BSF Head Constable Ministerial Selection Process 2023 in Hindi

यदि आप BSF Head Constable Ministerial के Selection Process 2023 in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां जाने कैसे होता है Head Constable (Min) का चयन इसकी संपूर्ण जानकारी।

किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने से पहले या कहे तो उस भर्ती की तैयारी शुरू करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि हमें उस BSF Head Constable Ministerial भर्ती में सफल होने के लिए किन किन चरणों से होकर गुजरता पड़ेगा जिससे की आप यह निर्णय कर सके की आपको उस भर्ती में सफलता प्राप्त करने के लिए Selection Process के कौन से चरण पर अपना ध्यान केंद्रित करना है वह लिखित परीक्षा हो सकती है वह फिजिकल टेस्ट हो सकता हैं जिसको आपको सबसे पहले ध्यान देना होगा।

BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi : यदि आपने Bsf Head Constable Ministerial भर्ती में आवेदन किया या करने जा रहे तो आपको इसके चयन प्रक्रिया (Selection Process) से परिचित होना चाहिए जिससे कि आप उस भर्ती में सफलता प्राप्त करने के लिए अपना एक रोडमैप अर्थात रणनीति बना सकें। इसलिए आज हम आपको BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi के बारे विस्तृत जानकारी आपको देने जा रहे जिसके लिए आप पूरा लेख पढ़ें।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस लेख के माध्यम से BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहा है जिसका आप PDF भी कर सकते हैं

BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi 2023 With All Detail

written-on-white-background-bsf-head-constable-ministerial-selection-process-in-hindi
BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi
संस्था का नाम (Organisation Name)बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
भर्ती का नाम (Vaaccancy Name BSF Head Constable Ministerial 2023
आवेदन का प्रकार (Apply Type)Online
चयन (Selection process)कुल 05 चरण
कुल पोस्ट323
योग्यता (10+2)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)rectt.bsf.gov.in
BSF Head Constable Ministerial Selection Process Details

नोट- अब हम आपको BSF Head Constable Ministerial के Selection Process के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं कि Border Security Force भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया अपनाई जाती हैं।

BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi

यदि हम BSF Head Constable Ministerial के पदो पर भर्ती के लिए उसके Selection Process अर्थात चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें आपका चयन दो Phase में होता है Phase-I में 01 चरण है जिसमे आपकी लिखित परीक्षा कराई जाती तथा Phase-II में कुल 04 चरण है जिसमे (शारीरिक माप परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक चिकित्सा परीक्षा) शामिल है। जिसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे हम आपको दे रहे हैं इसलिए भर्ती प्रक्रिया को समझने के पूरा लेख पढ़ें –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक माप परीक्षा (Physical Measurement Test)
  3. टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  5. शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test)

PHASE-I

(i) लिखित परीक्षा (Written Exam) :- यदि हम BSF Head Constable Ministerial के चयन प्रक्रिया के पहले चरण की लिखित परीक्षा के बारे में बात करे तो लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है इसमें आपसे कुल 05 विषयो से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमे प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न 20 अंक के पूछे जाते है। विस्तृत परीक्षा पैटर्न इस नीचे उल्लेखित है।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Number)
20 प्रश्न20
20 प्रश्न20
20 प्रश्न20
20 प्रश्न20
20 प्रश्न20
कुल (Total)100100
BSF Head Constable Ministerial Exam Pattern in Hindi
  • BSF Head Constable Ministerial की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती हैं जिसमे बहुविकल्पीय प्रकार प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Head Constable की लिखित परीक्षा में कुल पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसमें आपसे प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की लिखित परीक्षा कुल 100 अंक होगी। जिसमे आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा कुल 02 घंटे की होगी जिसमे आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होगा।

PHASE-II

(i) शारीरिक माप परीक्षा (Physical Measurement Test) : अब हम आपको बीएसएफ हेड कांस्टेबल के Phase-II के भाग एक शारीरिक माप परीक्षा के बारे में बताने जा रहे हैं। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक माप परीक्षण के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी और निम्नलिखित तालिका में उल्लिखित न्यूनतम शारीरिक मानकों यानी ऊंचाई और छाती (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए लागू छाती) को पूरा करने वालों को ही अगली परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

(ii) टाइपिंग टेस्ट (Typing Test) : Head Constable Ministerial पद के पद के अभ्यर्थी जो शारीरिक माप में सफल पात्र पाए जाते हैं, उन्हें Typing Test में बैठने की अनुमति दी जाएगी। जो उम्मीदवार ‘अंग्रेजी’ में परीक्षा देने का विकल्प चुनते हैं, उनकी कंप्यूटर पर टाइपिंग की गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए, जो 10500 की डिप्रेशन प्रति घंटे (kdph) के अनुरूप है और जो उम्मीदवार ‘हिंदी’ में परीक्षा देने का विकल्प चुनते हैं, उनकी टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। कंप्यूटर पर मिनट प्रति घंटे 9000 की डिप्रेशन (KDPH) (अर्थात अंग्रेजी में 1750 की डिप्रेशन और 10 मिनट में हिंदी में 1500 की डिप्रेशन) प्रत्येक शब्द के लिए औसतन 5 की डिप्रेशन के अनुरूप है।

• उम्मीदवारों को दिए गए पैसेज/मामले को 10 मिनट में टाइप करना होगा। 10% गलतियों की अनुमति है। अधिक गलतियों के लिए, प्रत्येक गलती के लिए 10 शब्द टाइप किए गए कुल शब्दों में से घटा दिए जाएंगे।

• टाइपिंग टेस्ट केवल उन कंप्यूटरों पर आयोजित किया जाएगा जिनकी व्यवस्था संबंधित BSF Bharti Centers द्वारा की जाएगी। Typing Speed Test के लिए उम्मीदवारों को अपने पर्सनल Keyboard, Mouse आदि लाने / उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।

(iii) दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) : जिन उम्मीदवारी ने पहले के तीनो चारण में सफलत प्राप्त की होगी अब उन्हें BSF भर्ती बोर्ड द्वारा दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा जिसमें उनके दस्तावेज़ सत्यापन अर्थात् डॉक्यूमेंट Verification किया जाएगा इसमें आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज मांगे जाएंगे।

(iv) शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Medical Test) : भर्ती के उपरोक्त सभी चयन चरणों में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) के अधीन किया जाएगा। संबंधित केंद्रों पर Skill Test पूरा होने के तुरंत बाद विस्तृत Medical Test (डीएमई) आयोजित की जाएगी। DME में चिकित्सकीय रूप से अनफिट पाए जाने वाले उम्मीदवारों को अनुबंध- ‘जी’ के अनुसार निर्धारित प्रोफार्मा में एक मेमोरेंडम अनफिट दिया जाएगा। शारीरिक मानक निम्नलिखित हैं।

(iii) उम्मीदवार के घुटने, फ्लैट पैर, वैरिकाज़ नस या आंखों में भेंगापन नहीं होना चाहिए और उनके पास ISIHARA दृष्टि से CP III होना चाहिए।

(iv) उम्मीदवारों को अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में होना चाहिए और किसी भी शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जिससे कर्तव्यों के कुशल प्रदर्शन में बाधा उत्पन्न होने की संभावना न हो।

(v) TATOO : यह भी चिकित्सा परीक्षा का भाग जिसे आपको देखना है।

  • Content: एक धर्मनिरपेक्ष देश होने के नाते, हमारे देशवासियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और इस प्रकार, भारतीय सेना में अनुसरण किए जाने वाले धार्मिक प्रतीक या आंकड़े और नाम को दर्शाने वाले टैटू की अनुमति है।
  • Location: शरीर के पारंपरिक स्थलों जैसे अग्र-भुजाओं के अंदरूनी हिस्से पर चिह्नित टैटू, लेकिन केवल बायां अग्रभाग, गैर-नमस्कार अंग या हाथों के पीछे होने की अनुमति है।
  • Size:- आकार शरीर के विशेष भाग (कोहनी या हाथ) के 4 से कम होना चाहिए।
  • यदि किसी उम्मीदवार ने भर्ती प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने से पहले टैटू को हटा दिया है और वह काफी हद तक फीका पड़ गया है, तो इसे “निशान” के रूप में माना जाएगा, न कि टैटू के रूप में उसे डरने की जरूरत नहीं है। ऐसे उम्मीदवार को भर्ती बोर्ड के पीठासीन अधिकारी के अनुमोदन से पूरी चयन प्रक्रिया से गुजरने की अनुमति होगी। इसके अलावा, टैटू को हटाने के परिणामस्वरूप होने वाले निशान की विस्तृत चिकित्सा परीक्षा के दौरान अधिकारियों के मेडिकल बोर्ड द्वारा समीक्षा की जाएगी।

BSF Head Constable Ministerial Selection Process 2023 in Hindi PDF Download Link

BSF Head Constable Ministerial Selection Process PDF 2023 With All Detail Click Here
Official Website Link Click Here
BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi

BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

BSF Head Constable Ministerial का चयन कैसे होता है?

BSF Head Constable Ministerial का चयन कुल पांच चरणों में होता जिसका की संक्षिप्त विवरण हमने अपने इस पोस्ट दिया है जिसे आप पढ़ सकते है।

BSF Head Constable Ministerial की लिखित परीक्षा कितने नंबर की होती है?

BSF Head Constable Ministerial की लिखित परीक्षा कुल 100 नंबर की होती है जिसमे आपसे पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आसा करते है आपको इस भर्ती BSF Head Constable Ministerial Selection Process in Hindi के बारे जानकारी हो गई है। यदि इसी तरह की जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं यदि आपके मन में कोई प्रश्न को तो हमसे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है (धन्यवाद)!

Leave a Comment