Official BSF ASI Stenographer Syllabus 2023 in Hindi PDF Download

यहां से आप BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 in Hindi के PDF को Download और साथ ही उसके Exam Pattern और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 in Hindi: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ASI Stenographer की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो भी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में जारी पात्रता मानदंड को पूरा करते है वे इसमें आवेदन कर सकते है। यदि आपने इस BSF ASI Stenographer की भर्ती में आवेदन कर दिया है और आप उसके सिलेबस BSF ASI Stenographer Syllabus 2023 in Hindi के बारे जानना चाहते हैं तो इसके विस्तृत जानकारी आपको हम देने वाले है।

BSF ASI Stenographer भर्ती की चयन प्रक्रिया में आपको कुल चार चरण से होकर गुजरना होता है जिसको विस्तृत रूप मे नीचे जानेंगे। इसमें लिखित परीक्षा में इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न आते है। ASI Stenographer की लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होती।

आज Syllabushindi.in आपको अपने इस लेख के माध्यम से BSF ASI Stenographer Syllabus 2023 in Hindi के PDF के साथ BSF ASI Stenographer Exam Pattern in Hindi और Selection Process के बारे में बताने वाले हैं। इसके लिए पूरा लेख पढ़ें।

ITBP Head Constable Syllabus 2023 in Hindi
[2022] Get BSF Assistant Commandant Syllabus in Hindi With PDF
[2022] ITBP Constable Tradesman Syllabus in Hindi
BSF Head Constable Ministerial Syllabus PDF 2022 in Hindi
[2022] ITBP Constable/HC Motor Mechanic Syllabus in Hindi
[2022] Army Religious Teacher Syllabus in Hindi
[2022] ITBP ASI Pharmacist Syllabus in Hindi Download PDF
[2022] CISF ASI Stenographer & Head Constable Syllabus in Hindi
[PDF] ITBP ASI Stenographer Syllabus in Hindi 2022
Other ITBP Bharti Syllabus Details

BSF ASI Stenographer Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-bsf-asi-stenographer-syllabus-in-hindi
BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 in Hindi
संस्था का नाम (Organisation Name)बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
पद का नाम (Post Name)ASI Stenographer
भर्ती का नाम (Vaaccancy Name BSF ASI Stenographer 2023
आवेदन का प्रकार (Apply Type)Online
चयन (Selection process)कुल 05 चरण
कुल पोस्ट23
योग्यता (10+2)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)rectt.bsf.gov.in
BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 Details

नोट – BSF ASI Stenographer Syllabus 2023 in Hindi के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) भर्ती बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न को अपनाया जाता है।

BSF ASI Stenographer Selection Process 2023

यदि हम BSF ASI Stenographer की Selection Process की बात करें तो इसमें आपका चयन कुल 5 चरणों में होता है जिसमें PHASE-I में लिखित परीक्षा और PHASE -II में चार चरण है नीचे हमने सभी चरण के बारे में आपको विस्तार से बताया है।

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक माप परीक्षा (Physical Measurement Test)
  3. शॉर्ट हैंड टेस्ट (Shorthand Test)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  5. शारीरिक चिकित्सा परीक्षा) Medical Test

BSF ASI Stenographer Exam Pattern in Hindi 2023

यदि आप भी BSF ASI Stenographer की परीक्षा के Question Paper Pattern के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसमें आप से कुल 5 विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं इस में Negative Marking के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है इसमें प्रत्येक विषय से आप से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन का संपूर्ण विवरण हमने नीचे सारणी के माध्यम से दिया है जिसे आप देख सकते हैं।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Number)समय (Time)
हिंदी/अंग्रेजी भाषा (Hindi/English language)20 प्रश्न 20 अंक
समान्य बुद्धि (General Intelligence)20 प्रश्न 20 अंक
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)20 प्रश्न20 अंक
लिपिक योग्यता (Clerical Aptitude)20 प्रश्न20 अंक
समान्य कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)20 प्रश्न20 अंक
कुल (Total)100 प्रश्न 100 अंक1 घंटा 40 मिनट
BSF ASI Stenographer Exam Pattern in Hindi 2022
  • BSF ASI Stenographer की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • BSF ASI Stenographer की परीक्षा में आपसे कुल पांच विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें हिंदी/अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य इंटेलिजेंस, क्लेरिकल एप्टीट्यूड, समान्य कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय शामिल है।
  • इस परीक्षा में आपसे पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न 20 अंक के पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको एक घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा।

BSF ASI Stenographer Syllabus in Hindi 2022

किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने से पहले अभ्यर्थी को उसके सिलेबस BSF ASI Stenographer Syllabus के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह आगामी परीक्षा की तैयारी अपने ढंग से कर सके इसलिए हमने आपके लिए सारे सब्जेक्ट के सिलेबस को टॉपिक वाइज नीचे उपलब्ध कराया है जिसे आप पढ़ सकते है और इसके साथ ही BSF ASI Stenographer Syllabus 2023 in Hindi के PDF को भी Download कर सकते हैं।

BSF ASI Stenographer HIndi/English language Syllabus

हिंदी भाषाअंग्रेज़ी भाषा
•समास
•संध्या
•कारक
•विलोम रस
•अलंकार
•पर्यायवाची
•तत्सम तद्भव •लोकोक्तियां और मुहावरे
•समानार्थी शब्द •अनेकार्थी शब्द •विलोम शब्द •वाक्यांशों के लिए •एक शब्द अपठित गद्यांश
•विशेषण
• सर्वनाम
•काल
•क्रिया
•लिंग
•समान्य हिंदी भाषा का ज्ञान
• समान्य व्याकरण ज्ञान
•Synonyms
•Antonyms
•Article
•Fill in The Blanks
•Sentense Improvement
•Cloze Test
•Comprehension
•One word Substitution
•Active Voice And Passive Voice •Transformation
•Error correction •Completion
•Sporting error
•Sentence arrangement
•Cloze Passage
• Sentence Improvement
BSF ASI Stenographer Hindi/ English Syllabus

BSF ASI Stenographer General Intelligence Syllabus in Hindi

01संख्या रैंकिंग और समय क्रम
02समस्याओं को सुलझाना
03शब्द निर्माण
04पहेलियां
05निष्कर्ष निकालना
06अंतरिक्ष दृश्य
07निर्णय लेना
08निर्णय
09संबंध वर्गीकरण
10अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
11गैर मौखिक श्रृंखला
12पैटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
13कथन निष्कर्ष
14वेन आरेख
BSF ASI Stenographer General Intelligence Syllabus

BSF ASI Stenographer Numerical Aptitude Syllabus in Hindi

01संख्या प्रणाली
02एलसीएम एचसीएफ
03प्रतिशत
04 कार्य समय
05लाभ और हानि
06अनुपात
07मिश्रण और गठबंधन
08चक्रवृद्धि ब्याज
09साधारण ब्याज
10ज्यामिति
11क्षेत्रमिति
12त्रिकोणमिति, बीजगणित
BSF ASI Stenographer Numerical Aptitude Syllabus

BSF ASI Stenographer Clerical Aptitude Syllabus

01Alphabetic Filling
02Data Cheking
03Comparison Ability
04Miscellaneous
05Error Sporting
06Attention to Detail
BSF ASI Stenographer Clerical Aptitude Syllabus

BSF ASI Stenographer Computer Knowledge Syllabus

01Basic of computer
02Internet uses
03Website suffering
04MS office
05MS word
06MS Excel
07MS PowerPoint
08History of computer
09Computer tools
10Computer hardware
11Uses of computer
12computer software
13Operating system
BSF ASI Stenographer Computer Knowledge Syllabus

BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 in Hindi PDF Download link

BSF ASI Stenographer Syllabus PDF 2022 in Hindi download LinkClick Here
Official Website Download link Click Here
BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 in Hindi PDF Download

BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 in Hindi से जुड़े कुछ सवाल के जवाब

क्या यहां BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 in Hindi का PDF हैं?

आपको बता दें कि हमने अपने इस पोस्ट में आपके लिए BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 in Hindi के PDF को उपलब्ध कराया है जिसे आप यहां से Download कर प्राप्त कर सकते हैं।

BSF ASI Stenographer का पेपर कितने नंबर का होता है ?

BSF ASI Stenographer का Paper कुल 100 अंकों का होता है जिसमें प्रत्येक भाग से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।

BSF ASI Stenographer का Selection कैसे होता हैं?

BSF ASI Stenographer का Selection कुल 5 चरणों में होता है जिनको हमने विस्तृत रूप में अपनी इस पोस्ट में समझाया है जिसे आपको देखना चाहिए।

इसमें कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते है?

आपको बता दें कि BSF ASI Stenographer की परीक्षा में आपसे कुछ पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका संपूर्ण विस्तृत पाठ्यक्रम हम इस लेख में दिया है।

यदि आपको हमारी यह BSF ASI Stenographer Syllabus 2022 in Hindi से जुड़ी जानकारी अच्छी लगीं तो आप इस अपने दोस्तो के साथ साझा कर सकते हैं और इसी तरह की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़ सकते हैं तथा आपके मन में कोई भी प्रश्न हो बहुत कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं (धन्यवाद)

Leave a Comment