को डाउनलोड कर सकते और साथ ही Exam Pattern और Selection Process के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

BSF Head Constable Radio Operator Syllabus: यदि आप भी सेना में जाने का सपना देखते हैं तो यह भी एक माध्यम है जिससे आप सेना में जा सकते हैं इसी क्रम में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF ने Head Constable Radio Operator के पदों पर भर्ती अधिसूचना को जारी किया है दिए गए अधिसूचना के अनुसार यदि आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं तो आप BSF Head Constable Radio Operator 2022 भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

written-on-white-background-bsf-head-constable-radio-operator-syllabus-in-hindi
BSF Head Constable Radio Operator Syllabus in Hindi

BSF Head Constable Radio Operator Syllabus in Hindi

यदि आपने पहले ही BSF Head Constable Radio Operator भर्ती के लिए आवेदन कर दिया है और आप लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तथा सिलेबस BSF Head Constable Radio Operator Syllabus in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं आज हम इसके सिलेबस के बारे में आपको बताने वाले हैं। बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर की परीक्षा कुल 200 अंक की होती है इसलिए आपको इसके पाठ्यक्रम से परिचित होना चाहिए।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से BSF Head Constable Radio Operator Syllabus in Hindi के PDF के साथ इसके Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी विस्तृत जानकारी देने जा रहा है।

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi
[2022] Get BSF Assistant Commandant Syllabus in Hindi With PDF
[2022] ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi
BSF Head Constable Ministerial Syllabus PDF 2022 in Hindi
[2022] ITBP Constable/HC Motor Mechanic Syllabus in Hindi
[2022] ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi Download PDF
[PDF] ITBP ASI Stenographer Syllabus in Hindi 2022
Other Bharti Syllabus Details

BSF Head Constable Radio Operator Syllabus 2023 in Hindi With PDF

संस्था का नामBSF
भर्ती परीक्षा का नामBSF Head Constable Radio Operator
आवेदन का प्रकार Online
पद का नामRadio Operator
योग्यता10+2
चयन04 चरण
ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in
BSF Head Constable Radio Operator Syllabus in Hindi Details

नोट – BSF Head Constable Radio Operator के Syllabus के बारे में जानने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भर्ती बोर्ड एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न को अपनाया जाता है जिससे कि हम इस भर्ती के लिए अपनी रणनीति बना सकें।

BSF Head Constable Selection Process in Hindi

यदि हम Radio Operator की Selection Process की बात करें तो इसमें आपका चयन कुल चार चरण में किया जाता है जिसमें की पहले चरण में लिखित परीक्षा दूसरे चरण में शारीरिक माप परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा तीसरे चरण में डिक्टेशन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट तथा चौथे और अंतिम चरण में आपका मेडिकल टेस्ट होता है इन चरणों में सफल उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. PST/PET & Documentation
  3. डिक्टेशन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट (Dictation Test & Paragraph Reading Test)
  4. शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

BSF Head Constable Radio Operator Exam Pattern in Hindi

किसी भी उम्र में उम्मीदवार के लिए किसी भी सरकारी भर्ती परीक्षा में बैठने से पहले उसके परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए जिससे कि वह यह जान सके कि परीक्षा कितने अंकों की होगी परीक्षा में कुल कितने खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे तथा क्या इस में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं होगी इन सब की जानकारी हमें परीक्षा पैटर्न से मिलती है इसलिए हमें परीक्षा पैटर्न को जरूर देखना चाहिए परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने के नीचे तालिका देखें।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Mark)
भौतिक विज्ञान (Physiy)4080
रसायन विज्ञान (Chemistry)2040
गणित (Mathmatics)2040
अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान (English & GK)2040
कुल (Total)100200
BSF Head Constable Radio Operator Exam Pattern in Hindi
  • BSF Head Constable Radio Operator परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार ओएमआर सीट आधारित होगी।
  • इस BSF Head Constable Radio Operator की परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है जिसमें आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है।
  • इस परीक्षा में आपसे इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं।

BSF Head Constable Radio Operator Syllabus 2023 in Hindi

BSF द्वारा जारी Syllabus के अनुसार भौतिक विज्ञान से 40 प्रश्न और रसायन विज्ञान से 20 प्रश्न और मैथमेटिक्स से 20 प्रश्न तथा अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें से तीन विषय सीबीएसई और स्टेट बोर्ड के 12 बारहवीं स्तर के होते है। नीचे अब हम आपको BSF Head Constable Radio Operator भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम Syllabus को विषय वार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे टॉपिक वाइज समझ सकते है।

BSF Head Constable Radio Operator Physics Syllabus in Hindi

  • स्थिरवैद्युतकी
  • विद्युत धारा
  • विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव और चुंबकत्व
  • विद्युत चुंबकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा
  • परमाणु
  • क्वांटम सिद्धांत और उसके अनुप्रयोग
  • विद्युतचुंबकीय सिद्धांत
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • विद्युत चुंबकीय तरंगे
  • प्रकाशिकी
  • द्रव्य और द्वैत प्रकृति
  • परमाणु तथा नाभिक
  • इलेक्ट्रॉनिक युक्तियां
  • सांख्यिकीय यांत्रिकी
  • परमाणु और कण भौतिकी

BSF Head Constable Radio Operator Chemistry Syllabus in Hindi

  • ऊष्मप्रवैगिकी
  • तत्वों का वर्गीकरण
  • सामान्य कार्बनिक रसायन कार्बोक्जिलिक एसिड
  • जैविक अणु
  • हाइड्रोकार्बन
  • एल्कोहल ,फिनोल और ईथर
  • एल्डिहाइड, केटोन्स
  • आणविक संरचना
  • रासायनिक बंधन
  • परमाणु की संरचना
  • इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
  • ठोस अवस्था
  • विलयन
  • वैद्युत रसायन
  • रसायनिक बलगतिकी
  • उपसहससंयोजक
  • समन्वय यौगिक
  • पी, डी, एफ ब्लॉक के तत्व
  • हाइड्रोजन
  • डी ब्लॉक के तत्व
  • हलोलकेन और हेलोएरेनेस
  • जैव अणु

BSF Head Constable Radio Operator English & GK Syllabus

अंग्रेजीसमान्य ज्ञान
Synonyms Antonyms Article Fill in The Blanks Sentense Improvement Cloze Test Comprehension One word Substitution Active Voice And Passive Voice Transformation Error correction Completion Sporting error Sentence arrangement Preposition भारत का इतिहास भारत का भूगोल प्रमुख आविष्कार भारतीय अर्थव्यवस्था भारत की संस्कृत प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक महत्वपूर्ण तिथियां भारतीय अनुसंधान खेलकूद वैज्ञानिक अनुसंधान करंट अफेयर्स फूल, रक्षा धर्म, बोली राजधानी मुद्रा बंदरगाह नदियां रोग और पोषण संस्कृति स्मारक स्वतंत्र आंदोलन

BSF Head Constable Radio Operator Mathmatics Syllabus in Hindi

  • संबंध और फलन
  • आव्यूह
  • सारणिक
  • गणना
  • अवकलन
  • अवकलन के अनुप्रयोग
  • समाकलन
  • समाकलां के अनुप्रयोग
  • सताता तथा अवकलनीयत
  • अवकल समीकरण
  • रैखिक प्रोग्रामन
  • प्रायिकता
  • सदिश और त्रियामी ज्यामिति
  • बीजगणित
  • आंतरिक मूल्यांकन

BSF Head Constable Radio Operator Syllabus in Hindi Download link

BSF Head Constable Radio Operator Syllabus PDF download link Click Here
Official Website Download link Click Here
BSF Head Constable Radio Operator Syllabus 2022 in Hindi PDF

BSF Head Constable Radio Operator Syllabus 2023 in Hindi से संबंधित कुछ सवाल के जवाब

क्या यहां BSF Head Constable Radio Operator Syllabus का PDF है?

यहां हमने आपके लिए इस पोस्ट में BSF Head Constable Radio Operator Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध कराया है जिसे download कर प्राप्त कर सकते हैं।

BSF Head Constable Radio Operator का Syllabus क्या है?

आपको बता दें कि BSF Head Constable Radio Operator के सिलेबस में कुल चार खंड से पांच विषय जिसमे Physics, chemistry, Math तथा अंग्रेजी और GK जैसे विषय शामिल हैं। जिनसे आपके कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

यदि आपको हमारी यह BSF Head Constable Radio Operator Syllabus in Hindi से जुड़ी जानकारी अच्छी लगीं तो आप इस अपने दोस्तो के साथ साझा कर सकते हैं और इसी तरह की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं तथा आपके मन में कोई भी प्रश्न हो बहुत कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं (धन्यवाद)

Leave a Comment