BSF Head Constable Ministerial Syllabus PDF 2022 in Hindi

यहां से आप BSF Head Constable Ministerial Syllabus PDF 2022 in Hindi के साथ उसके Exam Pattern और Selection Process के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने सकतें हैं।

BSF ने Head Constable Ministerial के रिक्त चिकित्सकों को भरने के लिए अधिसूचना को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है जो उम्मीदवार पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वह इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे की इसमें आपका चयन कुल 03 चरण में होता हैं। इसकी लिखित परीक्षा कुल 100 नंबर की होती हैं। इसमें आपका स्किल टेस्ट अर्थात टाइपिंग टेस्ट भी होता है।

यदि आप इस BSF Head Constable Ministerial Bharti 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके पाठक्राम BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi के साथ साथ इसके चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न के बारे जानना चाहिए। जिससे की आप इस भर्ती में सफलता प्राप्त कर सकें।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस लेख के माध्यम से BSF Head Constable Ministerial Syllabus PDF 2022 in Hindi के साथ साथ इसके Exam Pattern और BSF Head Constable Ministerial Selection Process के बारे सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहा हैं विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi
[2022] ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi
[2022] ITBP Constable/HC Motor Mechanic Syllabus in Hindi
[2022] ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi Download PDF
[PDF] ITBP ASI Stenographer Syllabus in Hindi 2022
Other Defence Syllabus Details

BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi With PDF

Written-on-white-background-bsf-head-constable-ministerial-syllabus-in-hindi
संस्था का नामBSF (Border Security Force)
परीक्षा का नामBSF Head Constable Ministerial 2022
आवेदन मोडOnline
चयन प्रक्रिया कुल 04 चरण
योग्यता10+2
परीक्षा की तिथिAvailable Soon
ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in
BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi

नोट – BSF Head Constable Ministerial के पाठ्यक्रम Syllabus को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि Border Security Force भर्ती बोर्ड Head Constable Ministerial के पदों पर भर्ती होने के लिए किस प्रकार की Selection Process तथा परीक्षा पैटर्न को अपनाता है।

BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi 2022

यदि आप इस BSF Head Constable Ministerial भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके चयन प्रक्रिया Selection Process से परिचित होना चाहिए इसलिए हम आपको बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे है।आपको बता दे कि चयन प्रक्रिया में कुल तीन चरण से होकर आपको गुजरना होगा। ये तीनों चरण इस प्रकार हैं-

  1. लिखित परीक्षा – 100 अंक
  2. कौशल परीक्षा, फिजिकल टेस्ट
  3. शारीरिक चिकित्सा परीक्षा

BSF Head Constable Ministerial Exam Pattern in Hindi 2022

यदि अब हम BSF Head Constable Ministerial Exam Pattern की बात करें तो इसमें आपसे कुल पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं यह परीक्षा 100 अंक की होती है प्रत्येक खंड से 20 अंक के 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसका विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया हैं।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Number)समय (Time)
हिंदी/अंग्रेजी भाषा (Hindi/English language)2020 अंक
समान्य बुद्धि (General Intelligence)2020 अंक
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)2020 अंक
लिपिक योग्यता (Clerical Aptitude)2020 अंक
समान्य कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)2020
कुल (Total)100 प्रश्न 1001 घंटा 40 मिनट
BSF Head Constable Ministerial Exam Pattern in Hindi
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमे बहुविकल्पीय प्रकार प्रश्न होंगे।
  • इसमें आपसे कुल खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे हिंदी/अंग्रेजी भाषा, समान्य बुद्धि, संख्यात्मक योग्यता, लिपिक योग्यता, और कंप्यूटर ज्ञान विषय शामिल हैं।
  • BSF Head Constable Ministerial की लिखित परीक्षा कुल 100 अंको की होगी जिसमे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • BSF Head Constable Ministerial के Exam में Negative Marking भी होती हैं इसमें 0.25 नंबर का नाकारात्मक अंकन होता हैं।
  • इसकी परीक्षा के लिए आपको कुल 1 घंटा 40 मिनट का समय दिया जाता हैं जिसमे आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होगा।

BSF Head Constable Ministerial Syllabus 2022 in Hindi

यहां नीचे अब हम आपको BSF Head Constable Ministerial भर्ती परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम को विषय वार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार से समझ सकते हैं हमने आपकी सरलता के लिए टॉपिक वाइज सारे विषय को समझाया है जिससे आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकें तथा हमने Syllabus की PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से Download भी कर सकते हैं।

BSF Head Constable Ministerial General Intelligence Syllabus in Hindi

  • संख्या रैंकिंग और समय क्रम
  • समस्याओं को सुलझाना
  • शब्द निर्माण
  • पहेलियां
  • निष्कर्ष निकालना
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • निर्णय लेना
  • निर्णय
  • संबंध
  • वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या
  • संख्या श्रृंखला
  • गैर मौखिक श्रृंखला
  • पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • कथन निष्कर्ष
  • अवलोकन
  • वेन आरेख
  • नंबर सीरीज
  • सोशल इंटेलिजेंस

BSF Head Constable Ministerial Numerical Aptitude Syllabus in Hindi

  • संख्या प्रणाली
  • एलसीएम एचसीएफ
  • प्रतिशत
  • कार्य समय
  • लाभ और हानि
  • अनुपात
  • मिश्रण और गठबंधन
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साधारण ब्याज
  • दशमलव और अंश
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • बीजगणित

BSF Head Constable Ministerial Computer Knowledge Syllabus

  • Basic of computer
  • Internet uses
  • Website suffering
  • MS office
  • MS word
  • MS PowerPoint
  • History of computer
  • Computer tools
  • Uses of computer
  • Computer hardware
  • Operating system
  • MS Excel
  • computer software

BSF Head Constable Ministerial Clerical Aptitude Syllabus

  • वर्णमाला फाइलिंग (Alphabetic Filling)
  • विस्तार पर ध्यान (Attention to Detail)
  • डेटा जाँच (Data Cheking)
  • तुलना करने की क्षमता (Comparison Ability)
  • वर्तनी जांच (Spelling Cheking)
  • पता लगाने में त्रुटि (Error Sporting)
  • विविध (Miscelleneos)

BSF Head Constable Ministerial Syllabus PDF Download Link

BSF Head Constable Ministerial Syllabus PDF Download Link Click Here
Official Download Link Click Here
BSF Head Constable Ministerial Syllabus PDF Download Link

BSF Head Constable Ministerial Syllabus PDF 2022 in Hindi

क्या यहां BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं?

आपको बता दें जी हां यहां BSF Head Constable Ministerial Syllabus in Hindi का pdf है आप यहां से download कर सकते हैं।

BSF Head Constable Ministerial का पेपर कितने नंबर का होता हैं?

BSF Head Constable Ministerial का पेपर कुल 100 नंबर का होता है।

BSF Head Constable Ministerial का चयन कैसे होता हैं?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल का चयन कुल 03 चरण में होता हैं जिसके बारे में विस्तार से हमने आपने इस पोस्ट में आपको बताया है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment